Permalink या Webpage Url On Page Seo का Important Factor है यह एक Link है जो हमारे द्वारा बनाये गये webpage का पता होता है Post को या webpage को google पर Top में लाने के लिए इस को better बनाना होगा इसके लिए कुछ Tips है जिन्हें में आपके साथ share कर रहा हूँ इन्हें use करके आप अपनी Post के Url or Permalink का Structure Improve कर सकते है या कह सकते है की अपनी Permalink को Seo Friendly बनाने के लिए ये सब Tips बहुत जरूरी है और जब आप अपनी Post publish करते है उसके बाद Google और अन्य Search engine index में लेते है permalink ऐसा बनाएं जो आपकी website में Page को navigate भी करें जिससे user को समझने में आसानी हो improve करने के तरीके read करें और follow करें
Use Main Keyword In Permalink
Permalink में main keyword का use जरूर हो यह बहुत ज्यादा जरूरी है For Example:- यदि आप Anchor Text पर Post लिख रहे है या webpage बना रहे है तो इस Post के Url में main keyword “Anchor Text” आना जरूरी है क्यंकि यह google और other search engines को बतायेगा की हमारा page और post anchor text के बारे में है साथ ही user भी use देखता है तो वह समझ जायेगा की इस post में मुझे क्या मिलेगा
Permalink Length
Permalink की length 50-60 character की हो तो ज्यादा better रहता है Seo के लिए backlinko 50 character और Moz 50-60 और grey wolf seo 60 character permalink में use करने का suggestion देते है
Use Hyphens
अपनी Blogpost में hyphens का use करे words को separate करने के लिए वैसे hyphens एक symbol होता है “ – ” जो permalink में use किये word को separate करने का काम करता है ऐसा ही underscore होता है “_” इसे Permalink में use न करें
for example:-
1.improve-permalink-structure-for-seo-in.html
2.improve_permalink_structure_for_seo_in.html
first link में hyphens है और second में underscore इन दोनों में से hyphens का use सही है hyphens को google space की तरह detect करता है
Don’t Use Too many Folder
अब इसमें भी हमें ज्यादा deep directory भी नहीं बनाना जैसे की
https://mechanic37.com/Blogging/Seo/Onpageseo/Permalink/Tips/Hindi/improve-permalink-structure-for-seo-in.html
ये सब related है पर फिर भी इतनी गहराई में नहीं जाना है यदि आप Blogger पर है तब ये सब नहीं होता क्यूंकि Blogger ,अपनी post की Title के हिसाब से Automatic Permalink generate कर लेता है
Related Directory
Directory Structure को Simple और Seo Friendly बनाने के लिए जब आप lable set करते है या Tag लगते है की यह किस category है page या post है तो उस tag का name और उसमे add की गई post का relation होना चाहिए For Example:-
Now में अपने इस page जिसमे में post की Permalink Structure Improve करना बता रहा हूँ अब जब में इस पर Tag,lable या Directory में add करूंगा तो उसे भी इस Page or Post से Related होनी चाहिए मेरी इस page को मेने Search Engine Optimization के lable में add किया है तब Url www.mechanic37.com/Seo/improve-permalink-structure-for-seo-in.html हो यह बहुत बड़िया है
Avoid generic Page names
Permalink fresh होनी चाहिए जब permalink बनाये generic page names को Avoid करें जैसे की https://mechanic37.com/Page1.html यह Url कुछ भी प्रदर्शित नहीं कर रही है सिर्फ इसके की यह mechanic37.com का page1 है पर इससे google को कुछ भी पता नहीं चलता की यह page1 किस बारे में है कोई search करने वाला user भले ही Permalink को Ignore कर दे क्यूंकि उसका ध्यान ज्यादातर Title की ओर होता है पर Google इसे Ignore कभी नहीं करेगा इसलिए इस तरह के Url का use न करें यह Seo यानि Search Engine Optimization के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है
Don’t Use Excessive Keyword
Excessive,Stuffig न करें यानि की एक keyword को एक बार से ज्यादा Permalink में Use न करें जैसे की https://mechanic37.com/Permalink kya hai permalink kaise Improve kre.html
सिर्फ इस तरह use करें की main keyword एक बार ही आये जिसे Stuffing न हो और google को परेशानी न हो https://mechanic37.com/Permalink kya hai ise kaise Improve kre.html ये आसान है
I Hope यह Permalink Tips आपके लिए काम करें ये जरूर करेंगी बस आपको हर step follow करना है बिना किसी Confusion के आपका webpage or post जरूर google पर Top Rank पायेगा इस Tutorial को share जरूर करें अपने दोस्तों के साथ fb,twitter पर और अपने school,collage में और Seo से जुडी knowledge पाने के लिए subscribe करें
Leave a Reply