• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

इंजीनियरिंग और फिजिक्स,केमिस्ट्री

  • भौतिक विज्ञान
  • इंजीनियरिंग नोट्स
    • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
    • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स
  • रसायन
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर
Home » Arduino क्या है ? भाग | 5 टॉप प्रोजेक्ट्स

Arduino क्या है ? भाग | 5 टॉप प्रोजेक्ट्स

जनवरी 7, 2023 by admin

Arduino  in hindi

Arduino क्या है ? इसके लिए प्रोजेक्ट्स जैसे घर की लाइट और फेन को अपने एंड्रॉयड मोबाइल से कंट्रोल करना, किचन में एलपीजी गैस सेंसर लगाना जिससे गैस लीक होने पर अलार्म बजेगा, खुद से कैसे रोबोट बनाना है सभी चीजों की वीडियो और लिखे हुए प्रोजेक्ट इस पेज पर हैं सबसे पहले Arduino को समझें इसके भाग कौन-कौन से हैं कितने वोल्टेज पर काम करता है उसके बाद प्रोजेक्ट पढ़ें और खुद से बनाएं

Arduino एक Italian company है जो की Open Source Hardware (Microcontroller) और Open Source software or IDE (Integrated Development Environment) design करती है और बनाती है

Arduino Board जैसे Uno,nano,mega hardware ऐसे programmable Computing Platform है जिन पर work कर Hardware और software को मिला कर अपने अनुसार electronic Brain तैयार कर सकते है और उस electronic brain से electronic devices control कर सकते है

Arduino क्या है ?

यदि और आसानी से समझना हो तो हम कह सकते है कि Arduino microcontroller एक खाली brain दिमाग है जिसमे arduino IDE software के through coding करके या programming कर के memory upload कर सकते है इसलिए इन्हें open source कहते है

Arduino board के साथ Sensor इस्तेमाल किये जैसे टेम्परेचर सेंसर,rain सेंसर,LPG गैस सेंसर इत्यादि इनपुट देते है फिर हम प्रोग्रामिंग करके आउटपुट ले सकते है जो चाहे आउटपुट के लिए जैसे display,मोटर चलाना,रिले ऑन ऑफ करना जिससे लाइट फेन कण्ट्रोल हो सके इससे भी बहुत ज्यादा कुछ आप Arduino board से कर सकते हो|नीचे कुछ अच्छे प्रोजेक्ट भी बनाना बताया है |

Arduino board computer के cpu की तरह काम करता है अभी इस समय के arduino के microcontroller जिन्हें हम हाथ में ले सकते है एक छोटे mobile phone की तरह, ये पुराने समय के computers जिनको रखने के लिए एक बहुत ही बड़े कमरे की जरूरत होती थी,उन computer के मुकाबले Arduino के छोटे-छोटे microcontroller board कई गुना बेहतर है

what is an arduino

ये microcontroller sensor को read कर सकते है और उसी value को write कर सकते है यानि की हमे बता सकते है जैसे की एक thermometer जो temprature को sens कर के display पर decimal value print

Arduino hardwareऐसे programmable Computering Plateform है जिन पर work कर user Hardware और software को मिला कर अपने अनुसार electronic Brain तैयार कर सके और उस electronic brain से electronic devices control कर सकते है

 किसी electronic device को control करने के लिए जिन कई electronic projects बना सकते है और electronic device से Computer Numerical Control machine  की तरह  Machine भी बना सकते है और Robotic barin,home automation और भी बहुत सी चीजों में Arduino को use में ले सकते है और बहुत से electronic projects में use में ले सकते है और बहुत से gadgets आप इन से बना सकते है जैसे की sonar,pocket radar

Arduino Board के भाग

Arduino के पार्ट जिनको जानना जरूरी है उनके बारे में लिख रहा हूँ Arduino uno को Base बना कर

Pirinted Board-

यह arduino के सारे circuit के part को एक circuit board में बदलता है सभी componets इसी पर मिल कर arduino printed circuit board बनाते है

USB connection-

इसके through Arduino software से computer में लिखा code/program को arduino board में upload कर सकते है  और arduino board को power देने का काम to करता ही है

GND Pin-

GND Ground का short form है ये pins, external circuit के लिए Ground का कम करती है दुसरे terminal के लिए

5volt power supply –

ये pin पूरे circuit को power supply देने के काम आती है और एक और ऐसी ही pin 3.3volt होती है जो की circuit को 3.3 volt की power supply देती है

