विषय-सूची

विद्युत आवेश क्या है S.I मात्रक हिंदी में इसकी परिभाषा और क्वाण्टीकरण तथा आवेश संरक्षण का नियम स्थिर विद्युत यानि Static electricity Competitive exams और 10th,11th और 12 में है यहाँ पर में detail दे रहा हूँ
विद्युत आवेश क्या है?
आवेश की परिभाषा-विद्युत आवेश किसी Object या body पर असंतुलित विद्युत की मात्रा है इसे English में charge कहते है यह static,electric,electrostatic होता है
इसकी definition देना थोडा ठीक नहीं रहा वैसे मेरे हिसाब से यही होना चाहिए unbalanced quantity of electric charge असंतुलित विद्युत की मात्रा का use करना सही रहा जैसे जब हम कहते है की इस object पर इतना आवेश है इसका मतलब है की यह असंतुलित है
जैसे +1 और -3 यह यदि आवेश संतुलित होगा तो object उदासीन होगा उस पर कोई आवेश नहीं होगा
आवेश को q से दर्शाते है यह -q और +q यानि आवेश positive और negative हो सकता है
कूलॉम आवेश का S.I मात्रक है
विद्युत आवेश का S.I मात्रक क्या है इसका answer है आवेश का S.I मात्रक कूलॉम है इसे Q से प्रदर्शित करते है
Q यानि आवेश धनात्मक और ऋणात्मक हो सकता है दो या दो से अधिक आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षी या प्रतिकर्षी बल का मान हम कूलाम के नियम से निकाल सकते है
यदि दो आवेश Q1 और Q2 r दूरी पर रखे है तो उनके बीच लगने बाला बल F-
F=k×Q1×Q2/r²
यहाँ पर k एक परवैध्युतांक है जिसका मान हवा और निर्वात में 1/4πε0 होता है
आवेश संरक्षण का नियम
इस नियम के अनुसार आवेश को न तो पैदा किया जा सकता है न ही नष्ट किया जा सकता है पूरा आवेश संरक्षित रहता है
यदि हम किसी object से दुसरे object को आवेश देते है तो पहले बाले पर positive और दुसरे पर नेगेटिव आवेश होगा
आवेश संरक्षण के नियम को प्रसिध्द वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने दिया था
आवेश के क्वाण्टीकरण का सिध्दांत
विद्युत आवेश का मान e=1.602×10−19 होता है यह न्यूनतम आवेश है जो किसी वस्तु पर हो सकता है
इस क्वाण्टीकरण के अनुसार किसी वस्तु पर पर आवेश इस न्यूनतम आवेश e=1.602×10−19 का पूर्ण गुणक होता है
किसी बस्तु पर आवेश Q=ne
यहाँ पर n सभी पूर्णांक नंबर है जैसे 1,2,3,4 etc. और e=1.602×10−19 है
विद्युत आवेश के मूल गुण
विद्युत आवेश के तीन मूल गुण होते है
जिसमे पहला आवेश का बीजीय योग जिसके अनुसार किसी सर्किट का कुल आवेश उसमे उपस्थित सभी आवेशों के बीजीय योग के बराबर होता है आवेश धनात्मक और ऋण आवेशित प्रकृति के होते है इसलिए इनका बीजीय योग कुल आवेश के बराबर होते है
दूसरा गुण और तीसरा आवेश संरक्षण का नियम और आवेश के क्वाण्टीकरण है जो आप पहले पड़ चुके है
विद्युत आवेश या electric charge की definition आपको मिल गई है और संरक्षण का नियम इसका S.I मात्रक और आवेश के क्वाण्टीकरण की information आप समझ गए होंगें इस page को share जरूर करें अपने friends से नीचे buttons है और कोई question हो तो comment करें
combination of Capacitors
Thank you
Best answer
आवेश:-वैसी भौतिक राशि जो विद्युत या विद्युतीय प्रभाव उत्पन्न करें , आवेश कहलाता है।
️It is denoted by Q or q…
विधुत आवेश मे आने वाले हर सारे topics तथा question के बारे मे बताए
vidyut aavesh ke baare me batae
Hame bhautik vigyan ka sawal up bord ma jo ata hii min min answered chahiye
electric charge ke bare me bahoot useful information dii hai
Jiske Karan chumbakiy aur vaidhut utpann hote Hai use aavesh kahte hai
Thanks ❤️_______