आज के आधुनिक युग के सबसे बड़ी आवश्यकता कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज High level languages है जिनकी मदद से हम black&white जिन्दगी को रंगीन और कलर्ड कर पाए है सुपर कंप्यूटर से लेकर हाथ की घडी तक में ये समाई हुई है सभी high level languages हमे कंप्यूटर से बाते करने का जरिया बनती है और digital life इनके बिना कुछ भी नहीं है अब six generation का कंप्यूटर को देख कर, बिना हाई लेवल लैंग्वेजेज से बना कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं कर सकते ये हमे display से खेलने का मौका देती है इन को जानकर हमारा फ्यूचर भी कलर्ड हो जाता है जान के देखे इन्हें आप खुद ही जान जायेंगे ये काफी मजेदार है
आप को इन languages को सीखने के लिए कोई tution लगाने की जरूरत नहीं है यदि आप इन्टरनेट चलाते है पाने एंड्राइड फ़ोन पर तब भी आप इनको ऑनलाइन tutorial की मदद से सीख सखते है
- C
- Html
- Java
- c++
- Paython
- Ruby
- Javascript
- Php
- SQl
- perl
- Objective c
- Asp
ये सभी लैंग्वेजेज आज की सबसे महत्वपुर्ण progrmming लैंग्वेजेज है आप इन में से अपनी जरूरत के अनुसार चुने इनमे से C को अपनी बेसिक के तौर पर सीखे क्यों की C पहली user frindly लैंग्वेज है ये अन्य इसके बाद ही बनी है इनमे से हर एक का अपना स्टाइल है
C और C++ की सहायता से एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को एंडी रुबिन ने बनाया था
Java programming languag, server-side applications video games and mobile apps को बनाने के लिए use होती है इनमे HTML जावा स्क्रिप्ट ,php वेबसाइट devlpment के लिए use आती है आप इनमे से अपनी जरूरत के अनुसार चुने और सीखे इसके लिए कुछ websites में दे रहा हूँ इन पर आप आसानी से कोई भी अपनी मन पसंद की लैंग्वेज सीख सकते है
Khanacademy-
खान एकेडमी एक बहुत ही बढ़िया फ्री प्रोग्रामिंग tutorial वेबसाइट है computering सीखने और अन्य कोई भी topic के लिए आप author भी बन के इस पर tutorial भी दे सकते है और विडियो के साथ भी सीख और सिखा सकते है ,खान एकेडेमी के फाउंडर सलमान खान है जो की एक टीचर है ये इसमें प्रोग्रामिंग के सीख ने के लिए बहुत से आसान tool है जो वेबसाइट पर ही आपके प्रोग्राम को रन करने की सुबिधा देते है इस पर विडियो से भी कई तरीकों से explan करके दिखाया जाता है अन्य tutorial जो खान एकेडेमी पर उपलव्ध है भी में भी खान एकेडमी से ही सीखा हूँ आप इसे try कर सकते है
Tutorialpoint–
भी एक बेहतरीन वेबसाइट है इस पर लगभग सभी जरूरी प्रोग्रामिंग tutorial के लिए डाटा उपलब्ध है जिसकी मदद से प्रोग्रामिंग को आसानी से आप सीख सकते है ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है आप के लिए आप के लिए प्रोग्रामिंग आसान बनती है ये वेबसाइट भी आप को ऐसे tool जो वेबसाइट पर ही आपके प्रोग्राम को रन करने की सुबिधा देते है
lynda.com –
lynda.com भी एक बढ़िया प्रोग्रामिंग tutorial वेबसाइट है जिसपर आप आसानी से सीख सकते है मेने Arduino के लिए इसी lynda से प्रोग्रामिंग सीखी थी इस पर नए आइडियाज के साथ user का ख्याल रखा जाता है explaining programming languages like C, C#, Python, Visual Basic, Java,etc को सीख सकते है
W3Schools Online Web Tutorials –
ये एक पुरानी और बहुत ही बड़ी वेबसाइट है
एक बेहतरीन वेबसाइट है इस पर सभी जरूरी प्रोग्रामिंग tutorial के लिए डाटा उपलब्ध है जिसकी मदद से प्रोग्रामिंग को आसानी से आप सीख सकते है ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है आप के लिए आप के लिए प्रोग्रामिंग आसान बनती है ये वेबसाइट भी आप को ऐसे tool जो वेबसाइट पर ही आपके प्रोग्राम को रन करने की सुबिधा देते है
Hscript-
यह भी एक फ्री progamming tutorial के लिए वेबसाइट है जो user को प्रोग्रामिंग सीखने के लिए कम आती है आप इसे try कर सकते है
Leave a Reply