Google finance क्या है इसका उपयोग क्या क्या कर सकते है और इसकी शुरुआत कब और किसने की
यह Google finance एक Google का Service है यह एक business news और Financial information को website पर update तथा इसे manage और control करने वाली एक website है Google finance का प्रयोग हम business related information और market में होने वाले transaction जैसे stock market , share market , और google की upcoming services को ऑनलाइन cover करता है यहाँ से लोग इन सब की जानकारी ले सकतें हैं
इस website पर यहाँ से हमें stock के portfolio को manage तथा analysis कर सकते हैं इस website पर जाकर हम business और financial investment को Analogical और digitally market में होने वाले profit और loss को देख व maintain कर सकते हैं इसके लिए हमें किसी अलग से दूसरी website और software की जरूरत नहीं होती हैं यह एक बहुत ही powerful business communication system हैं।
Google नें google finance की services को सबसे पहले 21 March 2006 में शुरू की थी इसमें इसनें Business related information और financial decision , new update of market , इन सबको अपनी website पर एक headline के रूप में upload किया और इसमें systematically order में Stock price को एक chart के रूप में listed जिसमें market के उतार चढ़ाव को एक number के रुप में दिखाया गया। इस website पर google news और google blog के notes को भी update किया पर इसकी link जारी नहीं की जिससे लोगों ने इसे अविश्वसनीय माना।
Google ने अपनी website के नये version को update किया जिसमें एक New Home menu के option को create किया जिसमें user सभी currencies information और united state market के financial उतार चढ़ाव को दिखाता था और कौन कौन Top market movers हैं उन्हीं की news देता था तथा जो top movers market होता उसे Top list करता था क्योंकि ये market में ज्यादा Popular था और इसनें 30-40 years के united state के stock Data के chart को भी add किया हुआ था।
गूगल ने google finance में एक और update किया ticker जिसका प्रयोग stock market information और news report को share करनें के लिये किया जाता था क्योँकि इसका संबंध NASDAQ और New York stock exchange से था तथा Google ने 18 November 2008 में अपनी website पर एक advertising features को भी add किया 2008 के बाद किसी कारण से इस google blog को August 2012 में बंद कर दिया गया
Google ने कहा 22 September 2017 को website renovation के लिये Portfolio services November 2017 के बीच में available नहीं होगी तब Google ने 2018 को website पर एक नोटिस भेजा और उसमें बताया गया की पुरानी Portfolio services को नई website पर Transfer कर दिया जाएगा तथा उसे website पर जाकर CSV file के रूप में यहाँ से download भी कर सकते हैं।
इससे हम व्यक्तिरूप से stock market को track कर सकते हैं और google finance का प्रयोग करके Portfolio performance को track कर सकते हैं यहाँ पर अपने share को add कर सकते हैं और इन्हें कभी भी market के present time की price में buy कर सकते हैं इसमें जितने भी Transaction होते हैं उन्हें हम CSV or OFX format में website पर upload रहते हैं जिन्हें कोई भी broker अपना समय बचाकर यहाँ से किसी spreadsheet में download कर सकते हैं तथा यहां से Portfolio की current status को भी देख सकते हैं और हम google finance की website पर जाकर हमनें जितने भी जिन जिन कंपनियों में invest किया हो उसका current status price जान सकतें हैं इसके लिए हमें कोई Basic tool या software की जरुरत नहीं पड़ती है यहाँ से company report और conference call की डिटेल्स भी पा सकते हैं google finance में एक Portfolio chatting tool भी add रहता है जिससे हम Poor और standard rate को compare कर सकते हैं।
Leave a Reply