• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

Show Search
Hide Search
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन
  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • कंप्यूटर
  • जीव विज्ञान
  • प्रोजेक्ट्स
You are here: Home / physics / आवर्ती गति किसे कहते है | दोलन गति | सरल लोलक | सरल आवर्त गति |तरंग गति

आवर्ती गति किसे कहते है | दोलन गति | सरल लोलक | सरल आवर्त गति |तरंग गति

अप्रैल 2, 2019 by MECHANIC37 1 Comment

विषय-सूची

  • आवर्ती गति
    • काम्‍पनिक गति या दोलन गति
    • सरल लोलक (पेण्‍डुलम)
      • प्रभावी लम्‍वाई :-
      • आवर्तकाल:-
      • आयाम:-
      • आव्रत्ति :-
      • सेकण्‍ड लोलक:-
      • सरल आवर्त गति : –
    • तरंग गति:-

आवर्ती गति,दोलन गति ,लोलक,तरंग गति

इस पेज पर आवर्ती गति,सरल लोलक ,दोलन गति ,तरंग गति ,सेकंड लोलक सरल आवर्त गति,आवर्तकाल,प्रभावी लम्बाई आदि की परिभाषाएं सूत्र एवम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्व पूर्ण बिंदु है और सभी की जानकरी डिटेल में है पूरा page पड़िए

आवर्ती गति

जब कोई बस्‍तु एक निश्चित पथ पर गतिमान हो तथा T एक निश्चित समय अंतराल के बाद बार-बार अपनी पूर्व गति को दोहराती है तो इस प्रकार की गति केा आवर्ती गति कहते है।

बस्‍तु के द्वारा लिया गया समय अंतराल जिसमें वह बस्‍तु अपनी पूर्व गति को दोहराती है उसे हम बस्‍तु का आवर्तकाल कहते है। इसे T से दर्शाते है ।
उदाहरण

  1. प्रथ्‍वी का सूर्य के चारो ओर परिक्रमा करने में 365.5दिन का समय लगता है तथा इतने समय अंतराल के बाद अपनी पूर्व गति को दोहराती है । अत: 365.5 दिन उसका आवर्तकाल है
  2. घडी की सुईयों की गति व घडी के पेण्‍डुलम की ग‍ति भी आवर्ती गति का उदाहरण है
  3. झूले में झूलना ओर अणुओं में परमाणुओं के कम्‍पन भी आवर्ती गति है
  4. ह्रदय का धडकना भी आवर्ती गति होती है
  • आवर्ती गति में यह जरूरी नहीं है कि वस्‍तु केवल व्रत्‍ताकार मार्ग पर गति करें, आवर्ती गति में बस्‍तु का पथ व्रत्‍तीय ,सरल रेखीय या फिर वर्कीय भी हो सकता है

काम्‍पनिक गति या दोलन गति

काम्‍पनिक गति में वस्‍तु अपनी साम्‍य स्थिति के दोनो तरफ इधर-उधर गति करती है तो पिण्‍ड की गति दोलनी अथवा काम्‍पनिक गति कहलाती है । जैसे दीवार घडी में पेण्‍डुलम की गति , सिलाई मशीन में सुई की गति , सरल लोलक की गति , स्प्रिंग में लटके पिण्‍ड को थोडा नीचे खीच देने पर लोलक के द्वारा की गई गति दोलन गति या कम्‍पन गति का उदाहरण है ।
साम्‍य स्थिति :- साम्‍य स्थिति से तात्‍पर्य ऐसी अवस्‍था है जिसमें कोई वस्‍तु किसी निश्चित बिन्‍दु के इधर-उधर ,ऊपर नीचे अथवा आगे पीछे दोलन गति करती है तो वह वस्‍तु की साम्‍य स्थिति या माध्‍य स्थिति‍ कहलाती है। इस स्थिति में वस्‍तु अपनी साम्‍य स्थिति से थेाडा आगे जाती है फिर उसी स्थिति लौटकर वापस आती है तथा फिर पीछे जाती है । यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है।

