Title Tag जो हमारे webpage के top पर होता है और उसका main topic बताता है यह On page Seo का most Important Factor है जो आपके webpage को google पर top पर ला सकता है
Seo के लिए Title Tag कैसे लिखें Friends Title tag तो सभी website owner लिखते है पर google की नज़र में किस तरह का Title tag बड़िया होता है जो सभी से बेहतर हो जिसे google Top rank दे इन सभी Techniques को में भी use करता हूँ आपने www.mechanic37.com पर search engine से visit किया हो तो देख सकते है मेरे लगभग सभी pages top पर ही रहते है google कैसे Title select करता है उसे top पर लाने के लिए अपने webpage के Title को इस तरह google के लिए Optimize कर सकते है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आप देख सकते है की search करने पर हमारे द्वारा लिखा गया page top पर आ रहा है यहाँ तक की विकिपीडिया भी नीचे है यह सब title और user की जरूरत के हिसाब से हुआ title red box में है इसे दुसरे word में search करके देखें
तब भी यह पहले page पर है यह सब Search Engine Optimization का कमाल है यह website के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है इसे इस प्रकार सही से लिखा जा सकता है जिससे google और user सही तरह से समझ सकें
Choose Unique Title
सबसे Important Factor है Unique Title आपको ध्यान रखना है की always Unique Title use करें जब भी आप अपने webpage का या blog post का Title लिख रहे हो तो पहले लिखें और उसे google पर search करें की में किसी का title copy तो नहीं कर रहा हूँ यानि search करने पर google पर पहले से तो नहीं यदि है तो इसे change करें और Unique Title लिखें और आपके दुसरे pages और post के Titles से भी Diffrent Title use करें
Robot कैसे बनाएं ?
Voice asistant In Hindi
use brief and descriptive Title
brief and descriptive Title हो जिसमे आपके द्वारा लिखे गये Title का अर्थ User भी समझ सके और उसको read करने पर आपके page का पूरा मतलब समझ में आ जाये की यह page किस Topic पर लिखा गया है या page का content किस बारे में होगा और ऐसे Title को Avoid करें जिसका page के Content से कोई relation नहीं हो
For Example:-
यदि में seo के बारे में लिख रहा हूँ तो Title में seo होना चाहिए और seo के बारें में क्या लिख रहा हूँ वो होना चाहिए जैसे की Seo Types,diffrent,Optimiztion etc.
Url or Permalink के लिए Seo कैसे करें
Title Length
Title की length भी सही होनी चाहिए ज्यादा बड़ा या छोटा Title आपके page की Rank down कर सकता है इस लिए Title का size 15-75 character का हो जिसे user और google सही से समझ सके जैसे की मेरे इस page का title है याद रखें की Space भी Count होता है अपना Title में character Count इस website से कर सकते है – letter Count
- Title Tag : Search Engine Optimization In Hindi
इसकी length 47 character है और यह मेरे page की सही व्याख्या कर रहा है की यह page seo के बारे में है और seo में Title tag के बारे में है
Keyword Stuffig
Keyword Stuffig नहीं करें यानि की बिना मतलब के कोई भी word Title Tag में add न करें और एक word को दोबारा नहीं करें 1-2 keyword हो to बेहतर होता है
For Example:-
1.Seo क्या है ? seo कितने Type का होता है
2.Seo क्या है ? और यह कितने type का होता है
जैसे की में इन दोनों Title में से किस को Use करूं तो देखिये first Title Tag में Seo 2 Times Repeat हो रहा है जिसकी जरूरत नहीं है और second Title में Seo एक बार है और means भी सही निकल रहा है इस लिए second को use करना ज्यादा better रहेगा
Don’t Use Default Title
Friends जब आप अपनी website में new page या post add करते है तब उसका default Title new page1 या untitled name का होता है आपको इसे rename करना होगा और अपने page को जिस topic के लिए बना रहे हो उसी से related Title दें
Read करने के लिए thanks Friends I Hope की Title Tag Optomization आपकी समझ में आया होगा seo की next post जल्दी ही upload की जाएगी इस Project को share जरूर करें अपने friends के साथ social site facebook twitter पर और अपने School,Collage में और new post सीधे अपने message box में पाना चाहते है तो SignUp करें नीचे box है
Leave a Reply