ऑक्सेलिक अम्ल-
यह अम्ल एक द्विकर्बोस्लिक अम्ल होता है यह पोटेशियम लवण के रूप में पाया जाता है क्लोरीन ऑक्सेलेट के रूप मे यह पौधों की कोशिकाओं मे पाया जाता है कुछ मात्रा मे यह मूत्र मे भी पाया जाता है मनुष्य के गुर्दे मे कैल्शियम ओक्सेलेट के इकट्ठा होने से पथरी बन जाती है
रासायनिक सूत्र –
C₂H₂O₄
रासायनिक संरचना –
गुण –
- यह पोटेशियम परमैंगनेट से जल्दी से ऑक्सीकृत हो जाता है
- गर्म करने पर फार्मिक अम्ल, CO₂ , CO, H₂O मे टूट जाता है
उपयोग –
- फेरस ऑक्सीलेट के रूप मे फोटोग्राफी मे इसका उपयोग होता है
- कपड़ो से स्याही के दाग मिटाने के लिए
- आयतनमितीय विश्लेषण मे
Leave a Reply