विषय-सूची
महान अविष्कारक Thomas Addison का पूरा नाम Thomas Alva Addison था इनका जन्म 11 फरवरी 1847 को ओहायो राज्य के मिलैन नगर में हुआ बचपन की शिक्षा उनकी माता ने ही दी Thomas Addison ने 10 बर्ष की उम्र में ही बर्टन, तथा गिबन,ह्यूम की किताबें पड़ ली थी 20 बर्ष की उम्र में उन्होंने Signal भेजने की Technic पर काम कर लिया था “ये Story है एक कम दिमाग बाले बच्चे की जिसे उसकी माँ ने सदी का महान Inventor बना दिया”
Thomas Addison Biography Hindi में
जब Thomas Addison ने अपनी माँ से पुछा की माँ इस letter में क्या लिखा है तब उनकी माँ ने कहा की स्कूल बाले कहते है की आपका बच्चा बहुत ज्यादा होशियार है यहां पर इसे पढ़ाने के लिए योग्य Teacher नहीं है
Thomas Addison की माँ ने उन्हें घर पर ही पढ़ाना start किया thomas जब थोड़े बड़े हुए तब लगभग 15 साल की उम्र में उन्होंने अपने घर पर ही सामान जोड़ना चालू किया और एक Lab बनाई वे बहुत कम सोते थे अपने Research में ही लगे रहते थे शायद वे हमेशा कुछ खोजना चाहते थे
Thomas Addison ने Newspaper बेचे Telegraph Operator की नौकरी की इसके पैसे से अपने जरूरत की चीज़ें खरीदी और उन्होंने गरीबी का सामना भी किया
वे दिन दिन रात काम करते थे उन्होंने कुछ बनाने के बीच में बहुत कुछ बनाया और 1869 में उन्होंने अपना पहला Invention Patent कराया जो की एक E.V.M यानि Electronic Vote Recorder था यह बहुत काम की थी Thomas Addison कभी नहीं रुके उनके Invention हर जगह छा रहे थे
कुछ समय बाद उन्हें अपने घर में एक कागज का एक टुकड़ा मिला यह वही letter था जो उन्हें school से दिया गया था उन्होंने उस letter को
खोला और पड़ा उसमे कुछ ऐसा लिखा था की आपको बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है और आप इसका admission किसी दुसरे school में करवा लीजिये हम इसे नहीं पड़ा सकते है Thomas Addison बहुत रोए उन्हें अपनी माँ की याद आ रही थी उनकी माँ ने उन्हें सदी का सबसे महान Inventor बना दिया था
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
उन्होंने new jersey में अपनी Lab स्थापित कराई 18 October 1931 में वे
Thomas Addison ने अपने जीवन 1093 Invention Patent कराए
Thomas Addison के विचार
- सफल होने का निशचित तरीका है एक और बार प्रयास करना
- Invention करने के लिए आपको कूड़े के ढेर से एक अच्छी Imagination ढूंढ निकालने की जरुरत होती हैं
- हम बिजली को इतना सस्ता बना देंगे कि मोमबत्तियां केवल अमीर लोग जलाएंगे
- आप जो भी हैं वो आपके काम में दिखेगा आपको अलग से बताने की जरुरत नहीं
- मैं Fail नहीं हुआ हूँ। बल्कि मैंने बस 9999 ऐसे तरीके खोज लिए हैं जो काम नहीं करते हैं
- जीनियस में एक प्रतिशत प्रेरणा और 99 प्रतिशत पसीना है
- अपनी जिंदगी में मैंने एक भी दिन काम नहीं किया। यह सब तो मनोरंजन था
Very nice