ऊपर दिए गए टूल से आप अपनी आवाज से बोलकर टाइप कर सकते हैं फिर कॉपी करके अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं वॉइस टाइपिंग इन हिंदी या बोलकर कैसे लिखें यह टॉपिक गूगल पर बहुत बार सर्च होता है इसलिए मैंने एक टूल को अपनी वेबसाइट पर ऐड किया है
Google Voice Typing जिसके द्वारा आप हिंदी में बोलकर टाइप कर सकते हैं यानी कि Speech To Text In Hindi यह कैसे करना है मैं इस पेज में बताऊंगा जब मैंने अपना Voice To Text का Converter बनाया था बहुत पहले जो hindi Voice को Hinglish Text में Convert कर सकता था
जैसे की जब आप “खाना खा लिया” Voice दोगे तब यह “Khana kha liya” Type करता था पर google की यह Google Voice Typing लगभग सभी Languages में Voice Input ले सकती है और Output में Text दे सकती है
Android में भी आप इसे use कर सकते है या Google Doc को Play store से download कर सकते है और Computer केलिए doc.google.com website पर आप google voice typing use कर सकते हो Document बना कर text को Copy कर कहीं भी paste कर सकते हो
क्रोम एक्सटेंशन हिंदी में बोलकर टाइप करने के लिए
गूगल क्रोम का एक्सटेंशन ही बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है जिसको इंस्टॉल करके आप सिर्फ गूगल क्रोम पर हिंदी भाषा में बोल कर लिख सकते हैं इसकी लेकिन मैं नीचे दे रहा हूं आप डाउनलोड कर सकते हैं
आपको इसे इंस्टॉल करना है और हिंदी भाषा सिलेक्ट करना है राइट साइड में ऊपर की ओर इसका सिंबल आपको दिखाई देगा उस पर एक बार क्लिक करने पर ऑन हो जाता है और दूसरी बार क्लिक करने पर ऑफ हो जाता है इसके उपयोग से हम बिल्कुल सही तरीके से बोलकर टाइप कर सकते हैं
Google Voice Typing से बोल कर लिखें
doc.google.com खोलें
टूल से Voice टाइपिंग सेलेक्ट करें
भाषा चुने
गूगल वॉइस टाइपिंग से बोल कर लिखें
Document में Editing के लिए Voice कमांड
Google Voice Typing के साथ आप Document में Editing कर सकते है जैसे Select all ,Copy,Cut,Insert Header,Insert link etc. But यह सब Command आप English language में ही कर सकते है इनकी list में नीचे दे रहा हूँ आप इनको भी try कर सकते है सबसे पहले Google Voice typing के icon जो document में left side show हो रहा होगा उस में से English choose करें और ये voice command दें सिर्फ बोल कर-
- Select All
- Copy
- Cut
- Paste
- Delete
- Delete last word
- Insert Link
- Copy Link
- Delete Link
- Insert Header
- Resume
- Stop listening
Google Voice typing एक बेहतरीन tool है इसका use आप Article लिखने में,अपने Notes बनाने में कर सकते है Friends Read करने के लिए thanks आप इस page को एक click में facebook पर share कर सकते है आप जरूर share करें और हमारी website को subscribe करें जिससे आप new Article direct message से पा सकते है नीचे subscription box है email fill कर करें
Leave a Reply