Analog pin-

ये pins Arduino uno में A0 से A5 तक होती है यानि की total six pin होती है ये Analog input pins होती है किसी analog sensor जैसे potentiometer,temprature sensor etc. को read कर सकती है या sense कर सकत है और प्राप्त value को digital value or signal में बदल सकती है

Digital pin-

digital pin arduino board से output देती है ये 0 to 13 तक होती है जिनसे output प्राप्त करते है और सभी output components जैसे servo motor,lcd display,led etc.पर output देती है

PWM pin-

pwm यानि की pulse width modulation pin ये pin आपने pwm sign(~) होता है arduino uno में ये 3,5,6,10,11 होती है ये एक प्रकार का output जो की analog sensor से input के बाद receive होता है तब कम आती है

Reset button-

ये arduino का बहुत ही usefull button है जिसे press या push करने पर हमारा upload किया गया code या program reset हो कर फिर से run/start होता है यदि हमने void loop में अपना code/program लिखा हो तो arduino board को power मिलते ही सिर्फ एक बार run होता है पर reset button press करने पर program एक बार फिर run हो जायेगा ऐसी स्थिति में हम program को check/test करने के लिए power cut करके फिर से देने और usb cable को remove कर फिर से लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी

Arduino UNO क्या है ?

Arduino family का सबसे popular Arduino uno microcontroller board जिसमे ATmega328 processor लगा होता है इसमें 16 input Output(I/O) Pin  होती है जिनमे 6 pwm pin होती है  

जो की beginner के लिए भी एक बढिया यदि आप electronic के basic fundamentals भी जानते होंगे तो आप Arduino uno को use कर पाएंगे है  और Arduino Mega इस family का सबसे बड़ा microcontroller जिसे उसे किया जाता है

electronic projects kits भी Arduino उपलब्ध करती है इसको usb cable से power दी जा सकती है और Ac to Dc Adapter से power से भी power दी जा सकती है

Arduino Projects In Hindi

www.mechanic37.com पर बहुत से Arduino Projects है जिनमे से कुछ की list में दे रहा हु और अधिक के लिए आप इसी पेज के सबसे उपर जा कर Arduino का tag चुन सकते है

1.रोबोट कैसे बनाएं ?

इस Article में मेने Arduino से एक simple robot बनाने का tutorial दिया है जिसे आप try कर सकते है Arduino uno और L293d के use से यह robot मेने तैयार किया है इसे

  • रोबोट कैसे बनाएं ? पड़ें और बनाएं
  • रोबोट कैसे बनाते है ? विडियो

2.LPG गैस सेंसर किचन के लिए

इस प्रोजेक्ट में LPG गैस लीक होने पर pezo buzzer ऑन हो जायेगा इसके लिए विडियो का tutorial भी बनाया है इस पेज पर देख सकते है आप

  • lpg गैस सेंसर प्रोजेक्ट video

3.मोबाइल से लाइट फेन कण्ट्रोल

आप इस प्रोजेक्ट के उपयोग से घर के लाइट फेन कण्ट्रोल कर सकते है आसान प्रोजेक्ट है इसके लिए सर्किट बनाया है और एक एंड्राइड app |

mobile से लाइट फेन कण्ट्रोल करें

4.रडार कैसे बनाएं ?

Radar किसी object को detect करना उसकी Velocity,size का अनुमान हम radar से लगा सकते है इसमें मेने processing पर radar तैयार की जो ultrasonic module Hc-sr04 की value ले कर काम करती है और सामने रखे object की position computer पर दिखाएगी इसे Read करें

5.कंप्यूटर से डोर लॉक – अनलॉक कैसे करें?

अपने Room के door के lock को computer से control करना यानि keypress कर door lock करना और unlock करना Read More  

आशा है आपको Arduino और इसके सभी प्रोजेक्ट समझ आये होंगें अच्छा लगा हो तो इसे facebook ,twitter,google+,printest पर share करें share button नीचे है आप सिर्फ एक click में इस website को share कर सकते हो

यदि आप इसी तरह के आर्टिकल को पाने के लिए subscribe करें अपना Email से नीचे Box में Email fill करें और हमारी website का new post अपने Email पर send हो जायेगा जिसे आप आसानी से read कर सकेंगे अपने email app में Thanks.

