सोलर पैनल की कीमत और घर में कितने वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहिए इनसे कितनी बिजली और खर्चे की बचत हो सकती है सोलर पैनल किस कंपनी का लगाना चाहिए और इनका रखरखाव सब कुछ इस पेज पर है
सोलर पैनल क्यों लगाए जाते हैं ?
सोलर पैनल कुछ ऐसी प्लेट्स होती हैं जिन्हें हम हमने अपने घर की छतों या ऐसी कोई समतल खाली जगह वहां पर ज्यादातर लगा हुआ देखा जा सकता है। जब सूर्य की रोशनी इन सोलर प्लेट्स पर पड़ती है तथा इन प्लेटों के अंदर छोटे छोटे सेल्स होते हैं जिनसे बिजली बनती है जिन्हें सोलर पैनल कहते हैं। और इस बिजली से हम अपने घर के कोई भी Home Appliance चला सकते हैं।
सोलर पैनल की कीमत
सोलर पैनल को लगवाने के लिए हमें अपने बिजली उपकरणों को ध्यान में रखते हुए लगवाना होता है 1k wt का सोलर लगवाने के लिए कम से कम 60000 ₹ तक की लागत आती है और यदि ज्यादा से ज्यादा बिजली के उपकरण चलाने हो तो उसके लिए ज्यादा किलो वॉट के सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं जितने ज्यादा वॉट के सोलर पैनल लगाते हैं उतना खर्चा भी बढ़ जाता है जैसे 1 kw के लिए 60000 ₹ और 2 kw के लिए 1,20,000 ₹.
सोलर पैनल से बचत
सोलर पैनल से हम काफी सारी बिजली बचा सकते हैं वैसे तो हमारे घर का एक महीने का बिल दो से तीन हजार तक का आता है अगर हम सोलर की बात करें तो इसे एक बार लगाने के बाद 8 से 10 साल तक का बिजली बिल से राहत मिलेगी और तो और यदि आप कुछ पैसे कमाना चाहते हो तो अपने सोलर पैनल से बची हुई बिजली को हम लोग इलेक्ट्रिक बोर्ड को नेट मीटरिंग के माध्यम से दे सकते हैं और इसके एवज में इलेक्ट्रिक बोर्ड आपको सब्सिडी के रूप में पैसे भी देती है
इस तरह से आप लोग अपनी बिजली तो बचा ही रहे हो और साथ ही कुछ आमदनी भी कर सकते हो 1 kw के सोलर पैनल से 500 वॉट के Home appliance चला सकते हैं और तो और यदि फुल बैटरी चार्ज होने के बाद रात में 2 पंखे और एक लाइट सुबह तक चला सकतें है।
घर में सोलर पैनल कितने वॉट लगेगा
आजकल हम अपने घर के दैनिक बिजली खपत के अनुसार ही सोलर पैनल लगवाते हैं जिनमें ज्यादातर लोग अपने घर में 2 पंखे , 1 टीवी , 3-4 Led बल्ब , फ्रीज , प्रेस आदि इन्हें उपयोग करते हैं। घर में वैसे तो साधारण 4-5 कमरे होते हैं पर बिजली की सप्लाई 2-3 कमरों में ही होती है। ऊपर जो भी बिजली उपकरण बताए गए हैं उनका अपना – अपना एक वॉट होता है
उनके हिसाब से ही हम अपने घर के लिए सोलर पैनल चुनते हैं इसके लिए ज्यादातर लोग 1 kw से 2 kw तक के सोलर पैनल अपने घर में लगवाते हैं। यह तो हो गया सामान्य जीवन जीने के लिए यदि हमें कुछ बिजली के उपकरण और जोड़ने हों जैसे कि Air Conditioner , Washing machine , Submersible Pump , आदि और यदि आप गाँव कस्बों में रहते हैं तो उसके लिए ट्यूबेल , पशुओं के चारा काटने की मशीन यानी कुटी मशीन और भी बहुत सारे उपकरण होते हैं जिन्हें हम सोलर पैनल से चला सकते हैं
वैसे तो सोलर पैनल से हम कोई भी बिजली उपकरण चला सकते हैं पर इसके लिए हमें सोलर पैनल से ये सभी उपकरणों को चलाने के लिए हमें सोलर पैनल ज्यादा किलो वॉट के चाहिए होते हैं और इसके साथ ही सोलर पैनल भी बढ़ जाते हैं इसके लिए हम कितनी भी बिजली की खपत करने वाले Home appliance उपयोग कर सकते है पर इनके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा 6 से 10 kw के सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं। जोकि ज्यादा Heavy Load वाली मशीनों के लिए जरूरी होता है।
सोलर पैनल किस कम्पनी का लगवाएं ?
