JHD162A Arduino Lcd Display जो की Arduino family के लिए सबसे Cheap और Popular Display है जिसे आप आसानी से Use कर सकते है इसका Size 16X2 है इस LCD Display में 16 pin होती है इस project में हम इसी को Use करेंगें Lcd Display को Arduino के साथ use करके हम कुछ text message show Lcd Display में करायेंगें सबसे पहले Arduino Lcd Display Circuit बनायेंगें और फिर Programming करेंगें Arduino IDE में LiquidCrystal library इस lcd को Arduino uno से Interface करने के लिए पहले से add होती है जब आपने Arduino IDE को Install किया होगा
Mechatronic Projects
Voice To Text In Hindi
Using Material
- Arduino Uno
- LCD 16X2 (JHD162A)
- 10K Potentiometer
- Jumper wire
- BreadBoard
LCD Arduino Interface Circuit
इस Lcd और Arduino uno Interface System को आप नीचे दिए Circuit Diagram की Help से बना सकते है Image मेने Fritzing की help से draw की है इस Circuit में Potentiometer को lcd के साथ connect किया है यह Lcd की Brightness को control करेगा यदि program upload करने के बाद text show नहीं होता तो इसे rotate कर के देखें
LCD Programming
इस Program को copy करें और Arduino IDE Software को launch करें और इस Program को Paste करें Arduino uno में Upload करें इस sketch को edit करके Lcd.print में कुछ भी text लिख सकते है जो भी आपको इस Arduino Lcd Display में Print करना है
#include <LiquidCrystal.h>
LiquidCrystal lcd(12, 11, 5, 4, 3, 2);
void setup() {
lcd.begin(16, 2);
lcd.print(“mechanic37.com”);
}
void loop() {
}
Friends Arduino Lcd Display का यह Basic Project है next Project में Sensors को Lcd के साथ use करना जैसे की Heart Beat Sensor को लेकर अपनी Pulse को Arduino lcd Display में Print करना,Distance Sensor से Distance ले इसी Arduino Lcd Display में Print करना read करने के लिए Thanks इस project को share करें और हमारी new post को अपने inbox में पाने के लिए website subscribe करें
Leave a Reply