फैक्स क्या है ? इसकी वर्किंग | लाभ
फैक्स
आज के इस दौर में जिस प्रकार हम देख रहे है कई प्रकार के वैज्ञानिक आविष्कार ऐसे खोजे जा चुके है जिनका उपयोग कम्युनिकेशन के लिए किया जा रहा है तथा इसी प्रकार हर रोज नए नए आविष्कार हो रहे जिनका उपयोग कम्युनिकेशन के लिए किया जा सकता है जैसे की मोबाइल , टेलीफ़ोन , फैक्स , ईमेल , Gmail , आदि कई प्रकार के कम्युनिकेशन के माध्यम आज के इस दौर में Available है |
आज के इस टॉपिक में हम इन्ही में से एक माध्यम के बारे में समझेंगे जिसका उपयोग भी आज के दौर में कम्युनिकेशन के लिए बड़े पैमाने पर हो रहा है जिसका नाम है फैक्स | फैक्स का उपयोग भी आजकल बहुत ज्यादा होता है और इसके लिए फैक्स मशीन का उपयोग किया जाता है |
तो आज के इस टॉपिक में हम इसी फैक्स के बारे में समझेंगे तथा इसके लिए उपयोग होने वाली फैक्स मशीन के बारे में भी समझेंगे की यह फैक्स मशीन क्या होती है और किस प्रकार इसके अन्दर की वर्किंग प्रोसेस होती है और किस प्रकार इसके द्वारा फैक्स मेसेज को भेजा जाता है और किस प्रकार दूसरी जगह से आने वाले फैक्स मेसेज को Collect किया जाता है इन सभी बातो को विस्तार से समझेगे तो सबसे पहले यही समझ लेते है की फैक्स क्या है एव फैक्स मशीन क्या होती है और किस प्रकार इसके द्वारा फैक्स मेसेज को भेजा एव Collect किया जाता है |
फैक्स एक तरह का लिखित या फिर प्रिंटेड मेसेज होता है जिसको किसी पेपर के ऊपर लिखा या प्रिंट किया जाता है जैसे की कोई Text मेसेज हो या कोई Image हो इनको किसी पेपर पर स्कैन करके फिर इनको टेलीफोन लाइन के माध्यम से भेजा जाता है या फिर प्राप्त किया जाता है इसे Facsimile के नाम से भी जाना जाता है |
इसके लिए जिसको भी यह फैक्स मेसेज भेजना होता है उसका फ़ोन नंबर इस फैक्स मेसेज पर प्रिंट किया हुआ रहता है और इस प्रकार Sending फैक्स मशीन से Receiving फैक्स मशीन तक यह Signal पहुँच जाता है जहा Receiving मशीन इसको Decode कर लेती है और इस प्रकार फैक्स मेसेज भेजा एव प्राप्त किया जाता है | लेकिन यह पूरी प्रिक्रिया फैक्स मशीन के द्वारा ही संभव हो पाति है तो अब हम फैक्स मशीन के बारे में समझते है की फैक्स मशीन क्या होती है और इसकी वर्किंग किस प्रकार से होती है |
फैक्स मशीन की वर्किंग
फैक्स मशीन एक ऐसी मशीन होती है जिसका उपयोग करके फैक्स मेसेज को भेजा एव प्राप्त किया जाता है जिसमे किसी भी तरह के Certificate , Degree , Contact , आदि प्रकार के Doccument हो सकते है और इनको एक स्थान से दुसरे स्थान तक बहुत आसानी से भेजा जा सकता है फैक्स मशीन के माध्यम से |
एक फैक्स मशीन को मेसेज भेजने एव प्राप्त करने दोनों के लिए उपयोग किया जाता है इसलिए इसमें एक Sending पार्ट होता है तथा एक Receiving पार्ट होता है | Sending पार्ट के लिए इसमें किसी कंप्यूटर स्कैनर का उपयोग किया जाता है जिसके लिए Charged कपल डिवाइस का उपयोग किया जाता है जो की एक लाइन को कॉपी करता है एक समय में किसी भी Doccument के लिए और यह केवल ब्लैक एंड White स्कैनिंग होती है |
हर एक लाइन को अलग अलग कॉपी किया जाता है जिसमे ब्लैक एरिया और White एरिया को कवर किया जाता है अब जब एक बार पूरा मेसेज स्कैन कॉपी तैयार हो जाता है तब इस मेसेज को एक इलेक्ट्रिक पल्स के रूप में भेजा जाता है जिनको किसी फ़ोन लाइन या फिर टेलीफोन लाइन के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जाता है |
इसमें एक लाइन Black और दूसरी लाइन White को दर्शाता है अर्थात ये Black एंड White को Represent करते है | ये सिग्नल जब किसी फ़ोन लाइन के द्वारा ट्रान्सफर होते है तो बहुत ही तेज गति से एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंच जाते है जहा दुसरे End पर लगी फैक्स मशीन जिसका Address इस फैक्स पर रहता है उस मशीन तक पहुँच जाता है और फिर यह मशीन इन Signal को Collect कर लेती है |
अब इस Receiving End पर लगे फैक्स मशीन पर किसी Printer की सहायता से इन आने वाले Signal को Decode किया जाता है और इस प्रकार यह मशीन Information को कलेक्ट कर लेती है इस प्रकार इसकी पूरी वर्किंग होती है | और इस प्रकार बहुत ही कम समय में Information को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुँचाया जा सकता है | अब हम देखते है की किसी अन्य कम्युनिकेशन माध्यम की जगह एक फैक्स मशीन का उपयोग करने से क्या क्या फायदे होते है |
फैक्स मशीन के लाभ
आज के दौर में कम्युनिकेशन के बहुत सारे माध्यम है लेकिन इनमे से फैक्स मशीन को उपयोग करने से क्या क्या फायदे होते है अब हम इस बारे में बात करेंगे जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण बातो के बारे में बात करते है जैसे की –
1 . इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है की यह कम्युनिकेशन का एक युनिवर्सल Method होता है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार की सुचनाए जैसे की Certificate , Degree , Contact , आदि प्रकार के Doccument को बहुत ही आसानी के साथ टेलीफोन लाइन की सहायता से एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी के साथ पहुँचाया जा सकता है |
2 . इसका एक और फायदा यह होता है की अगर किसी मेसेज या Doccument को कंप्यूटर की सहायता से तैयार किया जाता है तो डायरेक्ट कंप्यूटर से ही Receiving End पर इस मेसेज को फैक्स किया जा सकता है |
3 . इसका एक और फायदा यह होता है की यह कम्युनिकेशन का एक Quickest Medium होता है |
इस प्रकार इसके बहुत से फायदे होते है |
Leave a Reply