यह आसान सा Question 1 Ampere में कितने Watt होते है या Ampere को watt में कैसे Convert करें या 1 Ampere=watt यह google पर बहुत बार Search क्या जाता है इस Page पर इसका Answer दे रहा हूँ बहुत आसान है
दिष्ट्धारा यानि Dc के लिए 1 Ampere में watt
सबसे पहले में बता दूँ की Ampere = watt में Convert नहीं किया जा सकता है पर Calculate किया जा सकता है यदि में amps को Ampere मान लेता हूँ और V को Volt और Power Watt है तब इनमे सम्बन्ध है Dc Current के लिए Formula यह है-Watt = Amps X Volt Dc Supply के लिए amps और volt का गुणा watt के बराबर होता है यानि यदि 1 Ampere 12V volt dc के साथ लेते है तो watt 12W होंगें
करंट को मापने की इकाई को एंपियर कहा जाता है जिस प्रकार हम वजन को किलोग्राम में नापते हैं लंबाई को फीट या मीटर में नापते हैं उसी प्रकार करंट को एंपियर में नापा जाता है।
250 वाॅट में 1 एंपियर होता है।
जब हमारे पास 250 वाॅट होगा और घर में 250 वोल्टेज आ रहा होगा और अगर हम इन दोनों को भाग करेंगे तब हमारे पास जो वैल्यू निकलकर आएगी वह 1 एंपियर के बराबर होगी।
W V A
250 ÷ 250 = 1
ऐसे ही अगर वाॅट दुगना हो जाता है और वोल्टेज सेम रहता है तब एंपीयर दुगना हो जाता है।
W V A
500 ÷ 250 = 2
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर वोल्टेज कम हो जाती है तब एंपियर बढ़ जाता है और अगर वोल्टेज ज्यादा हो जाती है तो एंपियर कम हो जाता है।
W V A
1300 ÷ 250 = 5.2
1300 ÷ 220 = 5.9
यहां आप देख सकते हैं जब हमने वोल्टेज को कम किया तब एंपियर एक से बढ़कर 1.14 हो गया है।
250 ÷ 220 = 1.14
प्रत्यावर्ती धारा के लिए Ampere = watt
Single Phase के लिए – Watt = Amps X Volt X P.F
जहाँ पर P.F Power factor है
Ampere कैसे चेक करें ?
USB Port Current Voltage Charger Detector battery Tester Voltmeter Ameter इस Device को USB Port में लगा कर उसकी full detail जान सकते है जैसे वो कितने Ampere,Volt का Output Current दे रहा है जैसे Mobile Charger में लगा कर जान सकते है की वह कितने volt का current output दे रहा है Multi-meter से Ampere check करना
ऊपर दिए Formulas से आप Calculation कर सकते है Power यानि watt Voltage यानि volt और Amps यानि Ampere Current की AC और Dc दोनों में आपके पास दो राशी हो तो आप तीसरी निकाल सकते है 1 ampere = watt
Ac के लिए कुछ और भी है जैसे three phase में calculation यदि आपको जरूरत हो तो comment में बताएं
सारांश
1 एम्पियर में कितने वाट होता है ?
1 एंपियर में 250 वाॅट होता है। यदि वोल्टेज 250 हो तब
1 एम्पियर में कितने वाट होते है ? प्रत्यावर्ती धारा के लिए
एम्पियर कैसे चेक करें ?
एम्पियर किसका मात्रक है ?
I Hope आपको अब 1 Ampere में कितने Watt होते है के Topic पर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और कुछ है तो Comment में बताएं और इस पोस्ट को share करें अपने friends से social media पर share करने के लिए नीचे button है और next पोस्ट पाने के लिए Subscribe करें
ये भी पड़ें
एक दिशा में फ्री इलेक्ट्रोंस के बहने को करंट कहते हैं। करंट के बहाव के लिए हमें दो चीजों की आवश्यकता रहती है वोल्टेज डिफरेंस और क्लोज्ड लूप। वोल्टेज डिफरेंस मे अगर हमारे पास एक हाई वोल्टेज पॉइंट और एक लो वोल्टेज पॉइंट है तो उन दोनों के बीच करंट का बहाव हो सकता है। अगर हमारे पास कोई बोलते डिफेंस नहीं होगा तो करंट का बहाव नहीं होगा।
आमतौर पर हम किसी पावर सोर्स का इस्तेमाल करके वोल्टेज डिफरेंस को प्राप्त करते हैं जैसे हम घर में इलेक्ट्रिक सॉकेट की मदद से करंट को प्राप्त करते हैं। अब हम अगर बात करें क्लोज्ड लूप की तो करंट हमेशा ही क्लोज लूप की तलाश में रहता है। उदाहरण के तौर पर अगर हम 9 वाॅट की बैटरी को मोटर के एक सिरे से जोड़ें तो वह काम नहीं करेगी क्योंकि उससे हमें क्लोज्ड लूप नहीं मिलता है। मोटर को चलाने के लिए मोटर के दोनों सिरों को बैटरी से जोड़ना पड़ेगा ताकि वह बैटरी से करंट प्राप्त कर सके।
करंट डायरेक्ट और अल्टरनेटिंग दो प्रकार का होता हैं। अल्टरनेटिंग करंट अपनी दिशा को समय-समय पर उलट देता है और इसे सर्किट में साइनवेव के माध्यम से दर्शाया जाता है अगर हम डायरेक्ट करंट की बात करें तो यह एक ही दिशा में लगातार बहते रहता है। डायरेक्ट करंट का उदाहरण बैटरी में बहने वाला करंट होता है कंडक्टर में बहने वाले करंट को ओम्स लॉ के माध्यम से नापा जाता है। ओम लॉ के अनुसार कंडक्टर के 2 बिंदुओं के बीच बहने वाला करंट इन दोनों बिंदुओं के विभवांतर अंतर के सीधे अनुपातिक होता है। इसको हम भी V= IR से भी जानते हैं। V मतलब होता है वोल्टेज, I मतलब करंट और R मतलब रेसिस्टेंस।
Leave a Reply