Temperature Indicator बनाएं Lm35 का और Arduino का use करके अपने Room में के लिए जिसमे आप के द्वारा set की गयी limit से ज्यादा या कम होगा तब ये Temperature Indicator की Led on होकर और Buzzer से Threat alarm beep होने लगेगी यह हम Arduino uno का use करेंगे जिसमे temperature sensor lm35 से हम temperature के लिए Input लेंगे
Temperature Indicator and Alarm बनाएं sensor LM35 का use से
sensor temperature को sense करेगा और हम जब Arduino uno को program करेंगे तब temperature की limit को set करेंगे जिसमे यदि temperature sensor का sense किया temperature जैसे ही temperature limit से ज्यादा होगा उसी time indicator led on हो जाएगी और pizo buzzer beep करने लगेगा temperature alarm की तरह आप Program को इसी website से copy करके अपने Arduino IDE में paste कर सकते हो और फिर Upload करें
Homemade Robotic Arm
How to make a Robot
Using Component
Hardware
- Arduino ( Arduino क्या है )
- LM35 ( lm35 क्या है )
- Led
- Pizo Buzzer
- Jumper wire
Software
- Arduino IDE
LM35 Arduino Circuit
LM35 से temperature input लेने के लिए lm35 की तीन पिनों में से center
pin को Arduino uno की analog pin A1 से और 5v और Gnd से connect करें
temperature indicator के रूप में Led को Pin 13 से connect करें यानि की led की long pin Arduino की pin 13 से और short pin को Arduino की Gnd pin से connect करें
speaker या buzzer को pin 9 से connect करें
Power bank बनाएं
Computer से control door lock
Arduino Programming
इस Program को copy करें और Arduino IDE को launch करें और इस program को Paste करें Arduino में Upload करें Program केसे upload करें
आप Red color के templimit की value change कर सकते है इसे बड़ा कर या घटा कर 40 या 25 कुछ भी कर सकते है मेरे room का temperature 25 degree c है इसे में room heater on कर के 30 कर सकता हूँ और जैसे ही temperature 30 degree c होगा यह led on हो जायेगी और साथ ही pizo buzzer भी beep करने लगेगा
Radar बनाएं
int LM35input = 1;//analog pin 1
float tem;
int templimit=30;
unsigned char data;
void setup()
{
Serial.begin(9600);// initialize serial communications at 9600 bps:
pinMode(13, OUTPUT);
pinMode(9,OUTPUT);
delay(1000);
}
void beep(unsigned char data){
analogWrite(9,200);
delay(data);
analogWrite(9,0);
delay(data);
}
void loop()
{tem = analogRead(LM35input);
tem =tem*0.48828125;
//convert Analog Data to Temperature
Serial.print(“,”);
Serial.print(tem);
Serial.println();
delay(850);
if(templimit<tem){
digitalWrite(13, HIGH);
}
if(templimit<tem){
beep(10);
beep(10);
}
}
यह Arduino Program और भी बहुत से काम कर सकता है आप इस project को अपने room की safty के लिए भी use कर सकते है जैसे की Lm35 के इस project में temperature limit 60-70 कर दें यह temperature आग लगने पर ही हो सकता है तो यदि ऐसा होता है तो alarm और indicator हमे बता देगा next Project भी Sensor based होने जैसे smoke,lpg gas sensor,Android app बनाना Arduino को control करने के लिए bluetooth module hc-06 से से यदि ये Project आपके काम आया हो तो इसे अपने friends साथ facebook,twitter,google+ पर share जरूर करें और हमारे Facebook page को like करें
और mechanic37.com की हर एक new post अपने email पर पाने के लिए उपर subscription box से subscribe करे
Leave a Reply