इलेक्ट्रिशन Interview में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न कौन – कौन से है ?
आज के इस टॉपिक में हम इलेक्ट्रिशन Interview प्रश्न जो इलेक्ट्रिशन Interview में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न होते है के बारे में Discussion करने वाले है जो की जब भी हम किसी इलेक्ट्रिशन Interview को Face करने के लिए जाते है तो अक्सर हमसे पूछे जाते है तो आज हम उन्ही में से कुछ Important Topics को हम Cover करेंगे जिसमे से ज्यादातर इलेक्ट्रिशन Interview प्रश्न के Concept Cover होते है तो चलिए अब हम इलेक्ट्रिशन Interview प्रश्न को समझते है और उनके Answer को भी समझते है –
इलेक्ट्रिशन Interview प्रश्न
1 . एक इलेक्ट्रिशन के लिए दुर्घटनाओं ( Hazards ) या फिर किसी भी तरह की चोट या नुकसान से बचने के लिए कौन –कौन से किट या उपकरण होते है ?
Ans. एक इलेक्ट्रिशन के लिए दुर्घटनाओं ( Hazards ) या फिर किसी भी तरह की चोट या नुकसान से बचने के लिए जो किट Use किये जाते है उन्हें PPE ( Personal Protective Equipment ) कहा जाता है जिनमे मुख्य रूप से हाथों के लिए दस्ताने , पेरों के लिए Special Type के जुत्ते, Safety के लिए Belt आदि शामिल होते है तथा साथ ही साथ हाथों में किसी भी प्रकार के कड़े या फिर अंगूठी भी ना पहनने की सलाह दी जाती है |
2 . आपने इलेक्ट्रिकल Field को क्यों चुना ? या फिर आपने इलेक्ट्रिशन क्यों बनना चाहा ?
Ans. इसका Ans आप अपने Interest के हिसाब से भी दे सकते है पर जो इस तरह से Frame किया जा सकता है की मुझे हमेशा से ही Science में Interest रहा है मुझे हमेशा Science के बारे में जानना और इसे समझना अच्छा लगता है इलेक्ट्रिसिटी कैसे Flow होती है और किस प्रकार ये इलेक्ट्रिकल Devices वर्क करते है ये सभी चीजें जानना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मेने इस Field को अपना Career बनाया |
3 . Circuit Breaker क्या होता है ?
Ans. Circuit Breaker एक ऐसा Device होता है जो किसी भी प्रकार के Fault या फिर Circuit में Failure होने के या फिर किसी भी प्रकार की Emergency Condition में सर्किट में कनेक्शन को Break करने के लिए उपयोग किया जाता है | और जब सर्किट की Problem Solve हो जाती है तो इसे फिर से कनेक्ट कर दिया जाता है अर्थात वापस उपयोग में आ सकता है |
4 . Circuit Breaker कितने प्रकार के होते है ?
Ans. Circuit Breaker कई प्रकार के होते है जैसे की Air Circuit Breaker, SF6 Circuit Breaker, वैक्यूम Circuit Breaker, आयल Circuit Breaker आदि Circuit Breaker होते है जिनका ज्यादातर उपयोग किया जाता है |
5 . फ्यूज ( Fuse ) क्या होता है ?
Ans. फ्यूज भी एक प्रकार का Protection Device ही होता है यह एक Strip Of Wire से बना होता है जब भी सर्किट में करंट इसके लेवल से ज्यादा हो जाती है तो यह Melt हो जाता है और सर्किट को Break कर देता है जिससे सर्किट में या अन्य उपकरणों में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो | और जब सर्किट की Problem Solve हो जाती है तो इसे फिर से कनेक्ट नहीं किया जा सकता क्योंकि एक बार Melt होने पर यह खत्म हो जाता है और वापस उपयोग में नहीं लाया जा सकता इसे बदलना पड़ता है |
6 . MCCB क्या होता है और क्यों उपयोग किया जाता है ?
Ans. MCCB का पूरा नाम Module Case Circuit Breaker होता है और ये भी एक प्रकार का Circuit Breaker ही होता है जो की सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला Circuit Breaker होता है जिसको किसी भी प्रकार की कंडीशन जैसे की Over Load, Short Circuit , या फिर Fault की कंडीशन में उपयोग किये जाते है | इनकी रेटिंग की रेंज 125 Ampere से लेकर 800 Ampere तक होती है |
7. High Voltage सिस्टम को Break Down होने से कैसे बचाया जा सकता है ?
Ans. इसके लिए Proper Maintenance की जरुरत होती है जैसे की Circuit कही Over Loaded तो नहीं है और जो भी Instrument पॉवर से Connected उनकी वोल्टेज तथा करंट रेटिंग सही है किसी भी Component में किसी भी प्रकार का कोई Damage नहीं है और कोई वायर तो ऐसा नहीं है जो कही से Damage हो रहा है आदि बातों का ध्यान रखकर High Voltage सिस्टम को Break Down होने से बचाया जा सकता है |
8 . Capacitor क्या होता है और क्यों Use किया जाता है ?
