Jet Engine ने Speed की परिभाषा ही बदल दी एक Time था जब कोई भी vehicle 30 km/h की speed से चलती थी जिसमे सिर्फ single speed ही होती थी उसे भी कम ज्यादा नहीं कर सकते थे फिर Modern Auto mobile का दौर आया Ic engines भी Speed को बहुत आगे ले गए और फिर Jet Engines का युग आया और Escape Velocity 11 km/sec की speed से Rocket Space में जाने लगा चलिए जानते है की Jet Engine क्या है इसकी खोज या इसका अविष्कार किसने किया और कब किया यह काम कैसे करता है पूरी जानकारी
Jet Engine क्या है
Jet का मतलब एक धारा और Jet Engine एक ऐसी Machine है जो Liquid Fuel को Pushing Force में Convert करती है और यह Pushing Force एक Jet के रूप में मिलता है इसे Thrust कहते है
Jet Engine जिसे अपने Aeroplane में देखा होगा ये बहुत ज्यादा मात्रा में Thrust Generate करते है जिससे हवाईजहाज को धक्का मिलता है
Jet Engine का अविष्कार
Jet Engine का अविष्कार Britain के Frank Whittle और Germany के Hans Von Dhain ने किया था turbo Jet Engine को Frank Whittle ने 1930 में patent कराया और Hans Von Dhain ने Design कर first operational jet engine को 1937 में चलाया
Jet Engine कैसे Work करता है
Jet Engine Newton के third Law क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया के पर Work करता है मान लीजिये एक table fan जो तेजी से चल रहा है आप उसे उठाते है आपको फील होगा की वह fan आपको पीछे की ओर push कर रहा है यानि धक्का दे रहा है अब इसकी हवा को गर्म कर दिया जाये तो इसका धक्का कई गुना बड़ जाता है
ऐसा ही Jet Engine में होता है आप Image में देख सकते है sky Blue ठंडी हवा है और यह Compressor से तेजी से Combustion Chamber से गर्म हो कर Turbine से Nozzle में से Hot Air एक Jet के रूप में निकलती है जो बहुत ज्यादा Thrust यानि विपरीत दिशा में Force पैदा करती हैजब यह Rocket में लगा होता है तब इसके साथ Oxygen टैंक होता है क्युकी बिना ऑक्सीजन के Combustion नहीं हो सकता यानि Fuel Burn नहीं हो सकता
Jet Engine से जुडी यह जानकारी आपके काम आई हो तो इसे like करें और अपने Friends से Share करें नीचे Buttons है और Jet Engine से जुडी ज्यादा जानकारी पाने के लिए Comment करें
Leave a Reply