आई टी आई (ITI) क्या है? इसे क्यों करना चाहिए?
इस पेज पर आपको आईटीआई से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आपको किस ट्रेड से आईटीआई करनी है इसके लिए कितनी फीस लगेगी आईटीआई करने के बाद में सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी कैसे लगेगी आईटीआई को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ऐसे सभी क्वेश्चन आंसर इस पेज पर है
इस ITI training कोर्स के अंतर्गत हम इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग का एक छोटा सा डिप्लोमा यानी हमें technical field का भी अध्ययन हो जाता है आज के समय मे पढ़ाई के क्षेत्र में Competitions दिन प्रति दिन इतने बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण आज के समय मे मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र उच्च स्तर की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं और यदि जैसे तैसे पढ़ाई कर भी ली तो दिमाग में ये डर भी लगा रहता है कि एक अच्छी नौकरी मिलेगी या नहीं और दूसरी ओर कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो कि ज्यादा पढ़ाई न करके कोई छोटा मौटा डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं जिससे की वह कोई अच्छा सा रोजगार पा सकें ऐसे छात्रों के लिए ITI एक बहुत अच्छा विकल्प सामने आया है।
आज के समय में ITI डिप्लोमा की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं क्योँकी आज के समय में हर कोई छात्र ज्यादा खर्चा व ज्यादा समय उच्च स्तर की पढ़ाई करने में नहीं देना चाहता है। इसलिए लोग ITI की ओर अपना ध्यान लगाते हैं। पर आज के समय में कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिनके पास ITI कोर्स के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं हो पाने के कारण इस कोर्स से वंछित रह जाते हैं ऐसे में उन लोगों के लिए ये कोर्स बहुत ही अच्छा है और इसे करना भी चाहिए।
आई टी आई में प्रवेश पाने के लिए योग्यता
किसी भी आई टी आई इंस्टीट्यूट में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 8th , 10th , 12th की परीक्षा किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण होना जरूरी है और जो भी छात्र इसमें एडमिशन चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 14 से 40 वर्ष तक कि होनी चाहिए Industrial training institute के लिए हर साल all india level पर एक entrance टेस्ट होता है जिसका ऑनलाइन फॉर्म जुलाई के महीने में निकलती है जिसका एग्जाम फीस कम से कम 250₹ होती है। जिसका कोई भी छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरकर ये टेस्ट दे सकता है यह आई टी आई डिप्लोमा 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है।
आई टी आई के लिये कौन सी ट्रेड चुने
आई टी आई में एडमिशन लेने से पहले छात्रों का सबसे पहला काम Trade चुनना होता है जो कि एक महत्वपूर्ण विषय होता है जिसे करने के बाद उसमें हम अच्छा कौशल हासिल कर सके इसे बड़ी ही सोच समझकर लेना होता है जिससे कि आगे चलकर आपको आपके हिसाब अच्छा Job मिल सके आज के समय में ITI में बहुत सारी Trade होती है पर कुछ ही गिनी चुनी Trade है जिनको करने से मार्केट में बड़ी ही आसानी से Job मिल जाती है और मार्केट के हिसाब सी भी देख सकते हैं कि हमें कौन सी Trade करनी है।
Architecture assistant , Surveyor , electrician , Diesel mechanic , fitting & welding , Draughtsman mechanic & civil , Fabrication , Computer operator & Programming assistant , ये ऐसी Trade हैं जिनकी जरूरत आज के समय में बहुत ज्यादा है इन Trade का उपयोग ज्यादातर Building architecture बनाने में या Commercial department और भी बहुत सारी Factory व Construction में ज्यादा काम आती हैं क्योंकि आज के समय Construction side or factory Labour की मांग ज्यादा रहती है। इसलिए जब भी कोई भी Trade चुने तो अच्छा इंस्टीट्यूट और उसके साथ ही अपने क्षेत्र में देखे की किस फील्ड में ज्यादातर काम होता है।
आई टी आई करनें के बाद जॉब रोल
अगर हम एक अच्छे इंस्टीट्यूट से आई टी आई का डिप्लोमा कर लेते हैं तो हमें उसके बाद हमें एक या दो वर्ष के लिए एक व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है जो कि आगे चलकर हमें किसी भी प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब हासिल करने में सहायता प्रदान करता है। जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है बिना इसके यानी ये कहे तो बिना experience के जॉब प्राप्त करने में बड़ी बहुत परेशानी भी आ सकती है इसको करने के लिए जो भी व्यक्ति आई टी आई डिप्लोमा हासिल करनें के बाद सभी को NVCT (National council of vocational) का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए किसी न किसी technical department से या कोई भी Industrial इंस्टीट्यूट से training ले सकता है जिससे हम आगे चलकर किसी भी Trade में experience लेकर कहीं भी एक अच्छे package पर जॉब अप्लाई कर सकतें है। इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि आई टी आई सिर्फ theory की अपेक्षा प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान देना देते है जिससे हमें कम समय मे इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग का टेक्निकल नॉलेज ले सकते है।
आई टी आई के बाद हम और क्या क्या कर सकतें हैंयदि हम एक अच्छे इंस्टीट्यूट से आई टी आई करने के बाद और उसके साथ ही National council of vocational का सर्टिफिकेट होता हैं तो हम किसी न किसी factory या Commercial डिपार्टमेंट में 15000 से 20000 हजार तक कि जॉब मिल सकती है यदि हम किसी गवर्मेंट सेक्टर जैसे विद्युत विभाग , रेलवे डिपार्टमेंट की तैयारी करते हैं तो उसमें आई टी आई वाले छात्रों की बड़ी मांग रहती है जिसमें आप एक बहुत अच्छी सैलरी 20000 से 30000 पर काम कर सकतें हैं यदि आपको ज्यादा experience हो जाता है तो आप किसी दूसरे देश में जाकर काम कर सकतें हैं क्योँकि इस आई टी आई कि सबसे ज्यादा मांग Development एरिया में ज्यादा होता।
यदि हम आई टी आई करनें के बाद एक Apprentice कर सकते हैं जो कि आपको Extra डिग्री करनें का मौका देता है और इसके साथ ही आप एक CTI (Central training Industry) यानी आप किसी भी आई टी आई इंस्टीट्यूट में टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ा सकतें हो आई टी आई करने के बाद यदि आप Polytechnics करना चाहते हैं तो इसे करने के बाद आप सीधे दूसरी साल में एडमिशन मिल जाता है
Leave a Reply