भूकंप या Earthquake मापने के यंत्र कौन सा होता है या किस यन्त्र का use भूकंप की तीव्रता मापने में किया जाता है यह simple Question है जिसका Answer है “seismograph” या इसे seismometer भी कह सकते है Seismometer एक ऐसा ई struement है जो surface के movement को मापता है
Richter या रिक्टर scale क्या है?
रिक्टर scale को हम ज्यादा जानते है क्योंकि रिक्टर scale से ही पता चलता है कि यह कितना खतरनाक है रिक्टर स्केल से भूकंपों की तुलना करते है यह 1 से 9 तक होता है यदि किसी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 है और दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 है इसका मतलब ये नही कि दूसरा भूकंप पहले भूकंप से सिर्फ एक ज्यादा है बल्कि रिक्टर scale में सिर्फ एक इकाई बढ़ने पर यह पहले भूकम्प से 10 गुना ज्यादा हैSeismometer का simple design
Seismometer यदि किसी metal की ball को लटका दिया जाए किसी fix सिरे से और फिर उस ball से एक pen connect की जाए और उसके नीचे blank paper सेट कर दिया जाए तब यदि भूकंप आता है तो metal की ball हिलने लगेगी और pen से नीचे paper पर lines बनेगी Richter scale और seismometer से related यह जानकारी आपके काम आई हो तो इसे शेयर करें अपने friends के साथ और कोई question हो तो comment में लिखे
Leave a Reply