• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

Show Search
Hide Search
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन
  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • कंप्यूटर
  • जीव विज्ञान
  • प्रोजेक्ट्स
You are here: Home / Mechanical Engineering / लेथ मशीन क्या है ? वोर्किंग और भाग | उपयोग

लेथ मशीन क्या है ? वोर्किंग और भाग | उपयोग

अक्टूबर 25, 2020 by Er. Shikha 1 Comment

विषय-सूची

  • लेथ मशीन क्या है?
  • लेथ मशीन के भाग।
  • लेथ मशीन के उपयोग –
लेथ मशीन

इस पेज पर हम समझेंगे कि लेथ मशीन क्या है?
जैसे यह एक प्रकार कि Production मशीन टूल है , जो work – Piece से Metals को रिमूव और हटाने के लिए उपयोग कि जाती है।
यह कई secondary operations भी करने में मदद करती है।
लेथ मशीन के भाग? यह सभी हम समझेंगे।
लेथ मशीन के कई भाग होते हैं जैसे – हैड स्टॉक , बेड , टेल स्टॉक , कैरिज , टूल पोस्ट , लीड स्क्रू , चक , लेग , आदि यह सभी lathe machine के भाग हैं।
साथ ही साथ हम समझेंगे कि लेथ मशीन का उपयोग कहाँ – कहाँ किया जाता है ?
लेथ मशीन का उपयोग कई operations को करने के लिए किया जाता है , जैसे फेसिंग , टर्निंग , चैंफैरिंग , बोरिंग , थ्रेडिंग , ड्रिलिंग आदि , सभी operations lathe machine पर किये जाते हैं।

लेथ मशीन क्या है?

सरल भाषा में समझा जाए तो हम यह कह सकते हैं कि , लेथ मशीन एक प्रकार का मशीन टूल है या कहा जा सकता है कि Production मशीन टूल है , जोकि work piece से Metals को रिमूव और हटाने के लिए उपयोग में लिया जाता है। और वर्क पीस को एक Desired shape or size प्रदान करता है।
यह टूल Metal रिमूविंग प्रक्रिया के लिए उपयोग में लिया जाता है। lathe machine से अनेक प्रकार के सेकेंडरी ऑपरेशन्स किए जाते है work piece पर।
लेथ मशीन का मुख्य कार्य Metal को work piece के ऊपर से हटाने के लिए किया जाता है। Metal हटाना या Metal रिमूविंग एक प्रकार का secondary operation है। lathe machine से कई प्रकार के secondary operations किए जाते है इसलिए Industries में यह मशीन बहुत उपयोगी मानी जाती है। और यह मशीन Metals को चिप्स की तरह Remove करती है work piece के ऊपर से।
लेथ मशीन एक प्राचीन मशीन टूल है। जोकि बहुत समय से Industries में उपयोग होती आ रही है।
lathe machine एक बहुत वर्सटाइल मशीन टूल है , बाकि सभी standard मशीन टूल कि तुलना में।
lathe machine को आमतौर पर Manually ही संचालित या ऑपरेट किया जाता है।

लेथ मशीन के भाग।

अब हम समझेंगे कि लेथ मशीन के कितने भाग होते हैं और इन सभी भागों का क्या कार्य होता है , यह सभी कैसे कार्य करते हैं। लेथ मशीन के कई भाग होते हैं , वह सभी भाग इस प्रकार है।

  • Head stock (हैड स्टॉक)
  • Bed (बेड)
  • Tail stock (टेल स्टॉक)
  • Carriage (कैरिज)
  • Saddle (सैडल)
  • Cross – slide (क्रॉस स्लाइड)
  • Compound rest (कंपाउंड रेस्ट)
  • Tool post (टूल पोस्ट)
  • Apron (एप्रोन)
  • Lead screw (लीड स्क्रू)
  • Feed rod (फीड rod)
  • Chuck (चक)
  • Main spindle (मैन स्पिंडल)
  • Leg (लेग)

