विषय-सूची
पलायन वेग और Escape Velocity क्या है और moon का पलायन वेग क्या है अन्य सभी Planet के पलायन वेग क्या है और Sun का पलायन वेग क्या है सारी information इस page पर है आप read करते रहें
पलायन वेग या Escape Velocity क्या है
जब हम किसी पत्थर को ऊपर की और फेंकते है तो कुछ ऊपर जाकर नीचे आ जाता है ये gravity के कारण होता है जितनी जोर से या जितने ज्यादा velocity से फेंकते है पत्थर उतनी ही ज्यादा ऊंचाई तक पहुंच कर नीचे आ जाता है
यदि किसी पत्थर को इतने ज्यादा velocity से फेंका जाये की वह बापस ना आये और अपनी Earth Planet की गुरुत्वीय क्षेत्र से बाहर निकल जाये तो उस Velocity को ही Escape Velocity या पलायन वेग कहते है
Earth का पलायन वेग
हमारी Earth का पलायन वेग 11.2 km/sec है यानि किसी Object को 11.2km/sec से फेंका जाये तो वह बापस लौट के नहीं आएगा
जैसे कोई Satellite Earth के orbit या कक्षा में स्थापित किया जाता है तब उसको धक्का देने बाल rocket की velocity 11.2km/sec ही होती है
escape velocity को calculate करने का formula √2gR होता है
जहां पर g gravity है और R Radius है उस planet या कोई भी पिंड की जिसकी escape velocity निकलना है
moon और sun का पलायन वेग या Escape velocity
moon हम इसी Formula के use से निकाल सकते है moon की gravity यानि की g हमारी earth की 1/6 है और 1.74×10^6 radius लेने पर
तब √2gR के use से moon का पलायन वेग 2.4 km/sec हो जाता है यानि की moon से कोई launch करने के लिए हमे 2.4 km/ sec की velocity देनी होगी किसी object को moon की escape velocity हमारी earth से काफी कम है
sun का पलायन वेग √2gR से 618km/sec है
पलायन वेग या Escape Velocity यह पेज आपके काम आया हो तो इसे शेयर जरूर करने नीचे button है और कोई Question हो तो उसे comment में लिखें
पलायन वेग या Escape Velocity यह पेज आपके काम आया हो तो इसे शेयर जरूर करने नीचे button है और कोई Question हो तो उसे comment में लिखें
प्रातिक्रिया दे