Thomas Edison,आज हम एक शक्स की बात करने जा रहे है जिन्होंने भौतक विज्ञान की दुनिया मे अपना नाम स्वर्ण अक्षरों मे लिखवाया है उन्होंने अपनी पूरी जीवन काल मे एक मानव हित मे अनेको अविष्कार किये आज जो टेक्नोलॉजी हम देख रहे है अगर उस सब का आधार उस शक्स को कहा जाए तो गलत नही होगा आज ये हमारे साथ इस दुनिया मे तो पर इनके अभिष्कार आज हमारे बीच है आज इनका एक अविष्कार जो बल्ब का था पूरी दुनिया को रोशन कर रहा है उन्होंने कहा था हम बिजली को इतना सस्ता कर देंगे की मोमबत्ती केवल अमीर लोग जाएंगे और देखिये आज ये सच भी हो गया हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते थे उन्हे पता ही नही था की हार किसे कहते है अपनी जिंदगी मे कभी हार नही मानी हमने जिस शक्स की बात कर रहे है वो और कोई नही बल्कि Thomas addison है महान अविष्कारक Thomas Addison का पूरा नाम Thomas Alva Addison था इनका जन्म 11 फरवरी 1847 को अमेरका के ओहायो राज्य के मिलैन नगर में हुआ इनके पिता का नाम sanuel Thomas तथा माता का नाम nancy elliott था बचपन की शिक्षा उनकी माता ने ही दी Thomas Addison ने 10 बर्ष मकी उम्र में ही बर्टन, तथा गिबन,ह्यूम की किताबें पड़ ली थी 20 बर्ष की उम्र में उन्होंने Signal भेजने की Technic पर काम कर लिया था “ये Story है एक कम दिमाग बाले बच्चे की जिसे उसकी माँ ने सदी का महान Inventor बना दिया”
Thomas Addison Biography Hindi में
Thomas Addison के जब छोटे थे तब उन्होंने किसी पक्षी को कीड़े खाते देखा तो उन्होंने सोचा की यह कीड़े खाते है तभी उड़ पाते है उन्होंने एक महान Plan बनाया और कुछ कीड़े जमा किये और उन्होंने अपने ही एक दोस्त या Classmate को वे कीड़े खिला दिए किसी चीज़ में मिला कर Thomas Addison सोच रहे थे की वो उड़ेगा पर वह बहुत ज्यादा बीमार पड गया जब सबको पता चला तो उन्हें डांट पड़ी और उन्हें पागल सनकी कहा गया और भी बहुत बुरा भला कहा गया इससे उनकी माँ को बहुत बुरा लगा Thomas Addison कभी भी Class में अपने Teachers की बातों का ध्यान नहीं देते थे की वे क्या बता रहे है या क्या पड़ा रहे है वे अपनी हो धुन में कुछ सोचते रहते थे उलटी सीधी हरकतों की वजह से शायद सब परेशान थे तब School Head ने Thomas Addison को एक Letter दिया अपनी माँ को देने को जब घर पहुँच कर Thomas ने अपनी माँ को वह letter दिया तो उसे पड़ कर उनकी आँखों में आंसू आ गये
जब Thomas Addison ने अपनी माँ से पुछा की माँ इस letter में क्या लिखा है तब उनकी माँ ने कहा की स्कूल बाले कहते है की आपका बच्चा बहुत ज्यादा होशियार है यहां पर इसे पढ़ाने के लिए योग्य Teacher नहीं है
Thomas Addison की माँ ने उन्हें घर पर ही पढ़ाना start किया thomas जब थोड़े बड़े हुए तब लगभग 15 साल की उम्र उन्होंने अपने खुद खुद के न्यूज़ पेपर की छपाई व प्रकाशन किया और उसे खुद ही train मे बचते थे इन सब से प्राप्त पैसों से उन्होंने एक train के डिब्बे मे अपनी lab बनाई एक दिन उनकी lab मे chemical reaction से आग लग गयी जिसके कारण रेल्वे अधिकारी ने उनको जोर से डांट फटकार लगाई पर इन सब के बाद भी thomas alva adison ने हार नही मानी वे बहुत कम सोते थे अपने Research में ही लगे रहते थे शायद वे हमेशा कुछ खोजना चाहते थे
Thomas Addison ने Newspaper बेचे Telegraph Operator की नौकरी की इसके पैसे से अपने जरूरत की चीज़ें खरीदी और उन्होंने गरीबी का सामना भी किया
वे दिन-रात काम करते थे उन्होंने कुछ बनाने के बीच में बहुत कुछ बनाया और 1869 में उन्होंने अपना पहला Invention Patent कराया जो की एक E.V.M यानि Electronic Vote Recorder था यह बहुत काम की थी जिसकी कीमत 5000 हजार अमेरिकी डॉलर थी Thomas Addison कभी नहीं रुके उनके Invention हर जगह छा रहे थे
