Android एक Operating system है जो कि Google का free Tool है जिसका प्रयोग करके मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल को Design करती हैं बहुत सारी मोबाइल कंपनी जैसे Sony , HTP , Lenovo , Motorola , LG , Spice , etc Android Operating system का प्रयोग अपने मोबाइल फोन को बनाने के लिये Use कर रहीं हैं आज के समय में Android Mobile सबसे ज्यादा Use किये जाने वाले मोबाइल हैं क्योँकि इनका Use काफी Easy होता है।
Android कैसे बना | इतिहास
Android Google का बहुत Important Product है जिसे उसने Mobile की दुनिया में अपने कदम जमाने के लिये बनाया था Android Compney की शुरुआत 2003 में California के Palo , Alto में हुई थी इसे सबसे पहले Andy Rubin , Rich miner , Nick sears और Chris white इन चार लोगों ने मिलकर बनाया सबसे पहले Android का प्रयोग Digital Commerce के Operating System को बनानें के लिये किया गया था फिर इसके बाद इसका प्रयोग Mobile के Operating System को बनाने के लिये किया गया था इसलिए Google ने 2005 में Android Compney को ही खरीद लिया फिर इसके बाद इस पर Google ने 3 Years तक अच्छे से काम किया तथा 2007 में अपना पहला Android Version launch किया।
अधिकारिक रुप से Google ने November 2007 को पहला Version launch हुआ था फिर उसके उसके बाद Google ने Android को धीरे धीरे Mobile फोन के operating system को और भी बेहतर बनाने के लिये जुट गया फिर उसके बाद धीरे धीरे सभी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियों ने अपना operating system का अपना मोबाइल मार्केट में उतारना शुरू कर दिया। आज के समय में Mostly 80% मोबाइल लोगों के पास देखने को मिलते हैं आज के समय में Android को सभी Smart फोन का King कहा जा सकता है।
अभी तक Android के 15 version आ चुके हैं Alpha , Beta , cupcake , donut , Éclair , Froya , Gingerbread , Honycomb , Icecreame , sandwich , Jellybean , Kitkat , Lollipop , marshmallow , nogut etc.
अभी मार्केट में currently Android orio जिसे Android ‘0’ भी कहते हैं गूगल हमेशा आने Users के लिये नये नये operating system लाता रहता है और उन्हें update करता रहता है की जिससे user को Mobile operate करनें में जो Problems होती हैं उन्हें solve out कर सकें।
एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी Versions और features
1. Android 1.0 or 1.1
यह मोबाइल फोन का पहला version हैं Android Operating system 1.0 जिसे Alpha version से जाना जाता है तथा इसे 23 September 2008 को release किया गया था और इसके बाद इसे Android 1.1 में update किया गया था इनका कोई नाम है इसे Android 1.0 और 1.1 के नाम से जाना है इसी के साथ ही पहला मोबाइल HTC जिसे 22nd september 2008 में launch किया गया
इस version के आने से Android मोबाइल में Physical keyboard को लाया है जिसे मोबाइल को swap करके type करना पड़ता था फिर धीरे धीरे इसमें Notification of status bar , Camera support features , तथा android application जैसे web brawser , email support , media player , youtube , google apps , google maps , google talk etc features को मोबाइल में uplaod किये गये थे।
2. Android 1.5 cupcake
Android 1.5 cupcack को android को 1.0 or 1.1 के बाद 27 April 2009 को release किया गया था इस version के मार्केट में आने से Android mobile का प्रचलन और ज्यादा बढ़ गया और लोगों के दिमाग में Android मोबाइल सेट हो गया था इसके features के आने से पहले के Physical keyboard को remove करके ‘on screen keyboard ‘ को attach किया गया था जिससे मोबाइल को swap करके Keyboard को open नहीं करना पड़ता था यह third party widget को सपोर्ट करने लगा Google के पहले version में सिर्फ Picture Capture करते थे और वो वीडियो को रिकॉर्ड नहीं करते थे इस version के आने से third party ने widget के माध्यम से SDK software development kit को access किया जिससे इससे वीडियो रिकॉर्डिंग brawser में copy past करना तथा pictures को auto rotation करना और Direct youtube और picasa में video uplaod करना जैसे फीचर्स android मोबाइल में आ गये थे।
3. Android 1.6 donut
