• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

Show Search
Hide Search
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन
  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • कंप्यूटर
  • जीव विज्ञान
  • प्रोजेक्ट्स
You are here: Home / वैज्ञानिक उपकरण / महत्‍वपूूूर्ण वैज्ञानिक उपकरण एवं उनका उपयोग समझाइऐ।

महत्‍वपूूूर्ण वैज्ञानिक उपकरण एवं उनका उपयोग समझाइऐ।

अप्रैल 29, 2019 by Dev Leave a Comment

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग समझाइये

वैज्ञानिक उपकरण और उनका उपयेाग

कुछ प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण और उनका प्रयोग जिनका आगामी प्रतियोगी परिक्षाओं मे आने की पूर्ण संभावना है । क्रप्‍या ध्‍यान से पढें इनमे से 100 प्रतिशत संभावना है प्रश्‍न के पूछे जाने की ।

स.क्रंवैज्ञानिक उपकरणउपयोग
1.एक्‍युमुलेटरविद्युत ऊर्जा को संग्रह करने के लिये । संधारित्र के सिद्धांत पर कार्य करता है
2.अल्‍टीमीटरउडते हुये विमान की उॅचाई केा मापने मे प्रयोग किया जाता है
3.एक्‍टिनोमीटरइसका प्रयोग सूर्य किरणो की तीव्रता मापने मे किया जाता है
4.ऐनीमोमीटरयह वायु की गति तथा उसकी शक्ति मापने मे प्रयोग किया जाता है
5.अमीटरयह विद्युत धारा की तीव्रता मापने का यंत्र है
6.आडियोमीटरयह ध्‍वनि की तीव्रता मापने का यंत्र है
7.ऑरिस्‍कोपयह कांन के आंतरिक भागो की जॉंच करने मे प्रयोग होने वाला यंत्र है
8.बैरोमीटरयह वायुमण्‍डलीय दाब को मापने वाला यंत्र है
9.बाइनोक्‍यूलर्सयह दूर की बस्‍तुओं को देखने वाला यंत्र है
10.बर्निसर कैलिपर्सयह गोलीय बस्‍तुओ के व्‍यास व गहराई मापने वाला यंत्र है
11.कार्बोरेटरयह पेट्रोल से चलित वाहनो के इंजन मे प्रयुक्‍त होने वाला उपकरण है
12.क्रोनेामीटरयह पानी के जहाजो मे सटीक समय का पता लगाने वाला यंत्र है
13.कम्‍युटेटरविद्युत धारा की दिशा बदलने वाला यंत्र
14.डायनेमोयह यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मे बदलता है
15.डिक्‍टाफोनयह बातचीत अथवा ध्‍वनि रिकोर्ड करने का यंत्र है
16.साइक्‍लोट्रानयह आवेशित कणो को त्‍वरित करने केलिये प्रयोग मे लाया जाता है
17.साइटोट्रानयह क्रत्रिम मौसम उत्‍पन्‍न करने वाला यंत्र है
18.वोल्‍टमीटरयह विद्युत परिपथ मे दो बि‍न्‍दुओं के बीच विभवान्‍तर का मापन करता है
19.इलैक्‍टोस्‍कोपयह विद्युत आवेश मापने वाला यंत्र है
20.फैदोमीटरयह समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र है
21.गैल्‍वेनोमीटरयह विद्युत परिपथ मे धारा की दिशा ,धारा का मान तथा विभवान्‍तर मापने वाला यंत्र है
22.गाइरोस्‍कोपघूर्णन गति को मापने मे
23.ग्रेवीमीटरपानी मे तेल की मात्रा को मापने मे
24.हाइड्र्रोमीटरद्रव का आपेक्षिक घनत्‍व मापने मे
25.हाइग्रोमीटरवायुमण्‍डलीय आर्द्रता को मापने मे
26.इन्‍वर्टरयह दिष्‍टधारा को प्रत्‍यावर्ती धारा मे बदलता है
27.लैक्‍टोमीटरद्रव का आपेक्षिक घनत्‍व तथा दूध की शुद्धता का मापन करने मे
28.मैनोमीटरगैसो का दाब मापने मे
29.ओडोमीटरवाहन द्वारा तय दूरी मापने मे
30.पेरिस्‍कोपपनडुब्बियो मे पानी के अन्‍दर से बाहर का द्रश्‍य देखने मे
31.पाइरोमीटरउच्‍च तापमान वाले पिण्‍ड जैसे सूर्य तारे आदि का तापमान मापने मे
32.पोलीग्राफझूठ पकडने वाला यंत्र
33.रेडारदूर स्थित वस्‍तुओ का पता लगाने के लिये
34.रेडियेटरयह इंजन को ठण्‍डा रखने के काम आने वाला उपकरण है
35.रेक्‍टीफायरप्रत्‍यावर्ती धारा को दिष्‍ट धारा मे बदलने वाला उपकरण
36.रेनगेजबर्षा मापने मे
37.स्‍पीडोमीटरगतिशील वाहन की गति मापने मे
38.स्‍ट्रेबोस्‍कोपआवर्त गति करने वाली वस्‍तु की गति मापने मे
39.टैकोमीटरवायुयान की गति मापने मे
40.ट्रांसफार्मरयह विद्युत विभव की तीव्रता को कम या ज्‍यादा करने के लिये प्रयुक्‍त होता है
41.टरबाइनयह गतिज ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा मे बदलता है
42.ट्रांजिस्‍टरविद्युत धारा का विस्‍तार करने वाला यंत्र जो ट्रायेाड वाल्‍व की जगह प्रयोग होता है
43.वेंचुरी मीटरद्रव के प्रवाह की गति मापने मे
44.विस्‍कोमीटरद्रवो की श्‍यानता मापने मे
45.नेफोस्‍कोपबादलो की गति व दिशा मापने मे
46.सिस्‍मोग्राफरियेक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता मापने के लिये प्रयोग किया जाता है
47.सैक्‍सटेंटकोणीय दूरी मापने मे
48.स्फिगनोमेनोमीटररक्‍त चाप मापने मे
49.थियोडोलाइटक्षैतिज व उर्ध्‍वाधर कोणो को मापने मे
50.कैलिडोस्‍कोपबहुरूपदर्शी प्रतिबिंब बनाने मे

 

  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

Filed Under: वैज्ञानिक उपकरण, प्रतियोगी परीक्षा

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

नयी और अपडेट

  • Hydraulic torque converter क्या है। इसके प्रकार। वर्किंग प्रिंसिपल।
  • लेजर डायोड क्या है ? कार्यविधि |
  • Electrical Engineering Notes In Hindi | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • विभवमापी वोल्टमीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है ? समझाइए
  • Remote Sensing क्या है ? इसकी विशेषताएं लिखिए
  • Hydraulic press क्या है। सिद्धांत । मुख्य भाग। Working। उपयोग

विषय चुने


भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

मैकेनिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक
कंपोनेंट्स

इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट्स

कंप्यूटर

जीव विज्ञान

Footer

Gmail पर varify जरूर करें

Subscribe कीजिये
  • Facebook
  • Flickr
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

कॉपीराइट © 2015–2020

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स