Filed Under: Arduino, Engineering Project, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट Tagged With: Arduino

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Arduino क्या है ? भाग | 5 टॉप प्रोजेक्ट्स
  • पैटर्न क्या है ? इसके प्रकार Pattern in hindi:मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस
  • Cooling System In Automobile | हिंदी
  • Forging क्या है ? Hot और Cold । Open-Close die फोर्जिंग
  • Drilling meaning in hindi

विषय

  • भौतिक विज्ञान
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान 
  • कंप्यूटर 
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स

श्रेणियां

  • Android (3)
  • Android Studio (2)
  • Applied Mechanics (1)
  • Arduino (51)
  • AutoCAD Tutorial (11)
  • Automobile (22)
  • Avengers (1)
  • Basic (1)
  • Biology Quiz In Hindi (1)
  • Chemistry (34)
  • Chemistry Quiz (2)
  • computer Tricks (1)
  • COVID 19 (1)
  • Design Of Machine Elements (1)
  • DIY (25)
  • Drone (1)
  • Education (4)
  • Element (1)
  • Engineering Project (48)
  • Fluid Mechanics (5)
  • Google services (5)
  • History (1)
  • Hollywood Entertainment (9)
  • Hollywood movies (1)
  • Home Automation (9)
  • JOBS | (1)
  • LEARN COMPUTER | कंप्यूटर सीखें (22)
  • Learn Kali Linux (1)
  • Machine (1)
  • make Money online (1)
  • Marvel (1)
  • Material Science (3)
  • Mechanical Engineering (48)
  • Networking (1)
  • physics (149)
  • Physics | भौतिक विज्ञान (31)
  • Physics भौतिक विज्ञान Quiz test (1)
  • radioactivity (5)
  • Refrigeration and Air Conditioning (6)
  • Remote Control (2)
  • Robot (1)
  • Rotational motion of rigid body (1)
  • search engine optimization (4)
  • sensors (1)
  • software (1)
  • Solar Energy (1)
  • Solar system (2)
  • Space (5)
  • Strength Of Material (6)
  • Tech Notes (20)
  • Theory of Machine (9)
  • Thermodynamics | उष्मागतिकी (6)
  • Uncategorized (10)
  • Videos (1)
  • Voice Control (3)
  • wave motion or sound (1)
  • website (7)
  • आईटीआई (1)
  • आप और हम (1)
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट बनाना (14)
  • इतिहास (2)
  • इतिहास | HISTORY (4)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (93)
  • इलेक्ट्रिकल प्राथमिक (1)
  • इलेक्ट्रॉन और फोटॉन (3)
  • इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट (29)
  • इलेक्ट्रॉनिक प्राथमि (1)
  • ऊष्मा (1)
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (1)
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (1)
  • किरण प्रकाशकी (17)
  • गति एवम गति के नियम (5)
  • गैसीय नियम (1)
  • घर पर (1)
  • जीव विज्ञान । Biology (17)
  • ठोस अवस्था (3)
  • ठोस और अर्धचालक युक्तियाँ (4)
  • तरंग प्रकाशिकी (3)
  • द्रवस्थैतिकी एवम आ‍र्किमिडीज का सिद्धांत (2)
  • धारा के चुम्बकीय प्रभाव और चुम्बकत्व (12)
  • धारा विद्युत (10)
  • प्रतियोगी परीक्षा (13)
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स (26)
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रसायन विज्ञान (20)
  • बल (1)
  • ब्रह्मांड (8)
  • मापन (2)
  • मापन के यन्त्र (9)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग | Mechanical engineering (54)
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस (13)
  • रासायनिक बलगतिकी (1)
  • रासायनिक सूत्र (10)
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें एवम तरंग प्रकाशिकी (5)
  • विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा (5)
  • विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव (2)
  • विलयन (2)
  • वृत्तीय गति (1)
  • वेबसाइट | ब्लॉग्गिंग (6)
  • वैज्ञानिक उपकरण (4)
  • वैद्युत रसायन (4)
  • वैधुत रसायन (3)
  • सतह रसायन (1)
  • स्थिर विद्युत (7)

Footer

सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Telegram 
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Youtube

बनाना सीखें

  • ड्रोन कैसे बनाएं ?
  • रोबोट कैसे बनाएं ?
  • वेबसाइट कैसे बनाएं ?
  • एंड्राइड एप कैसे बनाएं ?

हमारे बारे में

इस जगह आप हिंदी में इंजीनियरिंग ,फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी,कंप्यूटर etc सीख सकते हो |

Mechanic37 2015 - 2022

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें