एसिटिक अम्ल –
यह एक कार्बनिक योगिक होता है जो रंगहीन द्रव अम्ल होता है यह सिरके का मुख्य घटक होता है सिरके मे यह 10% पाया जाता है इस अम्ल को अन्य नाम से भी जाना जाता है सिरका, एथेनोइक अम्ल, हाइड्रोजन एस्टिलेट
रासायनिक सूत्र –
एसिटिक अम्ल का रासायनिक सूत्र CH₃OOH
इसका IUPAC नाम एथेनोइक अम्ल होता है
रासायनिक संरचना –
IPUSU NAME –
एथेनोइक अम्ल
गुण –
भौतिक गुण –
- एसिटिक अम्ल स्वाद मे तीखा होता है
- इसमे सिरके जैसी तीक्ष्ण गंध आती है
- इसका क्वथनांक 118⁰C होता है
- इसका हिमांक 16.5⁰C होता है
रासायनिक गुण –
- यह जल मे H⁺ आयन देता है
- इसकी NaOH के साथ क्रिया करने पर यह सोडियम एसीटेट लवण बनता है
उपयोग –
- पेंट बनाने मे
- स्याही बनाने मे
- गोंद बनाने मे
- क्लीनिंग एजेंट के रूप मे
Leave a Reply