• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Mechanic37

  • इंजीनियरिंग नोट्स
  • भौतिकी
  • रसायन
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर
You are here: Home / मैकेनिकल इंजीनियरिंग | Mechanical engineering / Theory of Machine / गियर इन्टरफेरेंस क्या होता है ? बचाव के मेथड्स

गियर इन्टरफेरेंस क्या होता है ? बचाव के मेथड्स

जुलाई 29, 2021 by Er. Shikha Leave a Comment

विषय-सूची

  • गियर इन्टरफेरेंस क्या है
  • गियर में इन्टरफेरेंस के बचाव के मेथड्स
    • अंडर कट गियर्स

इन्टरफेरेंस क्या होता है ?  इन्टरफेरेंस से बचने के क्या – क्या मेथड्स होते है

इन्टरफेरेंस क्या होता है

इस पेज पर हम समझेंगे की गियर में इन्टरफेरेंस से  बचाव के कोन – कोन से मेथड्स होते है | साथ ही साथ इन्टरफेरेंस क्या होता है और Non- Conjugate Profile क्या होती है किसी भी गियर की इन्टरफेरेंस के बचाव के कई मेथड्स होते है जिससे गियर टीथ में इन्टरफेरेंस को कम किया जा सकता है जैसे अंडर कट गियर करके , प्रेशर कोण का बड़ा कर ,गियर टीथ की Stubbing करके आदि | सभी मेथड्स का उपयोग करके गियर टीथ को इन्टरफेरेंस से बचाया जा सकता है |

गियर में इन्टरफेरेंस से बचाव के मेथड्स

गियर इन्टरफेरेंस क्या है

जब भी  दो गियर में आपस में Non-Conjugate मेटिंग होती है मतलब वो दो गियर जो पॉवर ट्रांसमिट करें पर उन गियर की मेटिंग Non-Conjugate की तरह तो ऐसे गियर इन्टरफेरेंस पैदा करते है |

इसमें Non-Conjugate मेटिंग का मतलब यह होता है की जब दो पॉवर ट्रांसमिशन गियर या गियर प्रोफाइल लॉ ऑफ गियरिंग को Follow नहीं करती है ऐसी गियर प्रोफाइल को Non-Conjugate प्रोफाइल कहते है |

गियर में इन्टरफेरेंस के बचाव के मेथड्स

गियर में इन्टरफेरेंस के बचाव के लिए कई प्रकार के मेथड्स का उपयोग किया जाता है जिससे गियर में इन्टरफेरेंस न हो कुछ इस प्रकार है –

अंडर कट गियर्स

यह मेथड गियर को इन्टरफेरेंस से बचाता है पर इस अंडर कट गियर्स मेथड से जो टूथ होता है उसकी  Strength कम हो जाती है  टूथ Root पर मतलब गियर टूथ की जो  Root है उसकी Strength कम हो जाती है अंडर कट से | अंडर  कट गियर्स की limitation होती है की उसको सिर्फ Low पॉवर ट्रांसमिशन में ही उपयोग किये जाते है

गियर  में अंडर कट कटिंग टूल के द्वारा Manufacturing के समय ही प्रदान किया जाता है | मीडियम से हाई पॉवर ट्रांसमिशन के लिए  इन्टरफेरेंस बचाव के मेथड्स है |जैसे सबसे पहले गियर का प्रेशर कोण को बडाया जाता है ɸ को प्रेशर कोण कहा जाता है प्रेशर कोण को बड़ाने की लिमिट होती है जैसे प्रेशर कोण को 20 से 25 डिग्री के मध्य ही रखा जाता है इससे ज्यादा इसे नहीं बड़ाया जा सकता |

प्रेशर कोण को बड़ाने पर Base Circle कम होता है जैसे ही Base Circle कम होता है Non- Involute पोर्शन भी घटता है  Non- Involute पोर्शन वह पोर्शन होता है जो की लॉ ऑफ गियरिंग को Satisfied नहीं करता है | ɸ के बड़ते ही Base Circle घटता है और इन्टरफेरेंस भी कम हो जाता है और घट जाता है |

