हाइड्रोक्लोरिक अम्ल-
यह एक अकार्बनिक अम्ल होता है जो हाइड्रोजन तथा क्लोरीन का मिश्रण होता है यह द्रव व गैस अवस्था में पाया जाता है
रासायनिक सूत्र –
HCL
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की संरचना –
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के गुण –
भौतिक गुण –
- यह रंगहीन होता तथा इसमें तीखी गंध आती है
- जल में विलयशील होता है
- इसका क्वथनांक 835⁰C होता है
- वायु में भारी होता है इसका अणुभार 365 होता है
रासायनिक गुण –
- HCL को 1500⁰C पर गर्म करने पर हाइड्रोजन तथा क्लोरीन में टूट जाता है
- यह एक सह संयोजक योगिक होता है लेकिन यह जलीय विलियन में H⁺ तथा CL⁻ आयन देता है
उपयोग –
- क्लोरीन बनाने में
- अम्लराज बनाने में
- रंग बनाने में
- क्लोराइड लवण निर्माण में
Leave a Reply