कुछ महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु :-

  • प्रत्‍येक दोलन अथवा कम्‍पन गति आवश्‍यक रूप से आवर्ती गति होती है लेकिन यह जरूरी नहीं कि सभी आवर्ती गति दोलन गति हो । जैसे- चन्‍द्रमा का प्रथ्‍वी के चारों ओर चक्‍कर लगाना आवर्ती गति होता है लेकिन काम्‍पनिक गति नहीं क्‍योंकि चन्‍द्रमा अपनी पूर्व गति केा बार – बार दोहराता रहता है किन्‍तु वह अपनी साम्‍य स्थिति के इधर-उधर गति नहीं कर रहीं है ।
  •  अत: आवर्ती गति का दोलनी गति होने के लिये साम्‍य स्थिति का होना आवश्‍यक है।
  •  दोलन या कम्‍पन गति करते समय बस्‍तु पर एक बल कार्य करता है जिसकी दिशा हमेशा साम्‍य स्थिति के ओर होती है जिसे हम प्रत्‍यानयन बल कहते है । इसके फलस्‍वरूप बस्‍तु में त्‍वरण उत्‍पन्‍न होने लगता है ।तथा वह बस्‍तु कम्‍पन करने लगती है ।

सरल लोलक (पेण्‍डुलम)

शब्‍द पेण्‍डुलम लेटिन भाषा के शब्‍द पेण्‍डूस से बना है जिसका अर्थ होता है ‘लटकना’।

सरल लोलक एक ऐसी युक्‍ति है जिसमें किसी वस्‍तु के बिन्‍दु आकार के भारी कण को पूर्णत: लचकदार और अवितन्‍य डोरी कें सहारे बांधकर किसी सख्‍त आधार से लटकाया जाये ओर घर्षण रहित दोलन की व्‍यवस्‍था की जाये तो इस सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था को सरल लोलक कहा जाता है।

यह एक आदर्श संकल्‍पना होती है लेकिन व्‍यवहार में इसे प्राप्‍त नहीं किया जा सकता है क्‍योंकि डोरी का स्‍वंय का कुछ न कुछ भार तो अवश्‍य होता है तथा पूर्णत: घर्षण रहित विन्‍दु मिलना भी असंभव है ।इस युक्ति में पेन्‍डुलम को स्‍वतंत्र रूप से दोलन करने की व्‍यवस्‍था की जाती है । इसमें पेण्‍डुलम को अपनी माध्‍य स्थिति से थोडा सा बिस्‍थापित करके छोड दिया जाता है । जिससे इस पर एक प्रत्‍यानयन बल कार्य करने लगता है जो इसे इसकी पुरानी स्थिति माध्‍य स्थिति में रखने का प्रयास करता है

जिसके कारण यह फिर अपनी माध्‍य स्थिति के दोनो ओर गति करने लगता है । इसे एक पूरा चक्‍कर लगाने में लिया गया समय इसका आवर्तकाल कहलाता है तथा जिस बिन्‍दु के सापेक्ष इसे घुमाया जाता है उसे हम निलम्‍वन बिंदु कहते है।

उपयोग:-

सरल लोलक का उपयोग समय गणना के लिये पेण्‍डुलम घडी बनाने मे, एसीलेरोमीटर , भुकम्‍पमापी बनाने में किया जाता है ।
सरल लोलक से संबधित कुछ महत्‍वपूर्ण शब्‍दावली:-

प्रभावी लम्‍वाई :-

निलंबन बिंदु से गोलक के गुरूत्‍व केन्‍द्र तक की दुरी को हम लोलक की प्रभावी लंबाई कहते है। प्रभावी लंबाई का मात्रक मीटर,सेमी या मिमी होता है ।

आवर्तकाल:-

सरल लोलक को एक दोलन पूरा करने में लिया गया समय उसका आवर्तकाल कहलाता है । आवर्तकाल की इकाई सेकंड होती है ।
आवर्तकाल \fn_cm T=2\pi \sqrt{\frac{l}{g}}

आयाम:-

सरल लोलक का अपनी माध्‍य स्थिति से होने बाले अधिकतम विस्‍थापन को उसका आयाम कहा जाता है।
इसका मात्रक मीटर ,सेमी , या मिमी होती है।

आव्रत्ति :-

दोलन करने वाली कोई वस्‍तु 1 सेकण्‍ड में जितने दोलन या चक्‍कर पूरा करती है। उसे हम उसकी आव्रत्ति कहतें है ।
आव्रत्ति का मात्रक हर्टज होता है।इसे n से प्रदर्शित करते है।
आव्रत्ति (n) =1/T

