इस आर्टिकल में हम रसायन विज्ञान के एक टॉपिक हेनरी का नियम क्या है इसकी सीमाए क्या है तथा इसका प्रयोग किन कार्यों के लिए किया जाता है
हम देखते है जब हम किसी कोल्ड्रिंक की बोतल का ढक्कन खोलते है तो उस समय उस ड्रिंक मे एक गैस और कुछ झाग निलकते है अर्थात उस ड्रिंक मे गैस मिली हुई होती है द्रव मे गैस मिलाने के संबंध मे हेनरी ने एक नियम दिया जिसे हेनरी का नियम कहा जाता है

हेनरी का नियम
किसी स्थिर तापमान पर किसी विलायक के एक निश्चित आयतन मे विलेय गैस का द्रव्यमान, गैस के दाब के समानुपाती होता है जिसके साथ वह विलायक साम्यावस्था में है
माना यदि विलायक मे इकाई आयतन मे विलेय गैस की मात्रा m व साम्य दाब p हो तो
m α p
m = KHp
जँहा KH हेनरी नियतांक है
हेनरी के नियम की सीमाएं
- हेनरी का केवल तनु विलयनो पर ही काम करता है
- विलयन का दाब निम्न व ताप उच्च होना चाहिए
- गैस, विलायक के साथ क्रिया नही करनी चाहिए
हेनरी के नियम के अनुप्रयोग
- ठंडे पेय पदार्थों में – शीतल पेय पदार्थों में कार्बन डाइऑक्साइड भरी जाती है वह इसकी विलेयता को बढ़ाने के लिए इसे अत्यधिक ताप पर बंद कर दिया जाता है
- अधिक ऊंचाई पर सांस लेने में कठिनाई – जैसे जैसे हम ऊपर जाते हैं वैसे वैसे दाब कम होता जाता है जिससे ऑक्सीजन हमारे रक्त में अच्छी तरह से नहीं मिल पाती है जिस कारण हमें सांस लेने में कठिनाई होती है
- समुंदर में सांस लेने में – जैसे जैसे गोताखोर समुंदर की गहराई में जाते हैं वैसे वैसे दाब बढ़ने लगता है पहले गोताखोर अपने साथ एक सिलेंडर लेकर जाते थे जिसमे नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैस भरी होती थी तो यह दोनों गैसे गोताखोर की रक्त में घुल जाती थी जैसे ही व्यक्ति उपर आता था दाब कम होने के कारण नाइट्रोजन की विलेयता कम हो जाती थी और यह रक्त में नहीं घुल पाती थी इस कारण उस व्यक्ति के शरीर में वंडर्स नाम की बीमारी हो जाती थी पर अब ऑक्सीजन के साथ हिलियम गैस भरी जाती है 2% ऑक्सीजन गैस 98 % हिलियम गैस भरी हुई होती है
सक्रियता श्रेणी व धातुओं का निष्कर्षण
I hope आप को इस article की information पसंद आयी होगी इस information को आप अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे
Leave a Reply