Voltage क्या है ? और इसका S.I मात्रक क्या है ? साधारण व्याख्या इस page पर है पाठक “Voltage, विधुत आवेश के प्रवाहित होने का ऐसा प्रक्रम है जो पॉवर स्रोत से विधुत धारा की तरफ लगता है”
Voltage विधुत आवेश यानि आवेश को धक्का देने का काम करता है Voltage को V से दर्शाते है यही इसका S.I Unit है इसे Electromotive Force EMF भी कहते है
Voltage एक प्रकार का बल होता है जो इलेक्ट्रॉन को एक परमाणु से दूसरे परमाणु मे मे भेजने का काम करती है
Voltage नाम Alessandro Volta ने दिया
Voltage कैसे काम करता है
Voltage कैसे काम करता है यानि इसका व्यवहार कैसा है इसे हम आसानी से समझ सकते है इस चित्र के द्वारा दो Buckets है जैसे चित्र में दिख रहा है यह एक पाइप से जुडी हैं एक में पानी भरा जाता है तो यह पानी दूसरी Bucket में भी जाने लगता है और तब तक जाता है जब तक दोनों Buckets बराबर भर नहीं जाती मान लीजिये Buckets में भरा पानी, विधुत धारा है यह जिस प्रकार दूसरी बकेट में जाता है जो धक्का लगता है वह Voltage होगा इस चित्र से बहुत कुछ समझा जा सकता है पर अभी Voltage की धक्का से तुलना करना ही बेहतर है इसे Hydraulic analogy कहते है
वोल्टेज और volt में अंतर सिर्फ यह है वोल्टेज विद्युत धारा के बहाव का प्रेशर है और वोल्ट वोल्टेज मापने की इकाई है विद्युत स्त्रोतों को कैसे जोड़कर वोल्टेज बढ़ाया जाता है और कैसे उपयोग करने का समय बढ़ाया जाता है नीचे देखिए यह सब वोल्टेज संयोजन में है
इसी प्रकार विद्युत धारा को समझें – विद्युत धारा
वोल्टेज का संयोजन
जब किसी विद्युत धारा स्त्रोत से वोल्टेज किया जाता है तब जरूरत के अनुसार वोल्टेज संयोजन की जरूरत पड़ती है यानि दो स्त्रोतों को एक साथ जोड़ा जाता है इसके दो तरीके हैं श्रेणी क्रम और समांतर क्रम
श्रेणी क्रम
श्रेणी क्रम से सभी स्त्रोतों का वोल्टेज एक साथ जुड़ जाता है वोल्टेज के संयोजन में वोल्टेज दुगना हो जाता है यदि दोनों स्त्रोत बराबर वोल्टेज आउटपुट देते हैं
उदाहरण के लिए मान लीजिए 1.5 वोल्टेज के एक सेल से एक छोटी मोटर चल रही है या बल्ब जल रहा है पर जब दो विद्युत सेलों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है तब वोल्टेज 1.5+1.5 = 3V सब उससे मोटर चलाएंगे तो मोटर की स्पीड बढ़ जाएगी और बल्ब की रोशनी यानि यहां पर वोल्टेज बूस्ट होता है बढ़ जाता है
समांतर क्रम
वोल्टेज के सभी स्त्रोतों 2 समांतर क्रम में जोड़ने पर वोल्टेज बदलता नहीं है परंतु उपयोग करने का समय बढ़ जाता है
उदाहरण के लिए 1.5 वोल्टेज की 3 सेल लेते हैं और उन्हें समांतर क्रम में जोड़ते हैं तब वोल्टेज 1.5 ही रहेगा परन्तु यदि कोई दीवाल घड़ी 1.5 वोल्ट के एक सेल से 6 महीने चलती है तो समांतर क्रम में जुड़े 3 सेलों से 18 महीने चलेगी |
Voltage कैसे मापते है ?
Voltage को मापने के लिए Voltmeter,Potentiometer और Oscilloscope से मापते है और वर्तमान में Student के लिए Multi-meter बेहतरीन विकल्प है
current व Voltage मे अंतर – किसी चालक तार मे प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रॉनों को current कहते है और इलेक्ट्रॉनों को आगे की और धकेलने के लिए जो बल लगता है वह Voltage होता है बिना voltage के current के चालक तार मे प्रवाहित नही हो सकता है
Voltmeter से Voltage Ohm के नियम की help से मापते है Voltage की Information आपको कैसी लगी और कोई Question हो तो comment में बताये और इसे अपने Friends से share करें Social media पर share करने का button नीचे है
Leave a Reply