इस पोस्ट में हम कक्षा 12th के chemistry के chapter 17 chemistry in daily life के एक महत्वपूर्ण टॉपिक प्रति अम्ल के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे की प्रति अम्ल क्या होतें है और हमे इनकी जरुरत क्यों पड़ती है व इसका उपयोग किस लिए किया जाता है
प्रति अम्ल
प्रति अम्ल वे अम्ल होते है जिनका उपयोग आमाश्य की अम्लता को दूर करने के लिए किया जाता है इन्हे प्रति अम्ल औषधिया भी कहा जाता है
आवश्यकता व उपयोग
कई बार ज्यादा चाय, कॉफी , आचार या एलोपैथिक दवाइयों या कुछ उल्टा सीधा खाने से हमारे पेट मे आमाश्य ज्यादा मात्रा मे हाइड्रोक्लोरिक अम्ल स्रावित होने लगता है यही पेट के ph का ज्यादा कम हो जाता है तो पेट मे अल्सर बनने लग जाता है जो की जानलेवा होता है
प्रति अम्ल लवण होते है जो क्षारीय प्रकृति के होते है
जैसे – एलुमिनियम फास्फेट, मैग्निशियम ट्राईसिलीकेट, मैग्निशियम कार्बोनेट, मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड ( मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) आदि
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से आमाश्य में क्षारीयता का स्तर बढ़ जाता है और ज्यादा मात्रा में अम्ल के उत्पादन को प्रेरित करता है
इन क्षारीय लावणो की जगह पर दो दवाई बनाई गई है
सिमेटिडीन और रैनिटिडीन जो पेट की अम्लता के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है
प्रजेंट समय में लैंसोंप्रेजोल और ओमेप्रेजोल का उपयोग किया जाता जो जोकि अम्लता से जल्दी ही आराम दे देती है ये दवाई पेट मे अम्ल बनने से रोकने मे बहुत ज्यादा प्रभावशाली है
विद्युत अपघट्य तथा अनअपघट्य क्या है ? इसके प्रकार | फैराडे के नियम
कीट प्रतिकर्षी , फिरोमोन क्या है?कार्य व उपयोग
रंजक व वर्ण वर्धक क्या है उपयोग, कार्य, प्रकार
Leave a Reply