Dual Axis Solar Tracking System यह एक काफी अच्छा इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट है जिसको आप अपनी फाइनल ईयर में यूज कर सकते हैं इस पेज पर इसी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट को बनाना बताया है| इस पेज पर Dual Axis Solar Tracking System की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी है आप चाहे तो इसको खरीद भी सकते हैं उसकी लिंक भी नीचे है यह हमारे पास बना हुआ ही उपलब्ध है जिसे आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं
इस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में डुएल एक्सेस के लिए दो सर्वो मोटर का यूज़ किया गया है जिस तरफ भी सूरज जाएगा उस तरफ भी है सोलर ट्रैकर हो जाएगा चलिए इसको बनाना देखते हैं-
Dual Axis Solar Tracking System कैसे बनाएं ?
आपने हमारे पिछले प्रोजेक्ट भी पढ़े होंगे तो उनमें हमने आसानी से ही बताया है कि किसी भी प्रोजेक्ट को बनाने के लिए स्टेप्स फॉलो करनी होती है सबसे पहले इस प्रोजेक्ट में लगने वाले सामान्य मटेरियल को देखना यदि आपके पास अवेलेबल हो या मार्केट में मिल पाए या फिर ऑनलाइन मिल जाए हम इसकी लिंक शेयर करने की कोशिश करते हैं
इसके बाद में सर्किट डायग्राम कि कौन सा सेंसर या वायर कहां पर लगा है इसका हम सर्किट डायग्राम दे देते हैं और एक्सप्लेन कर देते हैं उसमें से देख कर आपको बनाना होता है
यदि प्रोजेक्ट में Arduino बोर्ड का यूज़ हुआ है तो उसके लिए प्रोग्राम कैसे अपलोड करना है और कौन सा प्रोग्राम अपलोड करना है यह दे देते हैं
इस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में लगने वाला सामान की लिस्ट –
- Arduino Uno / nano
- 4 LDR Sensor
- 2 Micro Servo Motor
- 4 Pcs 70X70 Solar Pannel
- 3D Printed Part –
- Breadboard
- 140X140 Mdf Sheet 2-4 mm
- 4 Pcs 10K Resistors
- Base Sheet ( जितनी बड़ी आपको सही लगे )
- Jumper wires
- लिथियम आयन बैटरी
- प्रोग्रामिंग केबल
सबसे पहले आपको यह सब सामान चाहिए होगा आप कमेंट भी कर सकते हो यदि आपको कुछ सामान नहीं मिले तो हम आपकी हेल्प करेंगे
सर्किट कैसे बनाएं –
इस इंजीनियर प्रोजेक्ट Dual Axis Solar Tracking System का सर्किट बनाने के लिए सबसे पहले Arduino Uno के 5 बोल्ट और ग्राउंड पिन को ब्रेडबोर्ड पर लगा दे अब चारों 10K रजिस्टेंस को ग्राउंड पिन से ब्रेडबोर्ड पर लगा दे
10K रजिस्टेंस के दूसरे पर एक जंपर वायर से A0,A1,A2,A3 एनालॉग इनपुट पिन पर लगा दे
चारों एलडीआर सेंसर में जंपर वायर कनेक्ट कर ले 10K रेजिस्टेंस के दूसरे सिरे(जहां से एनालॉग पिन जुड़ी है) से 5 वोल्ट पर लगा दे|
दोनों सर्वो मोटर रेड और ब्राउन तार 5 बोल्ट और ग्राउंड से लगा दे और पहली सर्वो मोटर का पीला तार आर्डयूनो यूनो के पिन नंबर 2 से लगा दे इसी प्रकार दूसरी सर्वो मोटर का पीला तार पिन नंबर 3 से लगा दे
पहली सर्वो मोटर वर्टिकल एक्सेस की है और दूसरी सर्वो मोटर होरिजेंटल एक्सेस की है
लिथियम आयन बैटरी का प्लस टर्मिनल VIN से लगा दे और – टर्मिनल ग्राउंड पिन से लगा दे
इस फाइनल ईयर प्रोजेक्ट के लिए ढांचा तैयार करें
सबसे पहले आपको 3D प्रिंटेड पार्ट को असेंबल करना है और इनमें सर्वो मोटर से लगाने हैं एक सर्वो मोटर हॉरिजॉन्टल एक्सेस के लिए होगी और दूसरी सर्वो मोटर वर्टिकल एक्सिस के लिए है
आपको एक 14 * 14 की एमडीएफ शीट काटना है और उस पर चारों सोलर पैनल डबल साइड टेप की हेल्प से चिपका देना है आपको सोलर पैनल्स में से आउटपुट लेना है तो आपकी मर्जी आप समांतर क्रम में और दो सेट को सीरीज में जोड़कर 12 बोल्ट का आउटपुट ले सकते हैं
सीट के चारों mid-point पर एलडीआर सेंसर होल्डर लगाना है और मैं एलडीआर सेंसर लगा देना है
बेस प्लेट सीट पर आर्डयूनो यूनो और लिथियम आयन बैटरी और ब्रेड बोर्ड को डबल स्टेप की हेल्प चिपका देना है
Dual Axis Solar Tracking System मैं प्रोग्राम अपलोड करें-
Download Dual Axis Solar Tracking System Program
इस प्रोग्राम को डाउनलोड करके अपने आर्डयूनो यूनो बोर्ड में अपलोड करें यदि आपको अपलोड करना नहीं आता तो आप इस पेज पर जा सकते हैं और सीख सकते हैं
Arduino Uno मैं प्रोग्राम कैसे अपलोड करें – Arduino Programming
अब आप को ध्यान रखना है एनालॉग पिन A1 मैं लगा एलडीआर सेंसर लेफ्ट में हो और A2 मैं लगा सेंसर राइट में रहे तथा टॉप में लगा सेंसर A0 एनालॉग पिन में हो और बोतल में लगा एलडीआर सेंसर A1 एनालॉग पिन में लगा हो तभी आपकी सर्वो मोटर Dual Axis Solar Tracking System मैं वर्क कर पाएगी
अब चारों कॉर्नर पर लगे एलडीआर सेंसर अपने मोबाइल का फ्लैश या कोई भी लाइट लेकर जाओ तो वह उसी तरफ हो जाएगी या आप अपनी छत पर भी जा सकते हो पर चेक कर सकते हो कि वह है सोलर ट्रैकर सिस्टम की तरह काम कर रहा होगा
आशा है आपका यह इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट सही से बन गया हो और अच्छे से काम कर रहा हूं यदि इसमें कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में लिखिए मैं आपकी हेल्प करने की पूरी कोशिश करूंगा और यदि आपके पास में कोई नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए आईडिया है तो भी आप शेयर कर सकते हो कमेंट बॉक्स में
Leave a Reply