• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

इंजीनियरिंग और फिजिक्स,केमिस्ट्री

  • भौतिक विज्ञान
  • इंजीनियरिंग नोट्स
    • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
    • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स
  • रसायन
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर
Home » रेक्टिफायर क्या है ? उपयोग | आविष्कार | प्रकार- हाफ वेव एवं फुल वेव

रेक्टिफायर क्या है ? उपयोग | आविष्कार | प्रकार- हाफ वेव एवं फुल वेव

जुलाई 8, 2022 by admin

3
(6)

रेक्टिफायर क्या है यह कहां उपयोग होता है तथा इसका आविष्कार किसने किया रेक्टिफायर कितने प्रकार का होता है हाफ वेव रेक्टिफायर एवं फुल वेव रेक्टिफायर और रेक्टिफिकेशन क्या है सब कुछ इस पेज पर है पूरा पढ़िए|

रेक्टिफायर एक विद्युत उपकरण है जो एक या एक से अधिक डायोड से मिलकर अल्टरनेटिंग करंट को डायरेक्ट करंट में परिवर्तित करता है। रेक्टिफायर करंट को रेक्टिफिकेशन करने का काम करता है। उदाहरण के तौर पर हमारे घरों में चलने वाले लगभग सभी उपकरण अल्टरनेटिंग करंट की सप्लाई पर चलते हैं लेकिन इनमें कई उपकरण ऐसे भी होते हैं जिनको डायरेक्ट करंट की आवश्यकता होती है जैसे इनवर्टर, इनवर्टर में लगी 12 वाॅट की बैटरी को डायरेक्ट करंट की आवश्यकता होती है।

रेक्टिफायर क्या है ?

रेक्टिफायर एक विद्युत उपकरण है जो एक या एक से अधिक डायोड से मिलकर अल्टरनेटिंग करंट को डायरेक्ट करंट में परिवर्तित करता है।

रेक्टिफायर का आविष्कार किसने किया ?

पीटर कॉपर हैबिट ने 1902 में पहली बार रेक्टिफायर अविष्कार किया |

रेक्टिफिकेशन क्या है?

अल्टरनेटिंग करंट को डायरेक्ट करंट में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को रेक्टिफिकेशन कहते हैं।

रेक्टिफायर का अविष्कार और इतिहास

रेक्टिफायर के अविष्कार का जनक पीटर कॉपर हैविट को माना जाता है। इन्होंने 1902 में इसे सबसे पहले मरक्यूरी आर्क रेक्टिफायर्स में इस्तेमाल में लिया था। मरक्यूरी आर्क रेक्टिफायर एक ऐसा इलेक्ट्रिक रेक्टिफायर होता है जोकि अल्टरनेटिंग करंट को डायरेक्ट करंट में परिवर्तित करने का काम करता है।

यह एक ठंडी कैथोड गैस से भरी हुई ट्यूब होती है लेकिन यह सख्त होने के बजाय तरल मरक्यूरी से बनी होती है और यह स्वतः ही ठीक हो जाती है जिस वजह से यह काफी मजबूत होती थी और काफी लंबे समय तक चलती थी।

मरक्यूरी आर्क रेक्टिफायर का इस्तेमाल औद्योगिक मोटर्स, विद्युत रेलवे और विद्युत इंजन में किया जाता था। 1902 मे इसकी खोज होने के बाद 1930 तक अमेरिका और यूरोपीय शोधकर्ताओं ने इसके ऊपर काफी शोध करी। इसकी खोज से पहले अल्टरनेटिंग करंट को डायरेक्ट करंट में परिवर्तित रोटेटरी कनवर्टर से किया जाता था जो कि उस समय के हिसाब से काफी खर्चीला काम था। मरक्यूरी आर्क रेक्टिफायर का इस्तेमाल 1970 के दशक तक खूब हुआ और इसके बाद इसका स्थान सेमीकंडक्टर रेक्टिफायर्स ने ले लिया।

