ब्लैक होल क्या है ? इसकी पूरी जानकारी और यह कैसे बनता है ब्लैक होल से समय यात्रा तथा सापेक्षता का सिध्धांत इस हिंदी में कृष्ण विवर कहते है
ब्लैक होल क्या है?
गहरे अंतरिक्ष में एक काला धब्बा उच्च गहरे अंतरिक्ष में उच्च द्रव्यमान और घनत्व वाला आकाशीय पिंड ब्लैक होल होता है |
ब्लैक होल की खोज किसने की थी ?
कार्ल स्क्वार्जस्चिल्ड और जॉन व्हीलर ने ब्लैक होल की खोज की थी|
सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया ?
अल्बर्ट आइंस्टीन ने 1916 में सापेक्षता का सिद्धांत दिया|
ब्लैक होल पूरे ब्रह्मांड का है सबसे खतरनाक आकाशीय पिंड है जो अपने क्षेत्र में आने बाली सभी चीज़ों को निगल लेता है यहां तक की प्रकाश जिसकी चाल 2.99792458 x 10 8 m/s यानि 3 लाख किलोमीटर पर सेकंड है उसे भी अपने में समां लेता है यानि प्रकाश का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता Reason बहुत ज्यादा गुरुत्वाकर्षण जिससे अंतरिक्ष और समय दोनों विकृत हो जाते है
ब्लैक होल की खोज कार्ल स्क्वार्जस्चिल्ड और जॉन व्हीलर ने की Black Hole Full Story- Real ब्लैक होल असली तस्वीर 10/04/2019 Update– ब्लैकहोल अभी तक सिर्फ काल्पनिक ही था पर 10 अप्रैल को ब्लैकहोल की पहली इमेज जारी की गई इमेज एक सुपर मैसिव ब्लैकहोल की है यह M87 गैलेक्सी में स्थित है
यह ब्लैक होल हमसे 53.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है इसे खोजे जा सकने का कारण इसका साइज है यह सूरज से कई लाख गुना है जो बहुत ज्यादा intensity घनत्व से कई प्रकार की किरणे और कई प्रकार के सूक्ष्म मेटर पैदा करता रहता है इसलिए यह पहला ब्लैकहोल बना जिसे खोज जा सका इमेज में दिख रहे ब्लैकहोल को देखो उस हिस्से को देखो जो दिख नही रहा यानी ब्लैक है
ब्लैक होल कैसे बनते है Theory Hindi में
Basically यदि किसी Object (जैसे हमारी पृथ्वी भी) को उसकी Schwarz child Radius तक छोटा कर दिया जाये या Compress कर दिया जाये तो वह ब्लैक होल में Convert हो जायेगी वह कोई Star या कोई भी पिंड हो सकता है
Mathematically- Sachwarzs child Radius R=2MG/c² अब आप सोच सकते है की किसी भी Object को कितना छोटा करना पड़ेगा क्युकी अपॉन में c² यानि velocity of light है
ब्लैक होल के प्रकार
- Stellar black holes
- Supermassive black holes
- miniature black hole
ब्लैक होल का पता कैसे चलता है
Deep Space में ब्लैक होल ऐसी जगह होगा जहां पर कुछ भी नहीं होगा यहां प्रकाश नहीं जा पाता और ऐसी खाली जगह जिसके चक्कर कोई आकाशीय पिंड लगा रहे हो वहां ब्लैक होल होगा कोई चीज़ हमे दिखती तब है जब उस पर प्रकाश पड़ता है और वहां से Reflect हो कर हमारी आँखों में जाता है
इसी का उल्टा हम सोचें ऐसी जगह जहां पर Light जा रही है पर किसी पर focus नहीं कर रही जैसे किसी अँधेरे घर में torch जलाने के बाद उसका Point नहीं दिख रहा की यह कहाँ पड रहा है ऐसा ही Space में होता है वहां पर Black Hole होता है जैसे Super Nova विस्फोट होने के समय deep space में बहुत ज्यादा रौशनी हो जाती है जिससे scientist कई Planets खोज लेते है उसी समय जहां पर अँधेरा रहता है वहां 100% ब्लैक होल ही होता है
ब्लैक होल इसे Absorb कर लेता है
