इस article मे हम 9th , 10th के विज्ञान के एक महत्वपूर्ण टोपिक् के बारे मे चर्चा करेंगे की तत्व क्या होते है ये कितने प्रकार के होते है व इनके क्या गुण होते है
तत्व –
तत्व वे शुद्ध पदार्थ होते है जो एक ही तरह के परमाणुओ से मिलकर बने होते है
जैसे – जिंक, लोहा, सोना, चांदी इत्यादि
ये सभी तत्व एक ही प्रकार के परमाणुओ से मिलकर बने होते है और ये सभी शुद्ध पदार्थ है
अब तक 118 तत्वो की खोज की जा चुकी है और हमे इनकी जानकारी प्राप्त है इन तत्वो मे से 94 तत्व प्राकृतिक रूप में ही पाए जाते हैं
तत्वो के गुण-
तत्वो का समान्य गुण है की ना तो तत्वो को दो या दो अधिक पदार्थों को मिलाकर बनाया जा सकता है और ना ही किसी विधि से दो या अधिक भौतिक व रासायनिक गुण वाले पदार्थों में बदला जा सकता है
तत्वो के प्रकार –
तत्व दो प्रकार के होते है
1 धातु
2 अधातु
3 उपधातु
धातु –
वे तत्व जो विधुत और उष्मा के सुचालक होते है उन्हे धातु कहते है
जैसे – सोना, चांदी, लौह, कॉपर इत्यादि
धातुओ के गुण –
- धातुओ की surface चमकदार होती है धातुओ के इस गुण को धात्विक चमक कहा जाता है
- धातुए कठोर अवस्था मे पायी जाती है हर धातु की कठोरता अलग होती है
- धातुओ को पीट- पीट कर पतली चादर के रूप मे बदला जा सकता है धातुओ के इस गुण को आघातवर्धनीयता कहा जाता है
- धातुओ को खीच कर एक पतले तार मे बदला जा सकता है जिसे तन्यता कहते है 1 ग्राम सोने को km लम्बे तार मे बदला जा सकता है
- धातुए किसी कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करते है जिसे सोनोरस कहा जाता है
- धातुओ मे इलेक्ट्रॉन त्याग कर धनायन बनाने का गुण पाया जाता है
अधातु–
वे तत्व जो विधुत और उष्मा के कुचालक होते है अर्थात जिनसे विधुत व उष्मा का प्रवाह नही होता है उन्हे अधातु कहते है
जैसे – ऑक्सीजन , क्लोरीन, हिलियम इत्यादि
अधातुओ के गुण –
- अधातुओ मे भंगुरता का गुण पाया जाता है
- अधातुए ठोस, द्रव, गैस तीनो अवस्थाओ मे पायी जाती है
- अधातुओ मे कोई चमक नही होती है लेकिन आयोडिन चमकदार होती है
- अधातुए विधुत की कुचालक होती है परंतु ग्रेफाइट सुचालक होती है
- अधातुओ मे इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके ऋणायन बनाने का गुण पाया जाता है
उपधातु –
वे तत्व जिनमे धातुओ और अधातुओ के गुण पाए जाते है उन्हे उपधातु कहा जाता है
जैसे – बोरॉन, जर्मेनियम, एंटीमनी
Leave a Reply