नाइट्रिक अम्ल –
नाइट्रिक अम्ल एक प्रबल अम्ल है। इस से एक्वा फ्रोटिस और स्पिरिट ऑफ नाइटर अभी कहतेहैं। यह नाइट्रोजन के ऑक्सो अम्लो में से एक है।
रासायनिक सूत्र –
नाइट्रिक अम्ल का रासायनिक सूत्र HNO₃ है
IUPAC नाम –
नाइट्रिक अम्ल का Iupac नाम नाइट्रिक अम्ल ही है
रासायनिक संरचना –
नाइट्रिक अम्ल की संरचना चित्रानुसार है
नाइट्रिक अम्ल के गुण –
भौतिक गुण –
- शुद्ध नाइट्रिक अम्ल रंगहीन द्रव होता है।
- इसकी संक्षारक प्रकृति होती है।
- नाइट्रिक अम्ल की गैसीय अवस्था में सरंचना समतलीय होती है
- HNO3 का जलीय विलयन हाइड्रोजन आयन एवं नाइट्रोजन आयन (NO⁻³) देता है।
रासायनिक गुण –
- नाइट्रिक अम्ल में ऑक्सीकारक प्रवत्तिृत्ति होने के कारण धातु अथवा अधातु में खुद को घोल लेता है।
- यह ठोस हाइड्रटेड बनाता है जसै मोनो हाइड्रेट , ट्राई हाईट्रेड
- HNO₃ प्रकाश व ऊष्मा की उपस्थित में अपचयन अभिक्रिया देते हैं
उपयोग –
- उर्वरर्वक बनाने मे
- विस्फोटक बनाने मे
- दवाइयों के निर्माण में।
- अम्लराज या एक्वा रेजिया के निर्माण मे
Leave a Reply