कुछ समय बाद उन्हें अपने घर में एक कागज का एक टुकड़ा मिला यह वही letter था जो उन्हें school से दिया गया था उन्होंने उस letter को
खोला और पड़ा उसमे कुछ ऐसा लिखा था की आपको बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है और आप इसका admission किसी दुसरे school में करवा लीजिये हम इसे नहीं पड़ा सकते है Thomas Addison बहुत रोए उन्हें अपनी माँ की याद आ रही थी उनकी माँ ने उन्हें सदी का सबसे महान Inventor बना दिया था Thomas alva edison एक अंतिम साँसे आज भी test tube मे बंद करके रखी हुई है जब वो मरने वाले थे तो उनके मुँह के पास एक test tube रख कर उनकी सांसो को कैद कर लिया गया था जिसे एक म्यूजियम मे रखा गया है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
उन्होंने new jersey में अपनी Lab स्थापित कराई 18 October 1931 में वे
Thomas Addison ने अपने जीवन 1093 Invention Patent कराए
Thomas Addison के विचार
- सफल होने का निशचित तरीका है एक और बार प्रयास करना
- Invention करने के लिए आपको कूड़े के ढेर से एक अच्छी Imagination ढूंढ निकालने की जरुरत होती हैं
- हम बिजली को इतना सस्ता बना देंगे कि मोमबत्तियां केवल अमीर लोग जलाएंगे
- आप जो भी हैं वो आपके काम में दिखेगा आपको अलग से बताने की जरुरत नहीं
- मैं Fail नहीं हुआ हूँ। बल्कि मैंने बस 9999 ऐसे तरीके खोज लिए हैं जो काम नहीं करते हैं
- जीनियस में एक प्रतिशत प्रेरणा और 99 प्रतिशत पसीना है
- अपनी जिंदगी में मैंने एक भी दिन काम नहीं किया। यह सब तो मनोरंजन था
Thomas Addison के अविष्कार
Thomas Addison सदी के सबसे महान अविष्कारक थे सभी Modern Inventions उनके अविष्कारों पर आधारित है उन्होंने 1093 अविष्कार patent कराए सबसे पहला Electronic Vote Recorder था फिर Telegram machine जो सन्देश भेजता था उन्होंने gramophone का अविष्कार किया उनका सबसे महान invention light bulb था फिर Phonogram,Electric Train,motion picture,batteries First World War में उन्होंने सेना के लिए 40 अविष्कार किये और Vitascope,Kinetoscope,mimeograph,Direct current यानि दिष्ट धारा के क्षेत्र में उनके बहुत अविष्कार है Mobile phone के microphone का निर्माण भी Thomas Addison ने ही किया Thomas Addison के सभी अविष्कार आप देख सकते है –List of Edison’s Inventions
Bulb का अविष्कार
Bulb का अविष्कार Thomas Addison ने ही किया बात है 1878 की Melno Park New j. में स्थित Addison की Lab की वे 3000 से ज्यादा बार एक ऐसी device के डिजाईन पर प्रयोग कर चुके थे जो रोशनी दे सके वे हर बार fail हो रहे थे उन्होंने फिर भी जारी रखा Bulb के filament के लिए carbon filament का use किया Cotton और wood का use किया वे चाहते थे Bulb के लिए कोई ऐसा Material मिले जो ज्यादा देर तक चल सके वे 6000 से ज्यादा बार testing कर चुके थे की कोन सा material ज्यादा देर चलेगा फिर 1879 के आखिर तक Thomas Addison ने carbonized bamboo filament बनाया जो 1200 घंटे चल सकता था उन्होंने Bulb को Patent करा लिया था
Friends Thomas Addison की Biography उनका जीवन परिचय आपको कैसा लगा comment में जरूर बताएं अपनी माँ का हमेशा ख्याल रखें क्युकी वो आपकी माँ हें आप अभी जो कुछ भी हो अपनी माँ की बजह से हो इस page को share करें आपके friends के साथ social media पर नीचे buttons है और ऐसी ही पोस्ट के लिए subscribe करें
Leave a Reply