अब हम लेथ मशीन के सभी भागों को विस्तार में समझेंगे। सबसे पहले हम Head stock को समझते हैं लेथ मशीन में

  • Head stock (हैड स्टॉक) -हैड स्टॉक , लेथ बेड के बाएं तरफ स्थित रहता है। और ये गियर ट्रेन , Main स्पिंडल , चक , गियर स्पीड कंट्रोल लीवरस साथ ही साथ फिड कंट्रोलर्स को भी होल्ड करता है। हैड स्टॉक पावर transmit करता है स्पिंडल से फीड रॉड , लीड स्क्रू और थ्रेड कटिंग मैकेनिज्म तक हैड स्टॉक cast iron का बना हुआ रहता है।
  • Bed (बेड) -बेड , लेथ मशीन का बेस होता है और यह single piece cast iron का बना हुआ रहता है। लेथ मशीन के सभी Parts बोल्टेड रहते हैं बेड पर।Guideways बेड पर लगा हुआ रहता है और जैसा कि इसके नाम पर जाया जाए तो यह टेल स्टॉक और कैरिज को गाइड करता है।
  • Tail stock (टेल स्टॉक) -टेल स्टॉक , लेथ मशीन के दाहिने हाथ की ओर स्थित रहता है। टेल स्टॉक का उपयोग वर्क piece को सपोर्ट देने के लिए किया जाता है और यह work – piece को एक छोर से सपोर्ट करता है मतलब दायाँ छोर से।
  • Carriage (कैरिज) -कैरिज , हैड स्टॉक और टेल स्टॉक के बीच में लगा हुआ रहता है। और यह एप्रोन , सैडल , कंपाउंड रेस्ट , क्रॉस स्लाइड और टूल पोस्ट को कैरी करता है।
  • Saddle (सैडल) -सैडल , कैरिज का एक पार्ट होता है। और वह बेड के किनारे स्लाइड करता है। यह क्रॉस स्लाइड , कंपाउंड टेस्ट और टूल को भी सपोर्ट करता है।
  • Cross – slide (क्रॉस स्लाइड) – क्रॉस स्लाइड का कार्य cutting action प्रदान करना होता है टूल को। cutting टूल का एक्शन परपेंडिकुलर होता है लेथ मशीन के center line से।
  • Compound rest (कंपाउंड रेस्ट) -कंपाउंड रेस्ट , क्रॉस स्लाइड के ऊपर रखा हुआ रहता है। और इसका बेस सर्कुलर होता है , जिससे वो स्विलिंग मोशन प्रदान करता है।
  • Tool post (टूल पोस्ट) -यह कैरिज का सबसे ऊपर का भाग होता है और यह टूल और टूल होल्डर को एक स्थान पर या एक पोजीशन में होल्ड रखने का कार्य करता है।
  • Apron (एप्रोन) -एप्रोन फीड mechanism का हाउस होता है। एप्रोन व्हील को हाथ से भी Rotate किया जा सकता है, कैरिज के longitudinal मोशन के लिए।
  • Lead screw (लीड स्क्रू) -लीड स्क्रू को पॉवर स्क्रू भी कहा जाता है और यह Rotational मोशन को Linear मोशन में बदलता है। लीड स्क्रू को लेथ मशीन टूल में Thread cutting operation के लिए भी उपयोग किया जाता है।
  • Feed rod (फीड रॉड) -फीड रॉड , कैरिज को मूव करने का काम करती है जैसे फीड रॉड कैरिज को बाएं ओर से दाएं ओर मूव कराती है और साथ ही साथ दाएं से बाएं तरह भी मूव कराती है।
  • Chuck (चक) -चक , work piece को सुरक्षित रूप से होल्ड करनें का काम करता है।
  • आमतौर पर चक दो प्रकार के होते है जैसे –
  1. पहला है, 3 – jaw self – centering चक।
  2. दूसरा है, 4 – jaw independent चक।
  • Main spindle (मैन स्पिंडल) -स्पिंडल एक hollow cylindrical शाफ़्ट के रूप में होती है जिसमें से long jobs को भी पास किया जा सकता है। यह इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे जो cutting टूल की thrust होती है वो स्पिंडल को deflect नहीं होने देती।
  • Leg (लेग) -लेग का बहुत महत्वपूर्ण काम होता है लेथ मशीन में। यह लेथ मशीन का पूरा भार अपने ऊपर कैरी करता है और फिर इस भार को ground तक पहुंचाने का काम करता है लेग को फ्लोर के साथ secure किया जाता है बोल्ट की मदद से।