Android 1.6 donut इस टाइप के version को cupcack version के बाद 15 september 2009 को launch किया गया था इस समय के Android मोबाइल में CDMA network जैसे telecommunication feature को add किया गया जो कि एशिया के बड़े बड़े नेटवर्क verizon , sprint को आपस में connect करने लगे Android 1.6 donut operating system को बड़ी screen वाले मोबाइल फ़ोन में प्रयोग करते थे और साथ ही screen resolution को भी update किया गया इसमें एक Quick search box को add किया जिससे बहुत सारे functions web search , store contact जिसे android मार्किट में publish किया गया इनमें कुछ paid apps भी add किये जिन्हें purchase किया जाता था।
4. Android 2.0 Eclaire
इस version को motorola droid phone में 26 October 2009 को update किया गया था और साथ ही इसे launch भी किया गया था इस प्रकार के android version में google maps navigation featurs को add किया गया जिससे कि हम कार चलाते समय ये जान सकें कि हम किस direction में जा रहे हैं तथा इसकी मदद से हम direction को navigate कर सकते थे और 3D view , voice guidance और traffic details को देख सकते थे navigate में बिना कोई changes के इस प्रकार के version HTML 5 एक brawser को support करता था जिससे वीडियो को Play कर सकते थे इसमें हम मोबाइल screen को swipe करके lock या unlock कर सकते थे तथा इसमें Comma key की जगह microphone option को लाया गया जिससे हम अपनी voice से mobile phone को operate कर सकते थे।
5. Android 2.2 Froyo
Google ने android 2.2 froyo को Nexus one mobile में update किया गया था इसे 20 May 2010 को launch किया था इस प्रकार के Android froyo update प्राप्त करने वाला पहला मोबाइल था इसमें voice action की usability को बहुत बड़ा importance मिला जो कि इसे Android voice features को next stage पर ले लगा जिससे हम अपनी voice से searching करना , direction का पता लगाना , Notes prepare तथा online work कर सकते थे इसके आने से हमारे मोबाइल स्क्रीन पर 5 Pannel को अपडेट किया इसमें हम मोबाइल में पिन डालकर मोबाइल screen को lock या unlock कर सकते थे पर ये Pattern lock की तरह काम नहीं करते थे।
6.Android 2.3 gingerbread
Google ने 6 December 2010 को nexus S samsung mobile में Android 2.3 gingerbread featurs को launch किया इस version के अपडेट होने से मोबाइल फोन में 3D games और Graphics जैसे features को add किया गया इस version में Graphics को ज्यादा importance दिया गया जिससे 3D games को काफी ऊंचाइयों पर ले जाया गया और इसमें NFC Near field communication के फीचर्स को लाया गया जिसका प्रयोग device और Information को पास लाने के लिये किया गया था इस समय version में selfi लेने के लिए मोबाइल में Front Camera के featurs इसमें add किया गया तथा इनमें कुछ sensors भी अपडेट किये गये जैसे gyroscope , Barometer , Gravimeters तथा कीबोर्ड को थोड़ा सा और Improve किया गया और Battery management performance की facility दी गई।
7. Android 3.0 Honeycomb
Android 3.0 Honeycomb version को motorola xoom मोबाइल में 22 February 2011 को upgrade किया गया था इसके बाद इसमें 3.1 , 3.2 version को भी update कर दिया इस version में Tablet को design किया गया था तथा इसमें watching videos और searching maps की सुविधाएं भी दी गई और इसमें Physically home तथा Back or Menu buttons को हटा कर इन्हें navigation में प्रयोग किये जाने वाले soft keys से replaced किया गया और तो और Quick setting , OTG connection , USB device support जैसे featurs को भी इसमें update किया गया ।
8. Android 4.0 Icecream sandwich
इस प्रकार के Android 4.0 Icecream sandwich version को Samsung Galaxy nexus में 18 October 2011 को launch किया गया था इस version में Honeycomb के नये features भी थे और साथ ही इसमें face unlock , apps release notification जैसे featurs को अपडेट किया गया तथा इस version में 1080 Pixel की वीडियो को recording करनें की facility भी दी गई और इसमें हम डाटा को manage तथा control कर सकते थे और डाटा को save करनें के में सक्षम हुये और इसमें Andriod beam को जोड़ा गया इसकी मदद से सिर्फ छूने से content को एक से दूसरे को भेज सकते थे।
9. Android 4.1 Jelly bean
इस version को 9 July 2012 को android mobile में release किया गया था और एक Google now का option को अपडेट किया गया जिससे लोगों को information प्राप्त करनें की जानकारी दी और version में मौसम की जानकारी को पाने का featurs को भी add किया जिससे घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी पा सकते थे इस समय के मोबाइल screen पर multiple account को create कर सकते थे और इन्हें अपनी मर्जी से remove भी कर सकते थे।
