Isaac Newton ने 1687 में अपने गति के नियमों को दुनिया के सामने रखा यानि Publish किया यह तीन थे और इस पेज पर Newton का पहला यानि प्रथम नियम है नियम के बाद example को जरूर समझें तभी यह नियम ज्यादा सही समझ में आ सकते है
Newton के गति का पहला नियम
Newton के पहले या पहले नियम के अनुसार जब तक किसी वस्तु पर बाहरी बल यानि External Force नहीं लगाया जाये तब तक वह वस्तु स्थिर अवस्था में है तो वह स्थिर अवस्था में रहेगी और यदि गतिमान है तो वह गतिमान रहेगी
जैसे की Space में कोई वस्तु स्थिर है यानि एक जगह है और उस से कोई चीज़ टकराती है तो वह वस्तु गतिमान हो जाती है
यानि की वह फिर कभी नहीं रूकती जब तक उसे रोका ना जाये
उदाहरण
हमारी पूरी Universe इसका सबसे बड़ा Example है Big bang के बाद से ही सभी पिंड गति में है और एक दूसरे के चक्कर लगा रहे है
पर हम अपनी पृथ्वी पर ऐसा नहीं पाते यदि हम कोई गेंद को फेंकते है तब वह कुछ दूर जाकर रुक जाती है क्योंकि उस पर कई बाहरी बल यानि External Forces लग रहे है होते है जैसे Gravity जो उसे नीचे खींचता है और जमीन पर लाता है फिर जमीनी सतह पर घर्षण का सामना करती है इससे गति और कम हो जाती है और फिर कुछ बल Atmosphere में present gases और air से घर्षण मिलता है और वह गेंद रुक जाती है
यदि इसी गेंद को Space यानि Zero Gravity में फेंकी जाती है तो वह कभी नहीं रुकेगी
Newton के पहले नियम यानि First law of Motion को आप समझ पाए हों आसानी से तो like करें और share करें नीचे buttons है
I better understand to your knowledge
बहुत अच्छे से समझाया अपने बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Also check this-http://www.telentgk.com
Chdan
Hii
Thanks
Akashmahamuni
Good
Newton ke bari me aapne bahut hi badiya jankari di hai
Superb
Fantastic concept
Fantastic concept …thanks etna ache say explain krne ke liye
Second law of motion