इन्टरफेरेंस को कम करने के लिए टीथ की स्टब्बिंग भी की जाती है जब भी किसी गियर टीथ की स्टब्बिंग की जाती है तब उस गियर टीथ का प्रेशर कोण नहीं बदलता है , प्रेशर कोण स्टब्बिंग से प्रभावित नहीं होता है | स्टब्बिंग से गियर टीथ का Addendum Circle रेडियस कम होता है स्टब्बिंग से Pathऑफ कांटेक्ट गियर टीथ के बीच कम होता है साथ ही साथ स्टब्बिंग से गियर टीथ का Arc ऑफ Contact भी कम होता है था Contact Ratio  भी घटता है | ये सभी फैक्टर्स स्टब्बिंग से घटते है जिसके कारण गियर टीथ के बीच इन्टरफेरेंस भी कम होता है |

गियर टीथ के बीच इन्टरफेरेंस को कम करने के लिए गियर टीथ की संख्या को भी बड़ाया जा सकता है जब भी किसी गियर टीथ की संख्या को बड़ाया जाता है तब उस गियर टीथ का प्रेशर कोण नहीं बदलता है टीथ की संख्या बड़ाने पर प्रेशर कोण समान ही रहता है | टीथ की संख्या बड़ाने पर Addendum घटता है गियर का साथ ही साथ Addendum सर्किल रेडियस भी घटता है टीथ की संख्या बडाने पर Circular Pitch भी कम होती है गियर टीथ की | और टीथ की संख्या बड़ाने पर Contact Ratio भी बड़ता है |

इन सभी फैक्टर्स के कम होने पर और Contact Ratio के बड़ाने पर इन्टरफेरेंस गियर टीथ का कम होता है इन्टरफेरेंस को कम करने के लिए टीथ प्रोफाइल को भी Modifie किया जाता है  किसी भी गियर टीथ में इन्टरफेरेंस टीथ के टॉप पर होता है या टीथ के बॉटम पर होता है इसलिए टीथ की प्रोफाइल को तीन भागो में बांटा जाता है बीच वाली टीथ प्रोफाइल के लिए  Involute प्रोफाइल को सेलेक्ट किया जात है |

Cycloidal प्रोफाइल बनाई जाती है | प्रोफाइल बदलने के बाद गियर टीथ में इन्टरफेरेंस को कम करने के लिए गियर और पिनियन में करेक्ट मिनिमम टीथ की संख्या का सिलेक्शन किया जाता है जैसे की गियर में मिनिमम नंबर कितने होने चाहिए टीथ के जिससे उन के बीच इन्टरफेरेंस न हो |

Filed Under: Theory of Machine, मैकेनिकल इंजीनियरिंग | Mechanical engineering Tagged With: इन्टरफेरेंस से बचाव के मेथड्स, गियर में इन्टरफेरेंस

Theory of Machine | मशीन सिध्दांत

Flywheel या गतिपाल पहिया क्या है । प्रकार

गियर इन्टरफेरेंस क्या होता है ? बचाव के मेथड्स

गियर और पिनियन | रैक और पिनियन अरेंजमेंट का डेरिवेशन

गियर ट्रेन क्या होती है ? वोर्किंग | उपयोग

गियर टर्मिनोलॉजी क्या होती है ?

गियर का नियम क्या होता है ?

Kinematic Pair के प्रकार : TOM Notes In Hindi

Kinematic link या कड़ी | Kinematic Pair और प्रकार : TOM Notes Hindi

मशीन और मैकेनिज्म या यन्त्र विन्यास में अंतर : TOM Notes In Hindi

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

विषय

  • भौतिक विज्ञान
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान 
  • कंप्यूटर 
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स

2015–2022

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स