• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

Show Search
Hide Search
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन
  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • कंप्यूटर
  • जीव विज्ञान
  • प्रोजेक्ट्स
You are here: Home / physics / प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स / सरलमशीन किसे कहते है ।यांत्रिक लाभ ।वेगानुपात। क्षमता। लीवर व उनके प्रकार।

सरलमशीन किसे कहते है ।यांत्रिक लाभ ।वेगानुपात। क्षमता। लीवर व उनके प्रकार।

मई 6, 2019 by Dev Leave a Comment

विषय-सूची

  • सरल  मशीन
    • परिभाषा
    • सरल मशीन की क्षमता
    • मशीन के प्रकार
    • उत्‍तोलक या मशीन या लीवर
    • आलंब या फलक्रम
    • आयास
    • भार
    • लीवर या मशीन का यांत्रिक लाभ
    • मशीन या लीवर का वेगानुपात
    • लीवर या उत्‍तोलक के प्रकार
    • 1 प्रथम श्रेणी के उत्‍तोलक
    • द्वितिय श्रेणी के उत्‍तोलक
    • त्रतियक श्रेणी के उत्‍तोलक
    • मशीन और लीवर के उपयोग

सरल मशीन किसे कहते है उसके प्रकार बताइये तथा यांत्रिक लाभ वेगानुपात और लीवर व उसके प्रकार समइााइये

सरल  मशीन

परिभाषा

भौतिकी  मे  सरल  मशीन उन युक्तियों को  कहा जाता है जो कि  बलआघूर्ण  के सिद्धांत  पर कार्य करती है तथा जिन्‍हे चलाने के लिये केवल एक ही बल का  प्रयोग किया जाता है । सरल मशीन मे  किसी  सुविधाजनक  बिन्‍दु  पर थोडा सा बल लगाकर  किसी  कार्य को अपेक्षाक्रत सरल तरीके  से किया जा सकता है  । जैसे सरौते  की सहायता  से हम कठोर सुपारी  को भी आसानी से काट सकते है ।इसी प्रकार कुये मे पानी  निकालने के लिये घिरनी का प्रयोग करने पर आसानी  से कम बल लगाकर हम कार्य को कर सकते है।

सरल मशीन की क्षमता

सरल मशीन की दक्षता या क्षमता उसकी कार्य करने की क्षमता को बताती है

किसी सरल मशीन को दी गयी ऊर्जा व मशीन द्वारा किये गये कार्य के अनुपात को सरल मशीन की क्षमता या दक्षता कहते है ।

जैसा कि हम जानते है कि मशीन के द्वारा कम बल लगाकर अधिक भार की बस्‍तु केा उठाया जा सकता है । लेकिन हमेशा  मशीन को दी गयी निवेशित ऊर्जा का मान निर्गत ऊर्जा के मान से अधिक होता है क्योकि ऊर्जा  का कुछ भाग घर्षण बलो के बिरूद्ध खर्च हो जाता है । इसीलिये मशीन की दक्षता का मान 100 प्रतिशत नही हो सकता है । यदि किसी मशीन की क्षमता का मान 100 प्रतिशत है तो हम उस मशीन केा पूर्ण दक्ष मशीन अर्थात आदर्श मशीन कहेगें।

   मशीन की दक्षता =मशीन द्वारा किया गया कार्य /मशीन को दी गयी ऊर्जा ×100

अथवा  मशीन की दक्षता =मशीन का यांत्रिक लाभ/मशीन का वेगानुपात ×100

मशीन के प्रकार

सरल मशीन के प्रकार निम्‍नलिखित है

1 उत्‍तोलक /लीवर

2 चक्र या धुरी /व्‍हील और एक्‍सल

3 स्‍क्रू जैक

4 पुली / घिरनिया

5 आनत या नत तल

आदि

उत्‍तोलक या मशीन या लीवर

उत्‍तोलक या लीवर उस युक्‍ति को कहा जाता है जो किसी निश्चित बिंदु के परित: चारो ओर स्‍वतंत्रतापूवर्क घूम सके । यह एक सीधी अथवा टेडी छड होती है जो इसकी आवश्‍यकता के अनरूप डिजाइन की जाती है ।

उत्‍तोलक के कुछ प्रमुख भाग होते है

आलंब या फलक्रम

लीवर जिस बिंदु के परित: चारो ओर घुमता है उसे लीवर का आलंब कहा जाता है

आयास

लीवर को प्रयोग मे लाने के लिये उस पर जो बल लगाया जाता है उसे लीवर का आयास कहा जाता है ।

भार

लीवर के द्वारा किया गया कार्य अथवा लीवर द्वारा उठाया गया बोझ भार कहलाता है

लीवर या मशीन का यांत्रिक लाभ

लीवर द्वारा उठाये गये भार तथा लीवर पर लगाये गये आयास के अनुपात को लीवर का यांत्रिक लाभ कहते है।

यांत्रिक लाभ  =भार /आयास

मशीन या लीवर का वेगानुपात

किसी मशीन या लीवर मे आयास द्वारा तय की गयी दूरी और भार द्वारा तय की गयी दूरी के अनुपात को मशीन का वेगानुपात कहते है।

