Computer के लिए Software किसी भी Operating System जैसे Window,linu-X,Macintosh या Smartphone के लिए app आप बना सकते है आसानी से हम इस Page में computer software को design करेंगें और .exe मेने इसमें Grafical User Interface create करके Home Automation System बनाया और mouse से Servo motor का angle Control करना और GUI से ही led control करने जैसे project पर काम कर चूका हूँ इनकी link मेने post के बीच-बीच में दी है जिन्हें आप read कर सकते है
Processing से Computer Software कैसे बनाएं ?
“Processing एक Open source Computer Programming Language और integrated Development Environment यानि की IDE है” Proceesing बहुत काम का है इससे आप Computer Software,android app,Electronic Art जैसे Arduino के साथ Sensor के data को computer पर Print करना
अभी हम एक Simple Computer Application बनायेंगें
सबसे पहले Processing को Download करें
Download
Download पर click करें और अपना Operating System choose करें Zip file Download होगी यह 115Mb का है exact करें और Processing.exe Launch launch करें
Launch Processing
Processing Launch करें Image में Processing window open है इसमें आप Programming कर सकते है Processing js में इसमें बने Program को sketch कहते है Processing js आप khan Academy से सीख सकते है यह बहुत easy है शायद ही इससे कोई दूसरी language easy हो 1.इमेज में play का button है जिसे click कर आप sketch को run कर सकते है
Computer Software Draw करें Sketch से
अभी इस Project में एक simple Computer Software Processing में design करेंगे जिसमे दो rectangle और एक ellipse और एक button है Program Code देखें size(L,w) यह command X-y axis को बताती है की आपको कितने size की window open करना है फिर Computer Software के main background color दे सकते है इस hex color code को change कर आप दूसरा color कर सकते है
Servo Motor+Processing GUI
rect(x,y,l,w) command से rectangle design होगा जिसमे x,y दोनों Point P(0,0) से distance है और l,w length और width है इस command से आप अपने Computer Software में rectangle draw कर सकते है
दुसरे rectangle command में 5 चीज़े है जिनमे last में r है जो की बॉर्डर की radius है rect(x,y,l,w,r)
text(“text”,x,y) इस command से आप text लिख सकते है अपने Computer Software में और x,y उस point के Coordinate है जहाँ से text लिखना start होना है
textSize से size दे सकते है इस command को text लिखने वाली command के पहले दें
अब play का Button click करें
ये आपका simple Computer Software बन गया है आप Processing से Basic से लेकर Advance Computer Software बना सकते है इसमें Bluetooth add करना,wi-fi और sensors सभी का User Interface कर सकते है
Exe File बनाएं
पहले ctrl+s press करें save करने के लिए इसे कोई name दें अब file में Export Application पर click करें
Plateform choose करे अपनी आवश्यकता के अनुसार window,mac और linux का Option आ रहा है Export पर click करें
exporting के बाद new tab open होगी जिसमे जो name अपने Computer Software को दिया होगा उसकी name.exe file बन जाएगी जो window पर run होगी
Read करने के लिए thanks I Hope आपको इससे एक बेहतरीन Software Processing से Computer Software और अन्य चीज़ों को बनाने की technique मिल गई होगी इस Project को share करे facebook पर और अपने School collage में और problem हो to Comment में लिख सकते है
Leave a Reply