सेकण्‍ड लोलक:-

सेकण्‍ड लेालक का कार्य सरल लोलक के समान ही होता है । केवल आवर्तकाल इसका अचर रहता है। सेकंड लोलक वह लोलक होता है जिसे अपना एक दोलन पूरा करने में 2 सेकंड का समय लगता है । इसे 1 सेकंड का समय एक दिशा में अधिकतम दूरी तक जाने मे तथा माध्‍य स्थिति में आने मे लगता है तथा अगला एक सेंकंड उस माध्‍य स्थिति के दूसरी तरफ अधिकतम दुरी तक जाने तथा बापस आने में लगता है । इसकी आव्रत्ति ½ सेकंड होती है।
सेकण्‍ड लोलक का उपयोग समय गणना के लिये , मोसम विज्ञान मे किया जाता है ।

सरल आवर्त गति : –

सरल आवर्त गति एक विशेष प्रकार की गति होती है जिसमें कोई बस्‍तु अपनी माध्‍य स्थिति के दोनों ओर सरल रेखा में दोलन गति करती है । सरल आवर्त गति में पिण्‍ड पर कार्यरत प्रत्‍यायन बल तथा इसका त्‍वरण साम्‍य स्थिति से कण के विस्‍थापन के अनुत्‍क्रमानुपाती होता है।

सरल आवर्त गति में जब केाई पिण्‍ड अपनी माध्‍य स्थिति से विस्‍थापित किया जाता है तो इसके ऊपर एक प्रत्‍यानयन बल कार्य करने लगता है जिसके परिणामस्‍वरूप इसकी गति में ब्रद्धि होती है ,तथा वह अपनी माध्‍य स्थिति पर वापस आकर त्‍वरित गति करता रहता है

अपनी माध्‍य स्थिति के दोनो तरफ जब पिण्‍ड अपनी माध्‍य स्थिति के समीप आता है तो प्रत्‍यानयन बल का मान घट जाता हैा तथा माध्‍य स्थिति पर कुल प्रत्यानयन बल का मान खत्‍म हो जाता है।

यदि तंत्र में कोई ऊर्जा हानि ना हो तो लगातार अनंत समय तक गति करता रहेगा। इसलिये हम कह सकतें है कि सरल आवर्त गति एक दोलनी गति होती है।
सरल आवर्त गति के कुछ महत्‍वपूर्ण उदाहरण इस प्रकार है :-
एक समान व्रत्‍तीय गति सरल आवर्त गति का उदाहरण है
सरल लोलक तथा सेकण्‍ड लोलक की गति‍ भी सरल आवर्त गति होती है।

सरल आवर्त गति का मान आयाम तथा गुरूत्‍वीय त्‍वरण पर निर्भर नहीं करता है।

तरंग गति:-

किसी माध्‍यम में उत्‍पन्‍न विक्षोभ को तरंग कहते है । जब कोई लहर अथवा तरंग किसी निश्चित चाल से आगे बढती है तो इस प्रकार की गति को हम तरंग गति कहते है।
जब हम किसी तालाब के शांत जल में पत्‍थर को फेंकतें है तो जिस स्‍थान पर पत्‍थर गिरता है वह उस स्‍थान पर एक विक्षोभ उत्‍पन्‍न करता है जिससे उस स्‍थान का जल ऊपर व नीचे केा होने लगता है तथा अपने चारों ओर एक व्रत्‍‍तीय पथ का निर्माण करते हुए आगे को बडता है । यह बिक्षोभ का आकार इसके केन्‍द्र से किनारे की तरफ फैलता जाता है ।

