इस article मे संगमरमर का रसायनिक सूत्र के बारे मे जानेंगे जो कई बार परीक्षा मे पूछा जा चुका है इसके अलावा हम संगमरमर के बारे मे अनेक जानकारियो के बारे मे जानेंगे
संगमरमर का रसायनिक सूत्र –
संगमरमर का रसायनिक सूत्र CaCO₃ होता है जिसमे कैल्शियम कार्बोनेट कहा जाता है कैल्शियम कार्बोनेट को सामान्य भाषा में चूना पत्थर भी कहा जाता है
कैल्शियम कार्बोनेट बनने की अभिक्रिया –
जब बुझे हुए चूने की कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया कराई जाती है तो हमें कैल्शियम कार्बोनेट हुआ है जल प्राप्त होता है
Ca(OH)₂ + CO₂ = CaCO₃ + H₂O
संगमरमर का निर्माण कैसे होता है –
यह कायांतरिक शैल का हिस्सा होती है, जमीन के बहुत नीचे उच्च दाब व ताप के कारण होने वाली कायांतरण अभिक्रिया के स्वरूप इस पत्थर का निर्माण होता है इस पत्थर का अधिकतर हिस्सा कैल्शियम कार्बोनेट का बना होता है यह पत्थर कैल्शियम कार्बोनेट का क्रिस्टलीय रूप होता है
संगमरमर फारसी भाषा का शब्द है जिस का हिंदी में अर्थ मुलायम पत्थर होता है
संगमरमर के रंग –
संगमरमर अनेक रंगो गुलाबी , हरा, काला व सफेद रंग का पाया जाता है
संगमरमर के उपयोग –
संगमरमर का उपयोग अनेक कार्यो मे किया जाता है जिस मे से कुछ प्रमुख उपयोग निम्न है
- मकान, इमारतें बनाने में विश्व की सुप्रसिद्ध इमारत ताजमहल भी सफेद संगमरमर का बना हुआ है
- मूर्तियां वह मंदिरों के निर्माण में
- दवाओं के निर्माण में
- सौंदर्य प्रसाधन के निर्माण में
- रंग पेंट अनेकों प्रकार के कार्यों में
संगमरमर विश्व में सबसे ज्यादा इटली देश में पाया जाता है
भारत में संगमरमर की प्रमुख खदानें –
भारत में संगमरमर मुख्य रूप से राजस्थान के मकराना में तथा मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पाया जाता है तथा कुछ हिस्सा गुजरात में भी पाया जाता है
लैक्टिक अम्ल, सूत्र, संरचना, IUPAC नाम, गुण, उपयोग
I hope आप को इस article की information pasand आयी होगी इस information को आप अपने दोस्तो के साथ share करे और नीचे कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करके बताओ आपको ये ये article कैसा लगा
Leave a Reply