• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

इंजीनियरिंग और फिजिक्स,केमिस्ट्री

  • भौतिक विज्ञान
  • इंजीनियरिंग नोट्स
    • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
    • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स
  • रसायन
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर
Home » मोटर स्टार्टर क्या होता है ? सिद्धांत | प्रकार | कार्यविधि

मोटर स्टार्टर क्या होता है ? सिद्धांत | प्रकार | कार्यविधि

अप्रैल 14, 2021 by Er. Mahendra

1
(2)

मोटर स्टार्टर क्या होता है ? सिद्धांत | प्रकार | कार्यविधि

मोटर स्टार्टर क्या होता है ? सिद्धांत | प्रकार | कार्यविधि

मोटर स्टार्टर

आज के इस टॉपिक में हम मोटर स्टार्टर के बारे में बात करेंगे जिसमे समझेंगे की  मोटर स्टार्टर क्या होता है ? तथा इसका सिद्धांत क्या होता है इसके बाद हम समझेंगे की कितने प्रकार के मोटर स्टार्टर होते है जिनमे हम Manual स्टार्टर और मैग्नेटिक स्टार्टर के बारे में भी समझेंगे तथा इनकी कार्यविधि किस प्रकार से होती है इन बिन्दुओ को विस्तार से समझेगें तो अब स्टार्ट करते है समझना स्टार्टर को |

मोटर स्टार्टर एक ऐसा इलेक्ट्रिकल डिवाइस होता है जो किसी Equipment के लिए उसमे इलेक्ट्रिकल पॉवर को कंट्रोल करता है अर्थात यह स्टार्टर , मोटर को सुरक्षित तरीके से स्टार्ट करता है , Stop करता है तथा मोटर की प्रोटेक्शन के लिए भी उत्तरदायी होता है |

मोटर स्टार्टर , मोटर की Direction को बदलने के लिए भी उपयोग किया जाता है इस प्रकार अगर स्टार्टर के Function देखें तो इनका काम होता है मोटर को स्टार्ट करना उसे Stop करना , मोटर की डायरेक्शन को चेंज करना तथा मोटर को प्रोटेक्शन Provide करना यही इस स्टार्टर के मुख्य फंक्शन होते है | अब हम इसके सिद्धांत को समझेंगे |

मोटर स्टार्टर का सिद्धांत

इसका सिद्धांत कुछ इस प्रकार होता है की मोटर के स्टार्टर को मोटर से Connect करके जब इसके Contactor को बंद किया जाता  है तब इसके द्वारा मोटर की वाइंडिंग को Full Line Voltage अप्लाई किया जाता है  तो बहुत ही कम समय के लिए मोटर  एक हाई Inrush करंट को Draw करती है आयरन की मैग्नेटिक फील्ड में तथा इसके बाद करंट लिमिटेड हो जाती है मोटर के Locked रोटर के लिए | अब मोटर एक रोटर Torque को Develop कर लेती है और घूमना स्टार्ट कर देती है |

और जब एक बार मोटर घूमना स्टार्ट कर देती है तो करंट Drop होना शुरू हो जाती है लेकिन करंट का Drop Significantly नहीं होता है जब तक की मोटर अपनी High स्पीड तक न चली जाए | और इस प्रकार किसी मोटर के लिए करंट Curve उसकी डिजाईन का एक फंक्शन होता है तथा यह पूरी तरह से Load से स्वतंत्र होता है | इस प्रकार मोटर के लिये उसका स्टार्टर वर्क करता है | अब हम स्टार्टर के प्रकार को समझेंगे |

 मोटर स्टार्टर के प्रकार

जब हम स्टार्टर के प्रकार के बारे में बात करें तो कई प्रकार के मोटर स्टार्टर होते है जिनका उपयोग इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा होता है जो की इस प्रकार है –

1 . डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर ( DOL )

2 . स्टेटर Resistance स्टार्टर

3 . स्टार डेल्टा स्टार्टर

4 . सॉफ्ट स्टार्टर

5 . वेरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव

6 .ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर

7 . स्लिप रिंग मोटर स्टार्टर या फिर रोटर Resistance

इसके अलावा कुछ और भी प्रकार के स्टार्टर होते है जो की स्टार्टिंग Methods एवं तकनीक पर आधारित होते है जैसे की –

1 . Full वोल्टेज या फिर Across the लाइन स्टार्टर

2 . मल्टीस्पीड स्टार्टर

3 . Redused वोल्टेज स्टार्टर

4 . Full वोल्टेज Reversing स्टार्टर

इस प्रकार कई प्रकार के स्टार्टर होते है पर इन सभी स्टार्टर को दो प्रकार में बांटा गया है जिनमे से पहला है Manual स्टार्टर तथा दूसरा है मैग्नेटिक स्टार्टर | अब हम इन दोनों टाइप के स्टार्टर के बारे में विस्तार से समझते है |

