वैधुतरसायन परिभाषा :-
वैधुतरसायन विद्युत रसायन को अंग्रेजी में इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री कहते हैं यहां पर इलेक्ट्रो केमिस्ट्री के इलेक्ट्रो शब्द का मतलब होता है इलेक्ट्रिक एनर्जी जबकि केमिस्ट्री का मतलब होता है केमिकल एनर्जी यह विज्ञान की वह शाखा है जिसमें हम विद्युत ऊर्जा तथा रासायनिक ऊर्जा का अध्ययन करते हैं अथवा इस शाखा के अंतर्गत हम विद्युत ऊर्जा और रासायनिक ऊर्जा के बीच जो परस्पर संबंध होते हैं उनका अध्ययन करते हैं अर्थात इसमें हम विद्युत ऊर्जा को रसायनिक ऊर्जा में अथवा रसायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का अध्ययन करते हैं । वैद्युतरसायन के अंतर्गत हम सामान्यतः सैलो के बारे में अध्ययन करते हैं। यहां पर सेल दो प्रकार की होते हैं ।
सेल के प्रकार :-
विद्युत रासायनिक सेल :-
विद्युत रासायनिक सेल वें सैल होते हैं जिनके अंदर कुछ रासायनिक अभिक्रियाएं होती हैं जिसकी वजह से यह सेल रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल सकते हैं । तो ऐसे सैलों को हम विद्युत रासायनिक सेल या गैल्वेनो सेल या वोल्टीय सेल कहते हैं ।
उदाहरण, डेनियल सेल,गैल्वेनो सेल – इन सेलो के द्वारा रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में बदलाव किया जा सकता है ।
विद्युत अपघटनी सैल :-
विद्युत अपघटनी सेल वह सेल होते हैं जिनको हम बाहर से विद्युत ऊर्जा देते हैं जिसकी वजह से इनके अंदर रासायनिक अभिक्रियाएं होती हैं अर्थात यह सेल विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल सकते हैं ।
यह पोस्ट कक्षा 12वीं के रसायन विज्ञान के पाठ 3 के वैद्युत रसायन से ली है तथा यह वैद्युत रसायन का पहला भाग है जिसमें हमने विद्युत रसायन की परिभाषा, सेल के प्रकार, विद्युत रासायनिक सेल एवं विद्युत अपघटनी सेल की जानकारी दी है यदि आपने हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसे सब्सक्राइब करें एवं अपने फ्रेंड को शेयर करें। धन्यवाद
Leave a Reply