10. Android 4.4 Kitkat
इस समय के मोबाइल फ़ोन में Android 4.4 kitkat को 3 October 2014 में release किया गया इस version में बहुत ही important features को upload किया गया जैसे Google Now जिससे हम अपनी voice sound से text type तथा songs को play कर सकते थे इस version में सबसे छोटी RAM को design किया गया जो कि 512MB की थी जिससे memory का performance और better हो गया ।
जब हमारे मोबाइल screen का lock लगने के बाद भी हम direct Pause and Play Audio Video कर सकते थे इस version में हम पहले के updated version की अपेक्षा इसमें मल्टीटास्किंग और जल्दी काम कर सकते थे इसमें Touch screen को और Improve और flexible बना दिया जिससे हमें अच्छा response मिलता था इस version में और भी features add किये गये जैसे Contact list को systmatically design किया , Document file को create और edit करना , spreadsheet और presentation को prepare करना , और गूगल ड्राइव में file save करना , इन सब document को print करने का option भी दिया गया ।
इसमें message की बात की जाये तो हम किसी भी व्यक्ति के message के साथ साथ Chat , video calling , gifs pictures , location भी share कर सकते थे ये सब हम Hangout में perform होती थी।
11. Android 5.0 Lollypop
Android 5.0 Lollypop को 25 June 2014 को release किया गया इस version में material design को include किया गया जिससे Android मोबाइल की screen को अच्छे Classic और improve करने के लिये एक जुट हो गये यह lollypop version सभी प्रकार के मोबाइल फोन और tablet में support किया गया तथा wear watch को भी इसमें add किया गया इस प्रकार के version में shadow और motion जैसे features को अपडेट करके इसे नया Interface मिला।
12. Android 6.0 Marshmallow
Google ने 28 march 2015 को इस version को Nexus 6P और Nexus 5X smartphones और tablets में launch किया गया इसमें Google Now के features से new vertically scrolling app drawer को update किया गया तथा इस version में Screen lock को fingerprint से unlock करनें की facility दी और USB type -C को support किया और Android pay के features को add किया इसनें हमें apps को share करने की permission दी।
13. Android 7.0 nougat
इस version को 22 August 2016 को Pixel और Pixel XL को LGV 20 Android smartphones में launch किया गया था इस प्रकार के version से मोबाइल में split screen mode का प्रयोग करके multitasking करनें के लिये लोगों को usability दी जिससे हम दो apps को screen पर use करके उन्हें बीच में switch करने की permission दी गई इसके आने से मोबाइल screen के पीछे भी काफी update हुआ जिससे apps की speed को increase करना , JIT Compiler को switch करना , और तेजी से 3D rendring के लिये Vulkan API को support किया जिसने OEM को अपने dream venture reality platform का समर्थन मिला।
14. Android 8.0 Oreo
इस Android 8.0 Oreo stable version को 21 August 2017 में release किया गया था इस टाइप के में Visual pictures में कुछ changes कर सकतें थे जैसे new emoji styling , sticker etc इन सबको visual picture में edit कर सकते थे तथा ये Nougat version की तुलना में जल्दी open होता है इसमें कुछ importance features भी add किये गए थे जैसे Notification of chennals , auto wi fi enables , Notification of data , तथा इसमें ID और Password को auto fill की facility दी गई और इसमें Battery की performance life को manage or control किया गया।
15. Android 9.0 Pie
इस प्रकार के version को Android मोबाइल में 6 August 2018 को launch किया गया था इस प्रकार के मोबाइल में three Button को set न करते हुऐ सिर्फ एक गोली shape के आकार में Button को update किया गया तथा मोबाइल में काम करते समय हाल recently खोले गये Application को swiping या close करनें के लिए एक Button को सेट किया गया और इसमें Do not disturb का features को भी uplaod किया गया तथा इससे कुछ application के बारे में details show होने लगी और इसमें बहुत से features add किये गए जैसे mobile screen का screenshot लेना , Battery को नॉन removable बनाया गया , New volume interface , तथा मोबाइल display को किसी भी direction में rotate करना , Brightness को बढ़ाया गया।
Android Operating system के सभी version आपको कैसे लगे या कोई गलती हुई हो तो comment में जरूर बताएं
Leave a Reply