Room Temperature Monitor जो आपके Room का तापमान बतायेगा इसे Arduino uno और Lm35 से बनाया गया है यह Portable है इसे कहीं भी ले जा सकते है Lcd Display 16X2 का use Temperature show करने के लिए किया है यह Arduino uno से Connect होगी इस Room Temperature Monitor को बनाने के लिए मेने कुछ simple सी Steps दी है जिन्हें Follow करके आप इसे बना सकते है सबसे पहली step में material कलेक्ट करना है इसके लिए list di हुई है और फिर आपको Room Temperature Monitor control circuit बनाना है next Step में इसके लिए Household या waste Materials को Use करके इस Room Temperature Monitor के लिए Body बनाना है और फिर Circuit और body को assemble करना है Last Step में हमारे द्वारा बनाया गया Circuit में memory Upload करनी है यानि की Programming करनी है फिर इसे आप Use कर सकेंगें आप image में देखिये इसमें सबसे ऊपर black color का Sensor Lm35 लगा हुआ है यदि आप इसे अपनी body के किसी भी हिस्से से Touch करते है तो यह आपकी body का Temperature भी sense करेगा और यह Display में Print होगा यानि की यह आपके लिए Thermometer का भी काम करेगाTemperature alarm In hindi
Lm35 क्या है ?
Using Material
- Lm35 Tmpereture Sensor
- Arduino uno
- Lcd Display 16X2
- Jumperwire
- Mobile Cover या case
Circuit and Body Assembly
सभी Material Collect करने के बाद Circuit तैयार करें इस Image के जैसे मेने इस Circuit image को Fritzing के use से बनाया है इस Project को अपने Friends से share जरूर करें
इसे बनाने और check करने के बाद हमे Breadboard को remove करना होगा इसके लिए female to male jumper wire का use करें कुछ wires काट कर भी use करने पड़ेगें क्युकी इसमें Vcc के लिए 5v use होने बाले 3 wire की जरूरत है इसे बिना breadboard के बना लें और नीचे Programming की step को follow करें
Distance मापने वाली torch कैसे बनाएं ?
ये बेचारा keypad mobile का cover है इस mobile को 2009 में मेने अपनी पहली और आखरी Girlfriend को Gift में दिया था उसके Birthday पर फिर उससे मनें mediker shampoo देकर breakup कर लिया था ऐसा ही आपको देखना है जिसमे Arduino uno और battery,display आ जाये
Display के लिए ऊपर के भाग में होल कर लें lcd display से थोडा कम करें जिससे यह tight रहे
इसमें सभी parts को set कर दें bread board के लिए जगह हो तो उसे भी रख दें या Circuit को simple joint से पूरा करें और assemble कर दें Gluegun का use कर सकते है आपका Room Temperature Monitor तैयार है बस अब Programming नहीं की हो तो नीचे की Step से करें
Room Temperature Monitor Programming
Arduino IDE को Launch करें और नीचे दिया Sketch को Copy करें और Arduino IDE में Paste करें अपने पिछले Step में जो Circuit बनाया है Arduino को Use करके उसे Program करेंगें Arduino uno को Computer से connect करें और इस sketch को Upload करें Program upload कैसे करें #include <LiquidCrystal.h> LiquidCrystal LCD(13,12,11,10,9,8);int LM35_input; = A1;float LM35_value;int PIN=A0;void setup() { pinMode(Pingpin, OUTPUT); pinMode(INPUT_PIN, INPUT); LCD.begin(16,2); LCD.setCursor(2,0); LCD.print(“Temperature”); pinMode(PIN,INPUT); analogWrite(PIN,0);}void loop() {LM35_value = analogRead(LM35_input);LM35_value = LM35_value * 0.48828125; LCD.setCursor(4,1); LCD.print(LM35_value); LCD.print(” C”); delay(250);} Dc motor बनाये घर परRoom Temperature Monitor तैयार है आप इसे use कर सकते है यदि आप अपने room का temperature इस Room Temperature Monitor से मापते है और google पर search करके देखते है तो अभी सर्दियों में google का ज्यादा होगा और Room Temperature Monitor का कम होगा जैसे की मेरा है Room Temperature Monitor का 23C और google से 26C मिला यह इसलिए है क्युकी atmosphere के temp से घर के भीतर का तापमान हमेशा कम रहता है क्युकी धूप room के अंदर लगभग आ ही नहीं पाती इससे related Project humidity को monitor का होगा ये projects आपको पसंद आया हो तो इसे अपने friends से social media पर share करें और अपने School and college में भी share करें facebook,twitter,google+ पर share जरूर करें और mechanic37.com की हर एक new post अपने email पर पाने के लिए उपर subscription box से subscribe करे और आप को कोई भी problem हो या कोई सुझाव हो तो उसे comment कर के बतायें
Leave a Reply