प्रत्यावर्ती धारा या Alternating Current किसे कहते है या क्या है hindi में प्रत्यावर्ती धारा की परिभाषा क्या है alternating current definition in Hindi – “आवेश प्रवाह की दर या मात्रा Electric Current होता है”
प्रत्यावर्ती धारा या Alternating Current ऐसा Electric Current है जिसमे Electric charge यानि आवेश का प्रवाह की मात्रा और दिशा और समय के साथ बदलती रहती है
Alternating Current theory in hindi
Electromagnetic Induction से जब किसी loop या कुंडली को magnetic field में angular velocity ω से Rotate करते है तब Flux change होने के कारण एक Emf पैदा होता है जिसका मान-
V=V₀ Sine ωt
जहाँ पर उमेगा कोणीय वेग और t time है और V₀ =BAउमेगा है इसमें B magnetic field की intensity और A loop का area है इससे सम्बन्ध धारा यानि Alternative Current-
I=I₀ Sine ωt
Alternating Current का इतिहास
Alternating Current को सबसे पहले French Inventor Hippolyte Pixii ने 1832 में बनाया Actually Alternating Current Generate करने बाला Dynamo Electric generator जो Faraday के प्रिंसिपल पर based था बाद में Nikola Tesla ने Alternating Current का विस्तार किया और Induction motor और Tesla Tower जैसी गजब के अविष्कारों से उन्होने दुनिया को अपना नाम बताया
Alternating Current की आवृति
Alternating Current 1 second में जितने चक्र पूरे करती है उसे Alternating Current की आवृति कहते है
आप ऊपर Image में देखें यह Alternating Current का एक cycle यानि चक्र है इसमें Alternating Voltage Maximum होता है फिर शून्य होता है और फिर नेगेटिव में maximum होता है जो दर्शाता है कि Alternating Current की Direction बदलती रहती है
भारत और एशिया के कई देशों में Alternating Current की आवृति 50hz है यानि की 1 second में 50 चक्र image देखिये 100 बार मान शून्य होता है Alternating Current से जब कोई बल्ब जल रहा होता है तब वह 100 बार बुझता है और 100 बार जलता है 1 second में पर यह क्रिया बहुत तेज होती है इसलिए हम इसे देख नहीं पाते
Alternating Current का उपयोग
- छोटे-बड़े सभी कारखानों में चल रही मशीनें सभी Alternating Current पर ही आधारित है
- घर में use होने बाले instrument water pump,cooler-fan,led,lcd अन्य t.v,फ्रिज सही Ac से ही चलती है
- Dc Source के लिए भी Ac का होना जरूरी है सिर्फ cell या अन्य pv cell को छोड़ दे तो Dc का कोई source नहीं है तब Ac to Dc converter लगाना पड़ता है जैसे mobile चार्जिंग के लिए
- किचन में फ्रिज,juicer,grinder,microwave oven,Induction cooker सभी चीज़ों के लिए Ac का use होता है
- Workshop में Drill machine,cutter अन्य उपकरण Alternating Current से ही चलते है
Alternating Current के फायदे या लाभ या गुण
- Alternating Current ज्यादा costly यानि नहीं है महंगी नहीं है
- प्रत्यावर्ती धारा को दूर तक supply की जा सकती है बिना किसी रुकावट के लिए
- Alternating Current को आसानी से generate किया जा सकता है
- यह
I Hope Alternating Current समझ आ गया होगा इसे share करें अपने Friend से share करें नीचे सभी social media के button है और कोई सवाल है उसे comment में बताएं
Ac kitne parkaar ki hoti hai..
ek bar hota he
Ac को कितने प्रकार से उत्पन्न किया जा सकता है।
बहुत ही अच्छे से समझाया गया है.
generator exciter ke bare full detail me btao
Ac circuit farmula
sir bahut achhe se explain kiya h bahut achhe se smjh ata h