रेक्टिफायर्स के प्रकार

रेक्टिफायर दो प्रकार के होते हैं

हाफ वेव रेक्टिफायर

जब कभी भी रेक्टिफायर में ट्रांसफार्मर द्वारा वोल्टेज प्रदान की जाती है उस समय वह पॉजिटिव और नेगेटिव की दो साइकिल में होती है लेकिन यह रेक्टिफायर उस में लगे डायोड की वजह से सिर्फ पॉजिटिव साइकिल को आगे जाने की इजाजत देता है और नेगेटिव साइकिल को वहीं पर रोक देता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रेक्टिफायर मे लगी डायोड हाफ पॉजिटिव साइकिल के आने पर फॉरवर्ड बायस्ड की स्थिति में पहुंच जाती है और उस साइकिल को पास करवा देती है लेकिन जैसे ही रेक्टिफायर के डायोड पर हाफ नेगेटिव साइकिल आती है तो यह रिवर्स बायस्ड की स्थिति में आ जाती है जिससे हाफ नेगेटिव साइकिल पास नहीं हो पाती।

हाफ वेव रेक्टिफायर को इस्तेमाल करने का लाभ

• यह काफी सस्ता होता है।
• इसमें काफी कम कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
• इसमें कनेक्शन बनाना काफी आसान होता है।

फुल वेव रेक्टिफायर

फुल वेव रेक्टिफायर ट्रांसफॉमर्स की वोल्टेज को पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों साइकिल में रेक्टिफाई करता है। फुल वेव रेक्टिफायर आउटपुट वोल्टेज या आउटपुट करंट को बनाने का काम करता है जो कि पूरे तरीके से डायरेक्ट करंट होता है। हाफ वेव रेक्टिफायर पर फुल वेव रेक्टिफायर का लाभ यह है कि फुल वेव रेक्टिफायर में औसत आउटपुट वोल्टेज अधिक रहती है जिस वजह से यह हाफ वेव रेक्टिफायर की तुलना में कम तरंगें पैदा करता है। इस सर्किट को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि अगर साइकिल के पहले हाफ में डायोड फॉरवार्ड बायस्ड होगा तो साइकिल के दूसरे हाफ में वह रिवर्स बायस्ड होगा

फुल वेव रेक्टिफायर को इस्तेमाल करने का लाभ

  • रेक्टिफायर की कार्य क्षमता फुल वेव रेक्टिफायर में काफी अधिक होती है।
  • इसमें ऊर्जा की काफी कम हानि होती है।
  • इसमें काफी कम तरंगे उत्पन्न होती है।

फुल वेव रेक्टिफायर दो प्रकार के होते हैं

Center Tapped Full Wave Rectifier

इस रेक्टिफायर में 2 डायोड को उपयोग में लिया जाता है जोकि Center Tapped ट्रांसफार्मर से एक साथ जुड़ी होती है। दोनों डायोड के पॉजिटिव टर्मिनल ट्रांसफार्मर के दोनों सिरों पर जुड़े होते हैं और Center Tapped टर्मिनल हमेशा नेगेटिव होता है जिसको ट्रांसफॉर्मर से आए हुए लोड के साथ जोड़ दिया जाता है।

Full Wave Bridge Rectifier

ब्रिज रेक्टिफायर में डायोड को ब्रिज के रूप में बनाया जाता है। ब्रिज रेक्टिफायर काफी सस्ता होता है जिस वजह से इसे दुनिया के कई सारे उपकरणों में इस्तेमाल में लिया जाता है ।

रेक्टिफायर्स का इस्तेमाल

रेक्टिफायर का मुख्य काम अल्टरनेट करंट को डायरेक्ट करंट में परिवर्तित करना है। रेक्टिफायर का इस्तेमाल लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अंदर किया जाता है। पावर सप्लाई में रेक्टिफायर को सीरीज मे लगाया जाता है जिसके बाद ट्रांसफार्मर,smoothing फिल्टर के अलावा वोल्टेज रेगुलेटर का भी इस्तेमाल होता है।

