Friends, इस Tutorial में आप को Circle Draw करना बताएंगे आप इस Tutorial से AutoCAD में Circle Draw कर सकते हो तथा circle का use करके आप एक Object बना सकते हो जैसे की आप एक simple plate बनाते हो और उसमे आपको Holes करने हो तो आप Circle की Help से भी Holes Create कर सकते हो AutoCAD में Circle Draw आप कई प्रकार से कर सकते हो जैसे – 2P , 3P ,(Tan,Tan,Radius),etc. इन सभी की Detail इस AutoCAD tutorial में है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Draw Circle In AutoCAD
AutoCAD पर Circle Easily Draw कर सकते है इसके लिए आप Draw Tools में से Circle के Icon पर Click करें या Circle की Command दें Circle की Command के लिए आप को C type करने के बाद Enter दें फिर Drawing Area में कंही भी Click करें उसके बाद आप Circle की Ratius या Diameter दें तो उसी Radius का Circle Draw हो जाता है
2P(Two Points) To Draw Circle
इसके लिए आप सबसे पहले Circle की Command दें जब आप C-Enter करते हो तो वह Command Box में Show होती है आप Command Box से 2P को Select करें उसके बाद आप Drawing Area में एक-एक कर दो Points पर Click करते है तो Circle उन्ही दो Points(2P) के बीच में Draw होता है इस प्रकार आप दो Points के बीच में Circle Draw कर सकते है
3P (Three Points) To Draw Circle
Friends यदि आप 3P से Circle Draw करना चाहते हो तो आप AutoCAD में C-Enter या Draw Tools में से Circle के Icon पर Click करें फिर उसके बाद आप Command Box में से 3P पर Click करें उसके बाद आप Drawimg Area में अपनी इच्छा अनुसार कंही पर भी तीन Click करें तो Circle उन्ही तीन Points(3P) पर Draw हो जाएगा
Tan,Tan,Radius To Draw Circle
Friends इस Option का use हम किसी Trangle या Polygon के अन्दर Circle Draw करने के लिए किया जाता है या जब दो Line एक दुसरे से अलग हो तो उन दो Line के बीच में इस Option से Circle Draw कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आप को Draw Tools में से Circle पर Click करना है उसके बाद Command Box में Tan,Tan,Radius पर Click करें
TTR पर Click करने के बाद आप Drawing Area में बनी किन्ही दो Lines पर एक-एक करके Click करते है उसके बाद आप Radius दें जिस Radius का Circle आप को Draw करना है इस प्रकार आप AutoCAD में TTR का use करके Circle Draw कर सकते हो
2D AutoCAD INDEX
AutoCAD Tutorial Index के ये सभी element के pages पर daily link add की जाएँगी
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
- Install AutoCAD
- Arc
- Ellipse Arc
- Insert Block
- Make Block
- Hatching
- Gradient
- Table
- Multiline Text
- Add Selected
- Region
Friends AutoCAD का यह Tutorial आपको कैसा लगा और कोई Problem आई हो to Comment Box में लिखें इस website पर आप Autocad Tutorial से Daily update रहेंगें आप इस Tutorial को share कर सकते है अपने Collage में या Social media जैसे Facebook,twitter,whatsaap पर सिर्फ एक click में इसके लिए share buttons नीचे दिए हुए है आप new tutorial direct अपने message box में पाना चाहते है तो हमे Subscribe करें
Leave a Reply