Ans. Capacitor एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस होता है जिसमे एक या अधिक Pairs के वायर का उपयोग किया जाता है जिनको Insulator की सहायता से Separate किया जाता है और इन Capacitor का उपयोग किसी भी डिवाइस में इलेक्ट्रिकल Charge को Store करने के लिए किया जाता है |
9 . इलेक्ट्रिकल सिस्टम क्या होता है ?
Ans. इलेक्ट्रिकल सिस्टम के अन्दर वो सभी Components आते है जो इलेक्ट्रिकल Power के Generation से लेकर ट्रांसमिशन और फिर डिस्ट्रीब्यूशन तक में शामिल होते है जैसे की जनरेटर ,ट्रांसमिशन लाइन , सर्किट Breaker, इंसुलेटर , ट्रांसफार्मर , कंडक्टर , इंडक्टर ,Capacitor आदि सभी इलेक्ट्रिकल सिस्टम के अन्दर ही आते है |
10 . इलेक्ट्रिकल सर्किट क्या होता है ?
Ans. इलेक्ट्रिकल सर्किट एक प्रकार का Closed Path होता है जिसमे Electron Move कर सकते है और ये इलेक्ट्रान ही करंट Produce करते है | इलेक्ट्रिकल सर्किट में मुख्य रूप से तीन कंपोनेंट्स होते है इलेक्ट्रिकल एनर्जी Source, इलेक्ट्रिकल Devices और Conducting मटेरियल का Closed Loop इस प्रकार एक इलेक्ट्रिकल सर्किट Complete होता है |
11 . किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट में ‘14 – 2’ वायर से क्या मतलब होता है ?
Ans. किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट में ‘14 – 2’ वायर से मतलब एक ऐसे वायर से होता है जो की 14 गेज कॉपर का वायर होता है और इसकी जो मोटाई होती है वो लगभग 1.63 mm होती है यह लगभग 15 Ampere की करंट की सप्लाई के लिए उपयोगी होता है जो ज्यादातर घरों में सप्लाई के लिए उपयोग किया जाता है |
12. UPS का पूरा नाम क्या होता है ?
Ans. UPS का पूरा नाम Uninterrupted Power Supply होता है |
13 . Relay क्या होता है और क्या काम करता है ?
Ans. Relay एक प्रकार का Switching डिवाइस होता है जो किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट में Fault को खोजने में उपयोग किया जाता है यह सर्किट Breaker के लिए सिग्नल देने का काम करता है |
14 . सोल्डरिंग आयरन का एलिमेंट किसका बना होता है ?
Ans. सोल्डरिंग आयरन का एलिमेंट नाईक्रोम का बना होता है |
15 . सोल्डरिंग आयरन का बिट किसका बना होता है ?
Ans. सोल्डरिंग आयरन का बिट तांबा धातु का बना होता है |
16 . Over Lamping क्या होती है ?
Ans. Over Lamping का मतलब होता है की किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट में इसकी Rating ज्यादा Watt का बल्ब लगा देना जिससे की इस बल्ब से निकलने वाली हाई Heat के कारण वायर जल जाता है या अन्य Instrument प्रभावित होते है इसे ही Over Lamping कहा जाता है |
17 . Solar Electricity क्या होती है ?
Ans. जब किसी भी इलेक्ट्रिकल Grid के द्वारा जो पॉवर सप्लाई दी जा रही है उसको जब Solar Panels के द्वारा कलेक्ट किया गया हो और यह एनर्जी सूर्य से प्राप्त की गई है तो इसे Solar Electricity कहा जाता है |
18 . इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट से कैसे बचा जा सकता है ?
Ans. इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट से बचने के लिए हमें हमेशा ही इलेक्ट्रिकल सर्किट में Safety Switch का उपयोग करना चाहिए जिससे की किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर तुरंत ही Safety Switch का उपयोग करके पॉवर सप्लाई को बंद किया जा सके इसके लिए Circuit Breaker या फिर फ्यूज या अन्य Devices का उपयोग किया जाता है |
19 . MCB का पूरा नाम क्या है और यह क्यों उपयोग किया जाता है ?
Ans. MCB का पूरा नाम Miniature Circuit Breaker होता है और यह एक प्रकार का सर्किट Breaker होता है जो की किसी भी प्रकार के Fault या फिर किसी भी Abnormal कंडीशन जैसे की Over Load या Short Circuit में पॉवर सप्लाई को Off कर देता है इसका सबसे ज्यादा उपयोग घरों में पॉवर सप्लाई के दौरान प्रोटेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है |
20 . इलेक्ट्रिक से लगी हुई आग को कैसे बुझाया जा सकता है ?