रेक्टिफायर का इस्तेमाल बिजली उपकरणों के लिए किया जाता है

जैसा कि हम सब जानते हैं विद्युत उपकरण डायरेक्ट करंट की वजह से चल पाते हैं। यहां पर रेक्टिफायर का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि वह अल्टरनेट करंट को डायरेक्ट करंट मे परिवर्तित करने का काम करता है। बड़े विद्युत उपकरणों में ब्रिज रेक्टिफायर का इस्तेमाल काफी किया जाता है क्योंकि यह रेक्टिफायर ज्यादा मात्रा की अल्टरनेट करंट को कम मात्रा के डायरेक्ट करंट में परिवर्तित कर देता है।

इनका इस्तेमाल ट्रांसफॉमर्स में किया जाता है

हाफ वेव रेक्टिफायर के इस्तेमाल से हम अपनी इच्छा के अनुसार स्टेप अप या स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की मदद से डायरेक्ट करंट को हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा फुल वेव रेक्टिफायर का इस्तेमाल मोटर या एलईडी को चलाने के लिए किया जाता हैं जो कि डायरेक्ट करंट पर काम करते हैं।

सोल्डर करते समय रेक्टिफायर का इस्तेमाल
हाफ वेव रेक्टिफायर का इस्तेमाल लोहे की चीजों को सोल्डर करने के लिए काम में लिया जाता है। मच्छरों को भगाने वाली मशीनों में भी इसका इस्तेमाल बखूबी किया जाता है। विद्युत वेल्डिंग के समय ब्रिज रेक्टिफायर का इस्तेमाल स्थिर डायरेक्ट करंट की आपूर्ति के लिए किया जाता है।

AM रेडियो में रेक्टिफायर का इस्तेमाल
AM रेडियो मे हाफ वेव रेक्टिफायर का उपयोग डिटेक्टर के तौर पर किया जाता है क्योंकि आउटपुट में केवल एक ऑडियो सिग्नल होता है। करंट की कम तीव्रता होने की वजह से यह जटिल रेक्टिफायर मे काफी कम उपयोग का है।

सर्किट्स में रेक्टिफायर का उपयोग
फायरिंग सर्किट और पल्स जेनरेटर सर्किट्स में हाफ वेव रेक्टिफायर का इस्तेमाल किया जाता है।

वोल्टेज मल्टीप्लायर में रेक्टिफायर का इस्तेमाल
वोल्टेज मल्टीप्लायर में हाफ वेव रेक्टिफायर का उपयोग किया जाता है।

रेक्टिफायर पूरी जानकारी जिसमें इसकी परिभाषा तथा इसका आविष्कार किसने किया एवं कितने प्रकार के होते हैं इनमें से हाफ वेव रेक्टिफायर और फुल वेव रेक्टिफायर तथा फुल वेव रेक्टिफायर के प्रकार एवं लाभ रेक्टिफायर का इस्तेमाल यानी उपयोग कहां होता है यह जानकारी इस पेज पर थी यदि आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ज्यादा जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते हैं |

यह पेज आपको कैसा लगा ?

Average rating 3 / 5. Vote count: 6

Filed Under: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट Tagged With: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रेक्टिफायर

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Annealing Process In Hindi । विधि और उपयोग
  • क्युरी का नियम क्या है ? व्यंजन , कमियाँ , क्युरी ताप
  • रासायनिक सूत्र लिस्ट । PDF Download करें
  • इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी क्या है ? संरचना | वर्किंग सिद्धान्त | प्रकार
  • अभिक्रिया वेग व अभिक्रिया वेग को प्रभावित करने वाले कारक

विषय

  • भौतिक विज्ञान
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान 
  • कंप्यूटर 
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स

Footer

सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Telegram 
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Youtube

बनाना सीखें

  • ड्रोन कैसे बनाएं ?
  • रोबोट कैसे बनाएं ?
  • वेबसाइट कैसे बनाएं ?
  • एंड्राइड एप कैसे बनाएं ?

हमारे बारे में

इस जगह आप हिंदी में इंजीनियरिंग ,फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी,कंप्यूटर etc सीख सकते हो |

Mechanic37 2015 - 2022

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स
  • ऑटोकैड टुटोरिअल