विद्युत सेल क्या है definition क्या है यह सेल कितने प्रकार के होते है और इनके काम क्या होते है definition विद्युत सेल एक ऐसी device है जो रासायनिक उर्जा यानि chemical energy को विद्युत उर्जा में बदलती है in other word विद्युत सेल chemical reaction से current पैदा कर सकने का यंत्र होता है इस लिए जो cell रासायनिक उर्जा से विद्युत उर्जा बनाते है उन विद्युत सेलों को विद्युत रासायनिक सेल या electro-chemical cell कहते है
- जूल के नियम
- विद्युत् धारा का उष्मीय प्रभाव
- Electron क्या है ?और इसकी खोज हिंदी में
- धारा या current किसे कहते है ?मापने का यंत्र और मात्रक
electric cell या बैटरी या का अविष्कार किसने किया इसका answer है Alessandro volta जिसे हम वोल्टा कहते है यह एक भौतिक विज्ञानी और साथ ही एक chemist थे 1800इ में ये famous वैज्ञानिक थे
विद्युत सेल के प्रकार types of electric cell
विद्युत सेल दो प्रकार के होते है
- Primary cell या प्राथमिक सेल
- Secondary cell या द्वितीयक सेल
प्राथमिक सेल
ये ऐसे सेल होते है जो एक बार ही use किये जाते है जैसे घड़ी या रिमोट में डालने वाले सेल जो प्राथमिक सेल का रासायनिक पदार्थ की रासायनिक ऊर्जा का पूरा उपयोग कर लेने पर वह खत्म हो जाता है तो विद्युत धारा बनना बन्द हो जाती है और यदि हम चाहते है कि प्राथमिक सेल फिर से काम करना स्टार्ट कर दे तो हमे उस सेल में नया रासायनिक पदार्थ डालना पड़ेगा हम इसे आवेशित नही कर सकते
प्राथमिक सेल डेनियल सेल,वोल्टीय सेल , और लेकलांशे सेल होते है
द्वितीयक सेल
यह सेल एक बार उपयोग में लिए जाने के बाद पुनः आवेशित हो जाते है और उपयोग में लिए जाते है यह सीधे विद्युत से आवेशित हो सकते है द्वितीयक सेल विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा के रूप में रख लेते है फिर बाद में उसी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर हम उपयोग में ले सकते है जैसे इन्वर्टर वाली battery और mobile phone की battery
द्वितीयक सेल की लागत बहुत ज्यादा आती है यदि हम 3.7 वाल्ट का प्राथमिक सेल लेते है तो वह हमें 10 रुपए तक मे मिल सकता है और द्वितीयक सेल लेना चाहेंगे तो यह काम से कम 200 रुपये में मिलेगा
यह पोस्ट जो विद्युत सेल के बारे में था इसकी डेफिनिशन और प्रकार जिनमे प्राइमरी और सेकेंडरी सेल थे इसका अविष्कार किसने किया और विद्युत सेल कितने प्रकार के होते है यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें अपने friends के साथ नीचे buttons है read करने के लिए थैंक्स
मै गौतम कुमार हो मुझे पढ़ने है सभी विषय 12 वग
12 chemistry notes
Barkale & hortle method
Comption se rileted question
Standard potaincial miter