कॉन्पिटिटिव एग्जाम में आने वाले 10 ऐसे यंत्र जो बार-बार आते हैं इसकी जानकारी हम इस पेज पर दे रहे हैं इनका उपयोग किस चीज को मापने के लिए किया जाता है यह सब सभी यंत्र UP PSC,MP PSC,CHH PSC,UTT PSC,SSC,railway etc. की परीक्षाओं में आ चुके है और फिर से आ चुके है ये 10 यन्त्र बहुत जरूरी है
10 मापने के यंत्र जो परीक्षाओं में बहुत ज्यादा बार आ चुके
1.पाइरोमीटर
पाइरोमीटर एक ऐसा यंत्र है जो सरफेस का टेंपरेचर मापता है जैसे कोई बहुत ज्यादा गर्म लाल लोहा है तब पायरोमीटर का यूज करेंगे यह है इंफ्रारेड किरणे या लाल अवरक्त किरणें के उपयोग से सतह का तापमान में मा पता है इसी इंफ्रारेड थर्मोमीटर भी कहते हैं यह UPPSC 2016,2015,2008, 2004,1998,1990 UTTPSC 2011,2006 और SSC 2000 में आ चुका है
2.बैरोमीटर
बैरोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसका उपयोग हवा का दाव या वायुदाब मापने के लिए किया जाता है बैरोमीटर को 1643 में बनाया गया
3.सोनार
सोनार एक ऐसा यंत्र है जिससे पानी के भीतर चीजों का पता लगाने के लिए किया जाता है जैसे कि कोई पनडुब्बी को ढूंढना sonar का फुल फॉर्म sound navigation ranging है इस पर UPPSC 2000,2013 में आ चूका है
4.पॉलीग्राफ़
पॉलीग्राफ़ का उपयोग झूठ पकड़ने की यंत्र मैं किया जाता है इसको पॉलीग्राफ इसलिए कहते हैं क्योंकि यह एक से ज्यादा हरकतों का ग्रह बनाता है एक पेज पर जैसे ब्लड प्रेशर पल्स स्किन कंडक्टिविटी आदि इस पर UPPSC 2000,2013 में आ चूका है
5.एनीमोमीटर
एनीमोमीटर का उपयोग हवा की स्पीड मापने के लिए किया जाता है यह एक साधारण यंत्र होता है जो हवा चलने की रफ्तार माप हो सकता है चाहे हवा किसी गोवा से आ रही हो या बड़े पाइप से इस पर UPPSC 1997,2016 और MPPSC 2012 में आया है
6.कैरेट मीटर
कैरेट मीटर का उपयोग सोने की शुद्धता मापने में किया जाता है
7.हाइड्रोमीटर
हाइड्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसका उपयोग किसी लिक्विड की स्पेसिफिक ग्रेविटी या रिलेटिव डेंसिटी मापने में किया जाता है जैसे कि पानी का घनत्व हम कह सकते हैं हाइड्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिससे पानी का घनत्व मापते हैं
8. लैक्टोमीटर
लैक्टोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसका उपयोग दूध की शुद्धता मापने के लिए किया जाता है
9. सिस्मोग्राफ
सिस्मोग्राफ का उपयोग भूकंप की तीव्रता मापने में किया जाता है भूकम्प को रिएक्टर पैमाने पर मापते है
10. रडार
रडार का उपयोग रेडियो तरंगों के द्वारा दूर स्थित किसी वस्तु का वेग,रेंज,angle मापने के लिए किया जाता है जैसे एयरक्राफ्ट,जहाज आदि में
दोस्तों यह पायरोमीटर, बैरोमीटर, हाइड्रोमीटर, लैक्टोमीटर, रडार, सोनार, पॉलीग्राफ़, एनीमोमीटर, कैरेट मीटर आदि 10 यंत्र कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बार बार आते हैं आप इन्हें शेयर कर सकते है अपने दोस्तों के साथ और हमसे कोई गलती हुई हो या आपको और कुछ जानना हो तो जरूर comment में बताएं
Very good Sir
Kuldeep son of sh. Sube singh
Very very good
Me nevi ki tyari ker Raha hu muje bato me Kiya Kiya read karo
बहुत सही बात कही हैं
बहुत हेल्प मिली मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं।
It’s ok