क्‍योंकि उर्ध्‍वाधर दिशा में गतिमान जल के अणु अपने समीपवर्ती जल के अणुओं को भी अपने विक्षोप के प्रभाव में लेकर उन्‍हें गतिमान बना देते है। और वे इस प्रकार श्रखलाबद्ध होकर विक्षोप को आगे बढाते जाते है जो हमे लहरों की श्रखला के रूप में दिखाई देता है । इस प्रकार विक्षोप के आगे बढने की प्रक्रिया को ही हम तरंग गति कहते है ।
तरंग गति का एक अन्‍य उदाहरण के अनुसार जब हम किसी लम्‍वी रस्‍सी को एक सिरे को बांधकर दूसरे सिरे को हाथ में पकडकर उपर नीचे को झटका दिया जाता है तो हमे रस्‍सी में कुछ श्रंग ओर गर्त बनते दिखाई देते है इसमें भी ये विक्षोभ तरंग आगे बढतें हुए दिखाई देते है जो कि तरंग गति का हि एक रूप है।

friends सारी जानकारी आपकी समझ में आ गयी हो तो इसे शेयर करें नीचे बटन है और कोई प्रश्न हो या प्रॉब्लम तो comment में लिख कर बता सकते हो

  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

Filed Under: physics, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स Tagged With: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स

  • लेंस किसे कहते है। प्रकार। क्षमता। सभी दोष।
  • धातु-अधातु की परिभाषा। उदाहरण।अन्‍तर । उनके रासायनिक गुण। प्रश्न- उत्तर
  • दाब | वायुमंडलीय, द्रव दाब | घनत्व | उत्‍पलावन बल | आर्कीमिडीज का सिद्धांत
  • ऊष्मा की परिभाषा | S.I मात्रक | विशिष्ट और गुप्‍त उष्‍मा | संचरण
  • अणुगति सिद्धांत | गैलूसाक,बॉयल और चार्ल्स का नियम | आदर्श गैस
  • चुम्‍बक क्‍या है।प्रकार।उपयोग।चुम्‍बकीय फलस्‍क।चुम्‍बकशीलता।चुम्‍बकीय प्रवत्ति
  • मापन | मात्रक | मूल राशियां और पूरक राशियां | M.K.S | C.G.S | S.I पद्धिति
  • गोलीय दर्पण किसे कहते है | उत्तल | अवतल | उपयोग
  • विद्युत विभव।विभवांतर।विद्युतधारा परिभाषाऍं और मात्रक।प्रतिरोध तथा सेल और उनका संंयोजन
  • स्थिर वैद्युुुत की परिभाषा।आवेश,विद्युत क्षेत्र के गुण। चालक कुचालक
  • प्रकाश की परिभाषा | परावर्तन | अपवर्तन | विवर्तन | प्रकीर्णन
  • सरलमशीन किसे कहते है ।यांत्रिक लाभ ।वेगानुपात। क्षमता। लीवर व उनके प्रकार।
  • लेक्‍टाेेमीटर क्‍या है।उपयाेेेग।कार्यप्रणाली समझाइऐ।
  • डाप्‍लर प्रभाव क्‍या है। परिभाषा । सूत्र।सीमाएंं ।उपयाेेग।
  • बैरोमीटर अथवा वायुदाब मापक यंत्र का उपयोग।खोजकर्ता ।कार्यप्रणाली ।प्रकार।
  • विद्युत ऊर्जा।शक्ति की इकाई व मात्रक।प्रमुख-प्रभाव एवं उपकरण
  • रेडियोधर्मिता प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
  • आवर्ती गति किसे कहते है | दोलन गति | सरल लोलक | सरल आवर्त गति |तरंग गति
  • 10 मापने के यंत्र जो Comptitive Exams में आते है। very Important

Reader Interactions

Comments

  1. Ab says

    जनवरी 14, 2020 at 7:41 अपराह्न

    Your wepsite is nic

    प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

नयी और अपडेट

  • Hydraulic torque converter क्या है। इसके प्रकार। वर्किंग प्रिंसिपल।
  • लेजर डायोड क्या है ? कार्यविधि |
  • Electrical Engineering Notes In Hindi | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • विभवमापी वोल्टमीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है ? समझाइए
  • Remote Sensing क्या है ? इसकी विशेषताएं लिखिए
  • Hydraulic press क्या है। सिद्धांत । मुख्य भाग। Working। उपयोग

विषय चुने


भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

मैकेनिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक
कंपोनेंट्स

इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट्स

कंप्यूटर

जीव विज्ञान

Footer

Gmail पर varify जरूर करें

Subscribe कीजिये
  • Facebook
  • Flickr
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

कॉपीराइट © 2015–2020

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स