Manual स्टार्टर


इस प्रकार के स्टार्टर में स्टार्ट तथा Stop करने के लिए एक Push – button होता है तथा मोटर को डायरेक्ट इस स्टार्टर से कनेक्ट कर दिया जाता है यह स्टार्टर मैन्युअली ही ऑपरेट होता है तथा इसके लिए किसी भी प्रकार के एक्सपीरियंस की आवश्यकता नहीं होती है तथा इसकी संरचना में एक मैकेनिकल बटन होता है जिसे स्विच कहा जाता है तथा मोटर के साथ कनेक्शन बनाने और ब्रेक करने के लिए यही स्विच उत्तरदायी होता है |

और इस प्रकार से ये मोटर में होने वाले ओवरलोड से भी प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है लेकिन इस प्रकार के स्टार्टर का एक नुकसान यह भी है की ये डिवाइस को Low वोल्टेज प्रोटेक्शन प्रोवाइड नही करते है और जब कभी भी सर्किट या ट्रांसमिशन में पॉवर Failure होता है तो ये डिवाइस को प्रोटेक्ट नहीं कर पाते है |

इसीलिए इनका उपयोग कम पॉवर वाली मोटर के लिए किया जाता है तथा डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर भी एक मैन्युअल स्टार्टर ही होता है जो की डिवाइस के लिए ओवरलोड प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है |

मैग्नेटिक स्टार्टर

मैग्नेटिक स्टार्टर सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला स्टार्टर होता है इसका उपयोग हाई पॉवर AC मोटर के लिए किया जाता है इनका ऑपरेटिंग प्रिन्सिपल Relay के जैसा होता है तथा ये Electromagnetically  ऑपरेट होते है तथा Magnetism का उपयोग करके अपने कनेक्शन को बनाते तथा Break करते है |

इसके अन्दर स्टार्टिंग वोल्टेज कम तथा सुरक्षित होता है और ये कम वोल्टेज तथा ओवरकरंट की स्थति में ही सुरक्षा प्रदान करते है मोटर को | तथा इनका एक सबसे अच्छा फायदा यह है की जब भी कभी ट्रांसमिशन के दौरान पॉवर Failure होता है तो ये अपने आप ही कनेक्शन को Brek कर लेता है जिससे डिवाइस पूरी तरह से सुरक्षित रहता है |

मोटर स्टार्टर की क्रियाविधि

मोटर स्टार्टर एक प्रकार का कंट्रोल डिवाइस होता है जिसके द्वारा मोटर को On या फिर Off किया जा सकता है तथा इस प्रकार On या फिर Off करने के लिए इसके अन्दर कनेक्शन कनेक्ट या फिर Break होता है और इस प्रकार इस स्टार्टर के अन्दर दो प्रकार की क्रियाविधि होती है जिसमे से पहली है मैन्युअल क्रिया जो की मैन्युअल स्टार्टर के अन्दर होती है और दूसरी है मैग्नेटिक क्रिया जो की मैग्नेटिक स्टार्टर के अन्दर होती है |

अब बात करते है मैन्युअल स्टार्टर की क्रियाविधि की तो इस प्रकार के स्टार्टर  में स्टार्ट तथा Stop करने के लिए एक Push – button होता है तथा मोटर को डायरेक्ट इस स्टार्टर से कनेक्ट कर दिया जाता है यह स्टार्टर मैन्युअली ही ऑपरेट होता है तथा इसके लिए किसी भी प्रकार के एक्सपीरियंस की आवश्यकता नहीं होती है तथा इसकी संरचना में एक मैकेनिकल बटन होता है जिसे स्विच कहा जाता है तथा मोटर के साथ कनेक्शन बनाने और ब्रेक करने के लिए यही स्विच उत्तरदायी होता है |

अब हम बात करेंगे मैग्नेटिक स्टार्टर की क्रियाविधि की इनका ऑपरेटिंग प्रिन्सिपल Relay के जैसा होता है तथा ये Electromagnetically  ऑपरेट होते है तथा Magnetism का उपयोग करके अपने कनेक्शन को बनाते तथा Break करते है |

इस प्रकार दोनों तरह के स्टार्टर की क्रियाविधि होती है |

यह पेज आपको कैसा लगा ?

Average rating 1 / 5. Vote count: 2

Filed Under: physics, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग Tagged With: मोटर स्टार्टर

Primary Sidebar

Recent Posts

  • क्युरी का नियम क्या है ? व्यंजन , कमियाँ , क्युरी ताप
  • रासायनिक सूत्र लिस्ट । PDF Download करें
  • इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी क्या है ? संरचना | वर्किंग सिद्धान्त | प्रकार
  • अभिक्रिया वेग व अभिक्रिया वेग को प्रभावित करने वाले कारक
  • विलेयता क्या होती है तथा इसको प्रभावित करने वाले कारक

विषय

  • भौतिक विज्ञान
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान 
  • कंप्यूटर 
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स

Footer

सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Telegram 
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Youtube

बनाना सीखें

  • ड्रोन कैसे बनाएं ?
  • रोबोट कैसे बनाएं ?
  • वेबसाइट कैसे बनाएं ?
  • एंड्राइड एप कैसे बनाएं ?

हमारे बारे में

इस जगह आप हिंदी में इंजीनियरिंग ,फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी,कंप्यूटर etc सीख सकते हो |

Mechanic37 2015 - 2022

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स
  • ऑटोकैड टुटोरिअल