Google classroom – यह एक Google का online portal है जो कि हमें free web services provide कराता है ये हमें Online assignment और Notes provide करते हैं तथा इस technology का प्रयोग करके कोई भी school या colleges का teacher अपने students के लिये घर पर बैठ कर Online Assignment और notes को बना सकते हैं और इन्हें अपनें students के बीच में share करके उन्हें Home task or Homework करनें के लिये भी दे सकतें हैं क्योंकि ये एक Paperless study करनें की web services हैं
इसका प्रयोग आज के समय में School और institute काफी तेजी से कर रहे हैं क्योँकि इसका प्रयोग करके Teachers अपना लिखने का समय बचाने और Class में पढ़ाई के स्तर के environment को well maintain करके रख सकते हैं जिससे Students के साथ teacher के Communication skills में Improve हो सके और अपने students को Paperless assignment उपलब्ध करा सके और उनके Grading system को और भी बेहतर बना सकते हैं।
History of Google classroom
Google ने google class को सबसे पहले G suit education program के लोगों के बीच Demo के तौर पर google class के review को check करने के लिये उतारा फिर उसके बाद Google ने उसे 12 august 2014 को market में Publish कर दिया तथा इसके बाद गूगल ने लोगों को जोड़ने के लिये 29 June 2015 को Google ने google classroom की website पर API और share के Button को भी launch कर दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे Connect होकर इसकी services का फायदा उठा सकें।
24 August को google classroom में Calender features को भी add किया जिससे Date or time से assignment को prepare करके complete कर सकें और time से अपना assignment और वाकी के Project task को students से पूरा करा सकते थे इस features के आने से student में education को लेकर काफी improve हुआ और उनकी progressive बढ़ने लगी क्योंकि हर टास्क time के अनुसार होता था इसीकारण Google से google classroom को बिना G suite education program के प्रयोग करनें की अनुमति दे दी।
इसी के साथ ही April में google classroom में class section बनाकर students को सिखाना और आसान हो गया फिर कुछ समय बाद 7 August 2018 को Google ने अपने google classroom tool को और Better बनाने के लिये Class work section और student को Grading system देने के features भी add किये और इसमें Particular subject से related assignment और notes के content को भी add किया जिससे teacher अपने student को उनके particular subject के assignment को create करके Prepare करनें के लिये दे सकतें हैं।
तभी 9 January 2019 को Google ने अपने web portal google classroom पर 78 नये Subject section को add किया और Portal पर topic wise assignment को class section के हिसाब से एक subject list तैयार की जिससे Teacher अपने class section के according student को topic wise online study करा सकें।
google classroom के उपयोग
प्रतिदिन कुछ न कुछ नई technology update हो रही हैं जैसे Digital India और Virtual India इन सब technology का प्रयोग आज के समय बहुत ज्यादा हो रहा है लोग इनका प्रयोग करके अपना Time और फालतू के खर्चों से छुटकारा पा सकते हैं ठीक इसी प्रकार इन सबको देखते हुए Google ने education level को और भी बेहतर बनाने के लिये एक google class room नामक web servicesको टीचर्स और स्टूडेंट्स को online education provide कराने के लिये launch किया इस services का प्रयोग करके teacher अपने student के लिये online assignment create करके उन्हें एक साथ कंप्यूटर display के माध्यम से mock test या Question के answer ले सकते हैं और ये assignment work teacher अपने घर पर बैठ कर भी create कर सकतें हैं।
Google class room के जरिये teacher अपने student के लिये assignment , essay , worksheet , important notes create कर सकतें हैं और students इन्हें ऑनलाइन सुनने और reading करने के साथ साथ दूसरे students को भी share कर सकता है। इस प्रकार की technology का प्रयोग करने teacher और student का eye contact हमेशा बना रहता है जिससे बच्चों की Communication skill की बढ़ती है।
Leave a Reply