किसी भी Infrared Remote या Tv remote से Hex code प्राप्त करना बहुत ही आसान है हमने last Project जिसमे Ir tv remote से Home automation system तैयार किया था जिसके द्वारा TV remote से light fan या कोई भी electric डिवाइस control कर सकते है Project मेने अपने TV remote के Code को Programming में Use किया है इसलिए यह System मेरे remote से ही control होगा इसलिए आपको अपने remote के Hex code को Programming में मेरे hex code की जगह add करना होगा जिससे यह system आपके TV remote से control होने लगेगा इसकी कुछ simple सी Steps है जिन्हें follow करें फिर आप ऐसा कर पाएंगे
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Make Circuit
IR receiver को Arduino की 11,Gnd,5V Pin से connect करें और Arduino को computer से connect करें
Hex Code Programming
इस Sketch को यहाँ से Copy कर Arduino IDE में Launch करें और इस screenshot को देखें जब अपने IRemote library import की होगी to उसी के example में demo sketch होता है उसी से आप अपने remote के hex code पा सकते है हमे Program करने की जरूरत नहीं है Example Open करें जैसी location Image में है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Upload Program
Program को upload करें Done होने के बाद अब serial Monitor launch करें आपको यह खाली दिख रहा होगा अब आपको अपने Remote के कोई भी चार Button choose करना है जिनसे आप light on off करना चाहते है अब उनमे से पहले button को Press करें और Serial monitor में देखें आपको एक Hex code दिखेगा
इनको Notebook पर note करें इसी प्रकार तीन और बचे button को press करके Hex code note करें और पिछले Project की Programming में चारों Hex Code को मेरे remote के hex कोड्स की जगह लिख दें और उसी Program को Upload करें अब वह system आपके tv remote से Control होने लगेगा यदि ये Project आपके काम आया होतो इसे अपने friends के साथ facebook और अन्य social media पर share जरूर करें share button नीचे है आप एक click में ही share कर सकते है
Leave a Reply