मशीन का वेगानुपात =आयास बिंदु के द्वारा चली गई दूरी /भार बिंदु द्वारा तय दूरी

लीवर या उत्‍तोलक के प्रकार

लीवर तीन प्रकार के होते है

1 प्रथम श्रेणी के उत्‍तोलक

इस प्रकार के लीवर मे आलम्‍ब आयास और के बीच मे कही होता है

उदाहरण कैची प्‍लास कील उखाडने की मशीन साइकिल ब्रेक संडसी आदि

प्रथम श्रेणी के उत्‍तोलक का यांत्रिक लाभ 1 या 1 से कम ज्‍यादा या बराबर कुछ भी हो सकता है ।

द्वितिय श्रेणी के उत्‍तोलक

इस प्रकार के लीवर मे आलम्‍ब और आयास के बीच मे भार होता है ।

उदाहरण सरौता नीबू निचोडने की मशीन कब्जे वाला दरवाजा एक पहिऐ की कूडा वाली गाडी आदि

द्वितियक श्रेणी के लीवर का यांत्रिक लाभ सदैव 1 से अधिक होता है।

त्रतियक श्रेणी के उत्‍तोलक

त्रतियक श्रेणी के उत्‍तोलक मे आयास  भार और आलंब के बीच मे होता है ।

उदाहरण  चिमटा खेत जोतने वाला हल मनुष्‍य का हाथ आदि

त्रतियक श्रेणी के लीवर का या‍ंत्रिक लाभ सदैव 1 से कम होता है ।

मशीन और लीवर के उपयोग

  • चक्र या धुरी का प्रयोग कुये से पानी खीचने मे किया जाता है
  • स्‍क्रू जैक का प्रयेाग कार ट्रक बस अदि को नीचे से उपर उठाने मे किया जाता है
  • दॉंतेदार पुल्लियो वाले संयोजन को गियर कहते है गियर का प्रयोग मोटर साइकिल तथा बाहनो मे किया जाता है
  • आनत तल का प्रयोग ट्रक आदि मे भारी सामान को चढाने तथा उतारने के लिये किया जाता है
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

Filed Under: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स, प्रतियोगी परीक्षा

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स

  • लेंस किसे कहते है। प्रकार। क्षमता। सभी दोष।
  • धातु-अधातु की परिभाषा। उदाहरण।अन्‍तर । उनके रासायनिक गुण। प्रश्न- उत्तर
  • दाब | वायुमंडलीय, द्रव दाब | घनत्व | उत्‍पलावन बल | आर्कीमिडीज का सिद्धांत
  • ऊष्मा की परिभाषा | S.I मात्रक | विशिष्ट और गुप्‍त उष्‍मा | संचरण
  • अणुगति सिद्धांत | गैलूसाक,बॉयल और चार्ल्स का नियम | आदर्श गैस
  • चुम्‍बक क्‍या है।प्रकार।उपयोग।चुम्‍बकीय फलस्‍क।चुम्‍बकशीलता।चुम्‍बकीय प्रवत्ति
  • मापन | मात्रक | मूल राशियां और पूरक राशियां | M.K.S | C.G.S | S.I पद्धिति
  • गोलीय दर्पण किसे कहते है | उत्तल | अवतल | उपयोग
  • विद्युत विभव।विभवांतर।विद्युतधारा परिभाषाऍं और मात्रक।प्रतिरोध तथा सेल और उनका संंयोजन
  • स्थिर वैद्युुुत की परिभाषा।आवेश,विद्युत क्षेत्र के गुण। चालक कुचालक
  • प्रकाश की परिभाषा | परावर्तन | अपवर्तन | विवर्तन | प्रकीर्णन
  • सरलमशीन किसे कहते है ।यांत्रिक लाभ ।वेगानुपात। क्षमता। लीवर व उनके प्रकार।
  • लेक्‍टाेेमीटर क्‍या है।उपयाेेेग।कार्यप्रणाली समझाइऐ।
  • डाप्‍लर प्रभाव क्‍या है। परिभाषा । सूत्र।सीमाएंं ।उपयाेेग।
  • बैरोमीटर अथवा वायुदाब मापक यंत्र का उपयोग।खोजकर्ता ।कार्यप्रणाली ।प्रकार।
  • विद्युत ऊर्जा।शक्ति की इकाई व मात्रक।प्रमुख-प्रभाव एवं उपकरण
  • रेडियोधर्मिता प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
  • आवर्ती गति किसे कहते है | दोलन गति | सरल लोलक | सरल आवर्त गति |तरंग गति
  • 10 मापने के यंत्र जो Comptitive Exams में आते है। very Important

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

नयी और अपडेट

  • Hydraulic torque converter क्या है। इसके प्रकार। वर्किंग प्रिंसिपल।
  • लेजर डायोड क्या है ? कार्यविधि |
  • Electrical Engineering Notes In Hindi | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • विभवमापी वोल्टमीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है ? समझाइए
  • Remote Sensing क्या है ? इसकी विशेषताएं लिखिए
  • Hydraulic press क्या है। सिद्धांत । मुख्य भाग। Working। उपयोग

विषय चुने


भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

मैकेनिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक
कंपोनेंट्स

इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट्स

कंप्यूटर

जीव विज्ञान

Footer

Gmail पर varify जरूर करें

Subscribe कीजिये
  • Facebook
  • Flickr
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

कॉपीराइट © 2015–2020

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स