Seo क्या है और इसके Types
Seo यानि की Search Engine Optimization एक strategies,techniques और tactics है जो Search Engine जैसे की Google,Bing,Yahoo Etc. पर आपके Website को Rank करती है यह जितना अच्छा होगा उतनी ही बड़िया आपके website के Contant की google पर Rank होगी और जितनी अच्छी rank आपकी website or blog के page की होगी उतना ही ज्यादा Organic Traffic आपके उस page को मिलेगी
New Visitor Increase होंगें और यदि आप अपने blog पर google adsense का use करते है तो उसकी Cpc यानि की Cost per Click ज्यादा होगी और Cpc ज्यादा होने पर आपकी Earning Increase होगी
so Friends आप समझ गये होंगे की यह आपकी website के लिए कितना Important है इस लिए इस Post से में आपको seo की कुछ basic Information share कर रहा हूँ
यदि आप किसी दुसरे topic पर website है तो seo आपको सही तरह से आना चाहिए यदि आपकी दो Girlfriends है और आप दोनों को manage करते है तो Seo इससे भी आसान है
Search Engine एक Robot है जिसके पास Artificial Brain है जो किसी Topic पर Present सभी Contant में से सबसे बढ़िया को सबसे top पर और अन्य को उनकी Quality के हिसाब से Rank देता है यदि आप अपनी website or blog को success देखना चाहते है तो आपको अपनी website के pages और posts को Top ten में लाना होगा क्युकी जब भी कोई Search करने वाला Search करता है तो वह top पर जो pages होते है उन्ही पर visit करते है आप खुद भी यही करते होंगें यह सब बिना Seo के संभव नहीं है
On Page Seo
जो word इसमें है जैसे की “Title add करना” बात यहीं तक खत्म नहीं होती क्यकी Title तो हर कोई अपनी website blog की post को देता है अब Search engine किसे top पर show करेगा इसके लिए “Title सही तरह से add करना” ये में आपको बताऊंगा next posts में क्यूँकी यह Post Seo का basic बताने के लिए है
On Page SEo Tutorial
Off Page Seo
off Page Seo के लिए जल्द ही बहुत ही post upload की जाएँगी जैसे backlinks क्या है,Anchor Text और Bounce Rate क्या है Black hat and White hat seo.
Read करने के लिए thanks Friends I Hope की Seo basic आपकी समझ में आया होगा seo की next post जल्दी ही upload की जाएगी इस Project को share जरूर करें अपने friends के साथ social site facebook twitter पर और अपने School,Collage में और new post सीधे अपने message box में पाना चाहते है तो SignUp करें नीचे box है
Nice Post, You are Awesome
hi! this is a fantastic blog and i always enjoy the information posted here. Bookmarked and shared. Thanks again!
good