इस पोस्ट मे हम कक्षा 12th के chapter no. 17 chemistry in daily life के एक महत्वपूर्ण टोपिक कीट प्रतिकर्षी, फिरोमोन इन के बारे मे विस्तार से पढ़ेंगे की ये क्या होते है क्या काम आते है
कीट प्रतिकर्षी
ये वे रसायन होते है जिनका उपयोग कीट पतंगों को भगाने मारने या एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए क्या जाता है ऐसे रसायनों को कीट प्रतिकर्षी कहा जाता है
कीट प्रतिकर्षी ठोस द्रव तथा गैस तीनो अवस्था में होते होते है
कुछ प्राकृतिक कीट प्रतिकर्षी है जिनका उपयोग पहले किया जाता था
जैसे तंबाकू की पत्ती, नीम के पत्ते, सल्फर को जला कर उनकी धुनी देने से उस स्थान से कीट पतंग भाग जाते थे
बाजार मे मिलने वाले कुछ कीट प्रतिकर्षी
बहुत से लिक्विड कीट प्रतिकर्षी व्यापारिक नाम से बाजार मे बेचे जाते है जिसमे से एंडोसल्फान, फिनायल, फिनोल, फिनिट, बेगान आदि खेतो और घरो मे कीट पतंगो को भागने के लिए किया जाता है
कुछ कीट प्रतिकर्षी फायदा देने वाले कीट पतंगो, पक्षियों को और यहाँ तक इंसानो तक को बहुत नुकसान पहुँचाते है
इस लिए हम कुछ प्राकृतिक कीट प्रतिकर्षी जैसे कपूर की गोलियां , ओडोनिल, ओडोमांस का उपयोगी करना चाहिए जो बच्चों को नुकसान नही पहुँचाते है
फिरोमोन (लैंगिक आकर्षी)
ये वे रसायन होते है जो जीव जंतुओ के द्वारा उत्सर्जित किए जाते हैं और दूसरे जंतुओ के व्यवहार को प्रभावित करने लगते हैं फिरोमोन कहलाते है
फिरोमोन मे एक अजीब तरह की गंध होती है जिस से उस जंतु की पहचान की जा सकती है
फिरोमोन कई प्रकार के होते है जैसे अनुगामी, संकेतक और लैंगिक आदि
फिरोमोन के उपयोग
पर इनका इसका सब से ज्यादा काम लैगिक आकर्षक के रूप मे किया जाता है
प्रजनन के समय में मादा फिरोमोन को उत्सर्जित करती है जिसकी गंध से नर उनकी तरफ आकर्षित हुए चले आते है
परंतु कस्तूरी नर मृग की नाभि में होते हैं और जिस की गंध से मादा नर की ओर आकर्षित होती हुई चली आती है
बिल्ली परिवार के सदस्यों के द्वारा उत्सर्जित फिरोमोन मे सिवटोन पाया जाता है
फिरोमोन की गंध बहुत ज्यादा तीक्ष्ण होती है जो जीव जंतु बहुत दूरी से ही पहचान लेते है यदि किसी विशेष तरह के कीट को नियंत्रित करना हो तो कुछ मात्रा मे वहा फिरोमोन को रख दिया जाता है जिस से नर उस गंध से आकर्षित होते हुए वहा चले आते है जिस से उन्हे मारा या कैद किया जा सकता है जिससे उन्हें नियंत्रित किया जा सकता है
हेनरी का नियम क्या है ? सीमाए, अनुप्रयोग Henery ka niyam
कीट प्रतिकर्षी , फिरोमोन क्या है?कार्य व उपयोग
रंजक व वर्ण वर्धक क्या है उपयोग, कार्य, प्रकार