Ans. इलेक्ट्रिक से लगी हुई आग को बुझाने के लिए हम C टाइप की गैस का उपयोग किया जाता है जिसमे CO2 ( कार्बन डाई ऑक्साइड ) गैस होती है और अगर हमारे पास कोई Instrument उपलब्ध न हो तो फिर रेट और मिट्टी की सहयता भी ली जा सकती है |
21 . वोल्टेज की परिभाषा क्या होती है ?
Ans. वोल्टेज एक प्रकार का इलेक्ट्रोमोटिव Force होता है या फिर एक प्रकार का प्रेशर होता है जो की किसी भी सर्किट में इलेक्ट्रान के Flow के लिए उत्तरदायी होता है अर्थात इसी इलेक्ट्रोमोटिव Force के कारण ही किसी सर्किट में करंट Flow होती है |
22 . वोल्टेज और करंट में क्या अंतर होता है ?
Ans. वोल्टेज एक प्रकार का इलेक्ट्रोमोटिव Force होता है और यह किसी भी सर्किट में करंट के बहने के लिए उत्तरदायी होता है जबकि किसी भी कंडक्टर के द्वारा इलेक्ट्रिकल Charge के Flow होने की दर को करंट कहा जाता है |
वोल्टेज को वोल्ट में मापा जाता है जबकि करंट को Ampere में मापा जाता है |
23 . Capacitance और Inductance से आप क्या समझते है ?
Ans. Capacitance : यह Capacitor के द्वारा Store किया गया टोटल Charge होता है और इसे Farad में मापा जाता है |
Inductance : यह किसी भी Coil की Property होती है और जब इसमें से होकर करंट Flow होती है तो यह Coil इस Current को Resist करती है अर्थात इसके मार्ग में प्रतिरोध उत्पन्न करती है इस प्रॉपर्टी को Inductance कहा जाता है |
24 . ट्रांसमिशन के लिए कौन – कौन से केबल उपयोग में लाये जाते है ?
Ans. ट्रांसमिशन के लिए अलग –अलग टाइप केबल उपयोग में लाये जाते है जैसे की –
Low Tension केबल – लगभग 1000 वोल्ट तक के वोल्टेज ट्रांसमिशन के लिए
High Tension केबल – लगभग 23000 वोल्ट तक के वोल्टेज ट्रांसमिशन के लिए
Super Tension केबल – लगभग 66 KV से 132 KV वोल्ट तक के वोल्टेज ट्रांसमिशन के लिए
25 . अगर आपके साथी को इलेक्ट्रिक Shock लग जाए तो आप क्या करेंगे ?
Ans. इस कंडीशन में हम सबसे पहले इलेक्ट्रिसिटी के सभी Source को Turn Off कर देंगे अगर Possible हो पाए तो और अगर ऐसा नहीं हो सके तो फिर सबसे पहले साथी को उस Source से अलग करेंगे उसके लिए किसी भी Dry या फिर Nonconducting मटेरियल का उपयोग करेंगे या फिर किसी Card Board , प्लास्टिक या लकड़ी का उपयोग भी कर सकते है और फिर उसको तुरंत ट्रीटमेंट करवाएँगे |
26 . मल्टीमीटर क्या होता है और क्यों उपयोग किया जाता है ?
Ans. मल्टीमीटर एक Measuring Device होता है जो की बहुत सारी इलेक्ट्रिकल Properties का मापन कर सकता है जैसे की करंट , वोल्टेज , Resistance आदि इसीलिए इसे मल्टीमीटर या फिर वोल्ट – ओह्म – मिलीमीटर भी कहा जाता है |
27 . वैद्युत मापक यंत्र बनाने वाली कंपनी के निर्माण के लिए उपयुक्त धातु कोनसी होती है ?
Ans. वैद्युत मापक यंत्र बनाने वाली कंपनी के निर्माण के लिए उपयुक्त धातु फास्फर ब्रांज होती है |
28 . किसी ट्रांसफार्मर की एफिशिएंसी कितनी होती है ?
Ans. किसी भी ट्रांसफार्मर की एफिशिएंसी लगभग 95% से लगाकर 98% तक हो सकती है |
29. भारत में ऑपरेटिंग आव्रति कितनी होती है |
Ans. अलग –अलग देशों में अलग –अलग ऑपरेटिंग आव्रति होती है भारत में 50 Hertz ऑपरेटिंग आव्रति होती है |
30 . DC जनरेटर का वर्किंग सिद्धांत क्या होता है ?
Ans. DC जनरेटर फैराडे के विद्युत चुम्बकीय नियम के सिद्धांत पर वर्क करता है
आदि इलेक्ट्रिशन Interview प्रश्न होते है जो इलेक्ट्रिशन Interview में अक्सर पूछे जाते है | इसके अलावा भी कुछ इलेक्ट्रिशन Interview प्रश्न होते है जिनको Basic इलेक्ट्रिकल के Concept को अच्छी तरह से समझकर आसानी से समझा जा सकता है |
Narendra singh says
Very very useful tips for electrician interview….
Suresh Kumar says
Most important questions
Revati says
Very important questions