लेथ मशीन के उपयोग –

लेथ मशीन कई operations को करने के लिए उपयोग कि जाती है। आमतौर पर लेथ मशीन से secondary operations किये जाते है। यह सभी operations जो लेथ मशीन पर किये जाते हैं , इस प्रकार है जैसे –

  • फेसिंग
  • टर्निंग
  • काउंटर टर्निंग
  • फॉर्म टर्निंग
  • टेपर टर्निंग
  • चाफरिंग
  • कट ऑफ पार्टिंग
  • बोरिंग
  • थ्रेडिंग
  • ड्रिलिंग
  • नर्लिंग (Knurling) , आदि operations किये जाते हैं।
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

Filed Under: Mechanical Engineering, मैकेनिकल इंजीनियरिंग | Mechanical engineering, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस Tagged With: मैकेनिकल इंजीनियरिंग नोट्स हिंदी में

मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस

  • लेथ मशीन क्या है ? वोर्किंग और भाग | उपयोग
  • Casting में Allowances क्या है ? इसके 5 प्रकार
  • पैटर्न क्या है ? इसके प्रकार Pattern in hindi:मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस
  • Casting Process in Hindi | मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस
  • Forging क्या है ? Hot और Cold । Open-Close die फोर्जिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग नोट्स

  • वेल्डिंग क्या होती है ? वेल्डिंग के प्रोसेस के क्लासिफिकेशन तथा इसके डिफेक्ट बताइये
  • 4 स्ट्रोक पेट्रोल इंजन क्या है ?
  • Manometers क्या है ? वर्किंग | प्रकार | उपयोग
  • Steady flow और unsteady flow क्या है
  • Hydraulic torque converter क्या है। इसके प्रकार। वर्किंग प्रिंसिपल।
  • Hydraulic press क्या है। सिद्धांत । मुख्य भाग। Working। उपयोग
  • 2 स्ट्रोक इंजन क्या है ? भाग | वोर्किंग
  • लेथ मशीन क्या है ? वोर्किंग और भाग | उपयोग
  • Fluid Mechanics Numerical Solution
  • Thermal Engineering And Gas Dynamics Notes Numerical Solution

Reader Interactions

Comments

  1. himanshu thakur says

    नवम्बर 30, 2020 at 10:23 अपराह्न

    sir sari pdf kese milegi

    प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

नयी और अपडेट

  • मैग्नेटिक रिलक्टेंस क्या होती है ? इसकी इकाई एव इसका उपयोग बताइये
  • रेफ्रिजरेंट क्या है ? इसके प्रकार | प्रॉपर्टी
  • द्रव्य तरंगे क्या है ? इसकी तरंगदेर्ध्य का सूत्र | विशेषताएँ
  • गैल्वनीकरण क्या है ? एवं इसकी विधि । नुकसान
  • तापायनिक उत्सर्जन एवं विकिरण की द्वैती प्रकृति क्या है ?
  • विद्युत लेपन क्या होता है ? इसकी विधि | उपयोग

विषय चुने


भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

मैकेनिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक
कंपोनेंट्स

इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट्स

कंप्यूटर

जीव विज्ञान

Footer

Gmail पर varify जरूर करें

Subscribe कीजिये
  • Facebook
  • Flickr
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

2015–2021

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • इलेक्ट्रिकल
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स