वैसे तो हम सब लोग जानते ही है कि सोलर पैनल सूर्य की रोशनी से ही बिजली बनाता है। जब हम अपने घर में सोलर पैनल लगवाते है तो हमें कुछ चीजों का ध्यान में रखना होता है जैसे इसके साथ में प्रयोग होने वाली सोलर प्लेट , इनवर्टर और बैटरी आज के समय में मार्केट में बहुत सारी कंपनी के सोलर पैनल और इनवर्टर , बैटरी उपलब्ध है। वैसे तो इनवर्टर कोई सा भी कंपनी का ले सकते हैं जिसकी warranty लगभग 25 साल तक कि रहती है
अब बात करते हैं इनवर्टर और बैटरी की मार्केट में आज कल सबसे ज्यादा सोलर पैनल में जो इनवर्टर और बैटरी उपयोग होते हैं उनमें su-kam , Luminous , microtek सबसे अच्छे माने जाते हैं जोकि मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं ज्यादातर इनवर्टर की 2 साल और बैटरी की 5 साल तक कि warranty रहती है अगर हम सोलर पैनल के लिए जितनी अच्छी बैटरी लेते हैं उसका Backup उतना ही अच्छा रहता है। ज्यादातर सोलर पैनल के लिए अच्छी कंपनी के इनवर्टर और यदि हमें लंबे समय के लिए बिजली स्टोर करनी है तो उसके लिए ज्यादा mah की बैटरी की जरूरत पड़ती है
सोलर पैनल किस – किस एरिया में लगाए जाते है
सोलर पैनल को हम ऐसे क्षेत्रों में लगाते हैं जहाँ पर बिजली बिल्कुल नहीं रहती है आती जाती रहती है जिसे हम Off grid system कहते हैं तथा कुछ क्षेत्र ऐसे भी होते हैं जहाँ बिजली कनेक्शन तो हैं पर उन्हें अपना बिजली का बिल कम करना है वो लोग सोलर पैनल लगाते हैं जिससे वो लोग ज्यादा से ज्यादा यानी 24 घंटे रहती है इसके लिए कभी बिजली चली जाती है उसके लिए हम बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जिससे हम बिजली जाने के बाद बैटरी में स्टोर बिजली को अपने उपयोग में ले सकते हैं।
सोलर पैनल का रख रखाव
सोलर पैनल को ज्यादा कुछ रख रखाव की आवश्यकता नहीं होती है जब भी सोलर पैनल को अपने घर छत पर या किसी समतल जगह पर लगाने से पहले ये देख लें कि हम सोलर पैनल को जिस भी Structure पर लगा रहे वो GUI Structure पर ही लगाना चाहिये यानी यह एक ऐसा Structure जिस पर जिंक की कोटेड होना चाहिये जिससे इसमें जंग नहीं लगे और इस Structure को अच्छे से Cemented करना चाहिये जिससे कि तेज हवाओं और आंधियों से सोलर पैनल को बचा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 10 – 15 दिनों में गीले कपड़े से सोलर पैनल को अच्छे से साफ करना चाहिए।
Leave a Reply