Sagittarius A* ब्लैक होल milky way के बीच में
Sagittarius A* हमारी आकाश गंगा के बीच में है जिसे 1974 में Robert Brownऔर Bruce Balick ने खोजा गया इसकी दूरी हमारी पृथ्वी से 25,640 प्रकाश वर्ष है Sagittarius A* की त्रिज्या 44 million है आप इससे जान सकते है की यह Sagittarius A* ब्लैक होल कितना शक्तिशाली होगा
ब्लैक होल से Time Travel
Newton ने कहा था की Time Absolute है जिसका मतलब Time हर जगह हर स्थिति में एक ही होता है Albert Einstein की The Theory of Relativity में Time Dilation है जिसके अनुसार समय सापेक्षता है यानि समय हर जगह अलग अलग हो सकता है और यही सही है वर्तमान में यह सिद्ध हो चुका है में आपको आगे बताऊंगा गुरुत्वाकर्षण समय को धीमा कर देती है यानि जहां गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव ज्यादा है वहां Time धीमा गुजरता है और जहां गुरुत्वाकर्षण कम है वहां तुलना में कम गुजरता है
यही The Theory Of Relativity का Time Dilation है इससे समय यात्रा यानि Time Travel Possible है पर Future में जा सकते है Past में नहीं Time को खींचा जा सकता है दबाया नहीं जा सकता है Time Travel करने के लिए हमे किसी ऐसी जगह जाना पड़ेगा जहां Gravity बहुत ज्यादा हो जैसे Black hole के पास होती है Black Hole के पास किसी Planet पर रहा जाये अत्यधिक Gravity के कारण Time बहुत धीमा हो जायेगा
जैसे यदि ब्लैक होल के पास के ग्रह पर हम 1 साल रहते है तो हमारी पृथ्वी पर 10 साल गुजर जायेगें और फिर हम बापस अपनी पृथ्वी पर आएंगे तो हम 9 साल भविष्य में होंगे साधारणतः समय का अंतर गुरुत्वाकर्षण पर निर्भर करेगा जितनी ज्यादा गुरुत्वाकर्षण होगा उतना समय धीमा हो जायेगा
ब्लैक होल से समय यात्रा में समस्या
सबसे बड़ी समस्या है की सबसे नज़दीक ब्लैक होल V616 Monocerotis है जो की हम से 3000 प्रकाश वर्ष दूर है उपस्थित में उसके आस पास भी पहुचना संभव नहीं है इसलिए यह अभी संभव नहीं है
Interstellar Movie का ब्लैक होल
महत्वपूर्ण बिंदु –
इस page मे बार बार newton और आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत की बात की है तो जानते हैं इनकी क्या सापेक्षता के सिद्धांत है
न्यूटन का सापेक्षता का सिद्धांत –
न्यूटन के सपेक्षिता के सिद्धांत के अनुसार ब्रह्मांड में प्रत्येक वस्तु अपने से आकार में छोटी वस्तु को अपनी तरफ खींचती है तथा अपने आस पास की वस्तुओ के दिक् काल को प्रभावित करती है
आइंस्टीन का सपेक्षिता का विशिष्ट सिद्धांत –
सन् 1905 मे आइंस्टीन ने इस सिद्धांत को दिया इस सिद्धांत ने कई सिद्धांतो को गलत साबित किया न्यूटन के सपेक्षिता के सिद्धांत को भी यह इसे भौतिक विज्ञान का आधारभूत सिद्धांत भी कहा जाता है यह सिद्धांत निम्नानुसार है –
- भौतिक विज्ञान के नियम सभी जगह पर समान रूप से लागू होते है
- ब्रह्मांड मे प्रकाश का वेग सबसे अधिक होता है प्रकाश के वेग से अधिक किसी का भी वेग नही होता है
यदि ये ब्लैक होल की information पसंद आई हो तो इसे share और like जरूर करें नीचे button है और कोई Question हो तो comment box में लिखें में विज्ञान से related चीज़ें बताना और उन्हें बनाना भी बताता रहता हूँ पाते रहने के लिए subscribe जरूर करें नीचे बॉक्स है
Leave a Reply